नाम – रोहित कुमार
खंडेलवाल
खंडेलवाल
Alias – AAR_KAY
दिस्कुस– भडका आशिक.
चयनित – आरआरबी ओए (बीआरकेजीबी), पीएनबी क्लर्क-VI, सिंडिकेट मणिपाल (इंटरव्यू पेंडिंग)
मैंने वर्ष 2014 में बैंकिंग
की तैयारी करना शुरू किया. मेरे जीवन का सबसे पहली बैंकिंग परीक्षा एसबीआई-क्लर्क थी. इस परीक्षा में मैं
पास हुआ लेकिन इसके लिखित और इंटरव्यू में कट-ऑफ मार्क्स से मेरा 2 अंक कम था. इस
पहले एग्जाम से मुझे लगा कि बैंकिंग की परीक्षा को क्लियर किया जा सकता हैं. कुछ
लोगों से इतना सुना था कि बैंकिंग की तैयारी के लिए बैंकर्सअड्डा का एक कैप्सूल
होता है जो इन परीक्षाओं को क्लियर करने में बहुत मददगार होता हैं. इसलिए मैंने भी
इसके कैप्सूल को पढ़ना शुरू कर दिया. इसे पढ़ने से मुझे महसूस हुआ कि मेरी तैयारी उस
स्तर की नही हैं जो होनी चाहिए. मैं वर्ष 2014 में आईबीपीएस की चार परीक्षाओं में बैठा
लेकिन इन सभी परीक्षाओं में असफल हुआ. फिर वर्ष 2015 मैंने बैंकर्स-अड्डा के क्विज़ सेक्शन को पढ़ना शुरू
किया तथा डिस्कस से भी जुड़ गया.
की तैयारी करना शुरू किया. मेरे जीवन का सबसे पहली बैंकिंग परीक्षा एसबीआई-क्लर्क थी. इस परीक्षा में मैं
पास हुआ लेकिन इसके लिखित और इंटरव्यू में कट-ऑफ मार्क्स से मेरा 2 अंक कम था. इस
पहले एग्जाम से मुझे लगा कि बैंकिंग की परीक्षा को क्लियर किया जा सकता हैं. कुछ
लोगों से इतना सुना था कि बैंकिंग की तैयारी के लिए बैंकर्सअड्डा का एक कैप्सूल
होता है जो इन परीक्षाओं को क्लियर करने में बहुत मददगार होता हैं. इसलिए मैंने भी
इसके कैप्सूल को पढ़ना शुरू कर दिया. इसे पढ़ने से मुझे महसूस हुआ कि मेरी तैयारी उस
स्तर की नही हैं जो होनी चाहिए. मैं वर्ष 2014 में आईबीपीएस की चार परीक्षाओं में बैठा
लेकिन इन सभी परीक्षाओं में असफल हुआ. फिर वर्ष 2015 मैंने बैंकर्स-अड्डा के क्विज़ सेक्शन को पढ़ना शुरू
किया तथा डिस्कस से भी जुड़ गया.
बैंकर्स-अड्डा
के GA सेक्शन के 20-20 क्विज़ ने मेरी बहुत मदद की. एसबीआई परीक्षा
का तो प्री भी क्लियर नहीं हो सका लेकिन आईबीपीएस और आरआरबी-पीओ का इंटरव्यू
दिया. इनके इंटरव्यू में कुछ मार्क्स कम रहे जिससे मेरा चयन नहीं हुआ. इस वर्ष के
अंत में सरकार की तरफ से क्लर्क की परीक्षाओं में इंटरव्यू नहीं लेने का निर्णय
आया. एक अप्रैल को लगातार तीन परीक्षाओं एलआईसी-एएओ, आईबीपीएस-पीओ, आईबीपीएस-क्लर्क
का रिजल्ट आया और मैं इन तीनों परीक्षाओं में असफल हुआ. आईबीपीएस-पीओ में मात्र
1.8 अंकों से असफल हुआ और आईबीपीएस-क्लर्क में मात्र 1.75 अंकों से असफल हुआ. इसके
बाद मेरी बैंकिंग की तैयारी करने की हिम्मत नहीं हो रही थी लेकिन आप तो जानते हैं
न कि जीवन किसी के लिए नहीं रुकता. चार दिनों के शोक मानाने के बाद फिर से मैंने तैयारी
करना शुरू कर दिया.
के GA सेक्शन के 20-20 क्विज़ ने मेरी बहुत मदद की. एसबीआई परीक्षा
का तो प्री भी क्लियर नहीं हो सका लेकिन आईबीपीएस और आरआरबी-पीओ का इंटरव्यू
दिया. इनके इंटरव्यू में कुछ मार्क्स कम रहे जिससे मेरा चयन नहीं हुआ. इस वर्ष के
अंत में सरकार की तरफ से क्लर्क की परीक्षाओं में इंटरव्यू नहीं लेने का निर्णय
आया. एक अप्रैल को लगातार तीन परीक्षाओं एलआईसी-एएओ, आईबीपीएस-पीओ, आईबीपीएस-क्लर्क
का रिजल्ट आया और मैं इन तीनों परीक्षाओं में असफल हुआ. आईबीपीएस-पीओ में मात्र
1.8 अंकों से असफल हुआ और आईबीपीएस-क्लर्क में मात्र 1.75 अंकों से असफल हुआ. इसके
बाद मेरी बैंकिंग की तैयारी करने की हिम्मत नहीं हो रही थी लेकिन आप तो जानते हैं
न कि जीवन किसी के लिए नहीं रुकता. चार दिनों के शोक मानाने के बाद फिर से मैंने तैयारी
करना शुरू कर दिया.
“कभी छोड़े नहीं,
हमेशा परिश्रम में
लगें रहें,
लगें रहें,
आप हमेशा अपनी
सोच से ज्यादा नजदीक होंगें”
सोच से ज्यादा नजदीक होंगें”
इस बार जो
पिछले वर्ष नहीं किया वो सब किया, मेरा मतलब जो पिछले वर्ष में नहीं पढ़ा था उसे भी
पढ़ना शुरू कर दिया. इस बार बैंकर्स-अड्डा के Daily GA update, quizzes, vocab videos,
Sunday challenge Test आदि सबका अभ्यास करना शुरू कर दिया. इसके आलावा
बैंकर्स-अड्डा की टेस्ट सीरीज भी ज्वाइन की. एक बार मैं एसबीआई-पीओ और आरबीआई-ग्रेड-बी
की परीक्षा के सेक्शनल कट-ऑफ की वजह से फेल हुआ.
पिछले वर्ष नहीं किया वो सब किया, मेरा मतलब जो पिछले वर्ष में नहीं पढ़ा था उसे भी
पढ़ना शुरू कर दिया. इस बार बैंकर्स-अड्डा के Daily GA update, quizzes, vocab videos,
Sunday challenge Test आदि सबका अभ्यास करना शुरू कर दिया. इसके आलावा
बैंकर्स-अड्डा की टेस्ट सीरीज भी ज्वाइन की. एक बार मैं एसबीआई-पीओ और आरबीआई-ग्रेड-बी
की परीक्षा के सेक्शनल कट-ऑफ की वजह से फेल हुआ.
बीओबी-मणिपाल
के परीक्षा में पास तो हुआ लेकिन इंटरव्यू में कम मार्क्स आए.
के परीक्षा में पास तो हुआ लेकिन इंटरव्यू में कम मार्क्स आए.
आईबीपीएस-पीओ-मेन्स
के इंग्लिश में 0.25 अंको से असफल रहा.
के इंग्लिश में 0.25 अंको से असफल रहा.
बीओबी-मणिपाल
और आईबीपीएस-पीओ के मेन्स जो लगातार दो दिन था इसमें भी फेल हुआ. बीओएम, आरआरबी-पीओ,
आईपीपीबी-प्री, आरबीआई-असिस्टेंट-प्री, इंडियन बैंक-पीओ-प्री तक मैं फेल होता रहा.
और आईबीपीएस-पीओ के मेन्स जो लगातार दो दिन था इसमें भी फेल हुआ. बीओएम, आरआरबी-पीओ,
आईपीपीबी-प्री, आरबीआई-असिस्टेंट-प्री, इंडियन बैंक-पीओ-प्री तक मैं फेल होता रहा.
इसके बाद मेरे दिन
बदले, जी हाँ मेरी मेहनत बेकार नहीं गई. आरआरबी-ओए की परीक्षा में चयनित हुआ. इस
परीक्षा में चयनित होने से मुझसे ज्यादा मेरे माता-पिता खुश हुए. इसके बाद 1 अप्रैल
को पीएनबी में क्लर्क के पद पर भी चयनित हुआ. पीएनबी बैंक मेरा ड्रीम बैंक था. इस
सफर में ईश्वर, माता-पिता, मेरे मामा जी और मेरे दोस्तों का बहुत सहयोग मिला. बैंकर्स-अड्डा
के सारे quiz, videos, sunday challenge, capsule, adda247 app के बिना मंजिल
पाना असंभव था इसके साथ ही गुनीत मैडम और प्रशांत सर को भी बहुत-बहुत धन्यवाद
क्योंकि इन दोनों ने मेरी बहुत मदद की. डिस्कस दोस्तों में रोशन भाई, जॉन विक,
काशवी, श्रीवास्तव, मुंशी प्रेमचंद, सरदार खान, शक्तिमान, बजरंगी भाईजान और भी
बहुत से नाम हैं इन सभी को भी धन्यवाद. इसके आलावा बैंकर्स अड्डा, अड्डा247को भी धन्यवाद जिसके
कारण भारत में बहुत सारे युवा आज बैंकर हैं.
बदले, जी हाँ मेरी मेहनत बेकार नहीं गई. आरआरबी-ओए की परीक्षा में चयनित हुआ. इस
परीक्षा में चयनित होने से मुझसे ज्यादा मेरे माता-पिता खुश हुए. इसके बाद 1 अप्रैल
को पीएनबी में क्लर्क के पद पर भी चयनित हुआ. पीएनबी बैंक मेरा ड्रीम बैंक था. इस
सफर में ईश्वर, माता-पिता, मेरे मामा जी और मेरे दोस्तों का बहुत सहयोग मिला. बैंकर्स-अड्डा
के सारे quiz, videos, sunday challenge, capsule, adda247 app के बिना मंजिल
पाना असंभव था इसके साथ ही गुनीत मैडम और प्रशांत सर को भी बहुत-बहुत धन्यवाद
क्योंकि इन दोनों ने मेरी बहुत मदद की. डिस्कस दोस्तों में रोशन भाई, जॉन विक,
काशवी, श्रीवास्तव, मुंशी प्रेमचंद, सरदार खान, शक्तिमान, बजरंगी भाईजान और भी
बहुत से नाम हैं इन सभी को भी धन्यवाद. इसके आलावा बैंकर्स अड्डा, अड्डा247को भी धन्यवाद जिसके
कारण भारत में बहुत सारे युवा आज बैंकर हैं.
रोहित कुमार खंडेलवाल
आपके शानदार कैरियर के लिए शुभकामनाएं !!
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com