परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 06 दिसम्बर 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Directions (1
– 5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा–
Q1. 120,
128, 152, 192, 248,320, ?
128, 152, 192, 248,320, ?
(a) 408
(b) 342
(c) 370
(d) 442
(e) 336
Q2. 1,
3, 11, 47, 239,1439, ?
3, 11, 47, 239,1439, ?
(a) 9837
(b) 7650
(c) 10079
(d) 11650
(e) 12630
Q3. 64,
68, 77, 102, 151, 272, ?
68, 77, 102, 151, 272, ?
(a) 421
(b) 441
(c) 524
(d) 484
(e) 553
Q4. 255,
325, 399, 485, 575,677, ?
325, 399, 485, 575,677, ?
(a) 923
(b) 899
(c) 793
(d) 783
(e) 974
Q5. 12,
6, 6, 9, 18, 45, 135, 472.5, ?
6, 6, 9, 18, 45, 135, 472.5, ?
(a) 1375
(b) 1525
(c) 1690
(d) 1890
(e) 1450
Q6. एक नाव धारा के प्रतिकूल एक निश्चित दूरी को तय करने में 14 घंटे का समय लेती है, जबकि धारा के अनुकूल समान दूरी को तय करने में यह 8 घंटे का समय लेती है। शांत जल में नाव की गति का धारा की गति से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a)11:9
(b)11:3
(c)17:11
(d)13:7
(e)15:7
Q7. एक नाव धारा के अनुकूल 950 किमी की दूरी 19 घंटों में तय करती है जबकि धारा के प्रतिकूल समान दूरी को तय करने में यह 25 घंटे का समय लेती है। शांत जल में नाव की गति (किमी प्रति घंटे में) कितनी है?
(a)44
(b)35
(c)37
(d)48
(e)40
Q8. साधारण ब्याज पर, एक राशि 16 वर्षों में 3 गुना हो जाती है। वह समय ज्ञात कीजिए, जिसमें समान ब्याज दर पर राशि 6 गुना प्राप्त होगी।
(a)36 years
(b) 44 years
(c) 38 years
(d) 40 years
(e) 35 years
Q9. एक 12000 रूपए की राशि पर वर्षों के लिए 10% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए लेकिन ब्याज की गणना छमाही आधारित है।
(a)Rs 91
(b)Rs 91.5
(c)Rs 93.5
(d)Rs 95.5
(e)Rs 96
Q10. मि. रवि ने 2500 रूपए की राशि को दो विभिन्न योजनाओं A और B में साधारण ब्याज पर क्रमशः 14% प्रति वर्ष और 13% प्रति वर्ष के लिए निवेश करते हैं। यदि तीन वर्षों में अर्जित साधारण ब्याज की कुल राशि 1011 रुपये है, तो योजना B में निवेश की गई राशि कितनी थी?
(a)Rs 1550
(b) Rs 1200
(c) Rs 1700
(d) Rs 1500
(e) Rs 1300
Directions (11-15): इन प्रत्येक प्रश्नों में, दो समीकरण (I) और (II) दी गई हैं। दोनों समीकरणों को हल करें और उत्तर दीजिए-
Q11.
I. x2 – 36 = 0
II. y2 +13y +42 = 0
(a) if x>y
(b) if x≥y
(c) if x<y
(d) if x ≤y
(e) if x = y or no relation can be established between
Q12.
I. 6x2 +19 x +15 = 0
II.
2y2 +11y + 15 = 0
2y2 +11y + 15 = 0
(a) if x>y
(b) if x≥y
(c) if x<y
(d) if x ≤y
(e)यदि x = y या x और y के मध्य कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q13.
I. 6x2 – x -12 = 0
II.
20y2 + 9y -18 = 0
20y2 + 9y -18 = 0
(a) if x>y
(b) if x≥y
(c) if x<y
(d) if x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q14.
(a) if x>y
(b) if x≥y
(c) if x<y
(d) if x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q15.
(a) if x>y
(b) if x≥y
(c) if x<y
(d) if x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solutions:
इन्हें भी पढ़े:
- संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़
- IBPS Clerk 2019: वेतन, जॉब प्रोफाइल और ग्रोथ
- Mission IBPS Clerk 2019 : 30 दिनों का स्टडी प्लान