मेरा नाम प्रियंका मेश्राम है.
मैं महाराष्ट्र राज्य के जिला भंडारा से हूँ .
मै नियमित बैंकर्सअड्डा का अध्ययन करती हूँ.
मैं महाराष्ट्र राज्य के जिला भंडारा से हूँ .
मै नियमित बैंकर्सअड्डा का अध्ययन करती हूँ.
मैंने अपना स्नातक वर्ष 2013 में इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन स्ट्रीम से पूरी की. फिर मैंने आगे की पढ़ाई के लिए एम-टेक में नामांकन कराया. लेकिन एम-टेक के दूसरे साल में ही मैंने सरकारी जॉब की तैयारी करने की सोची. फिर मैंने अगस्त 2015 में अपनी बैंकिंग की तैयारी शुरू कर दी. बैंकिंग के तैयारी के दौरान ही मैंने अपनी एम-टेक की पढ़ाई भी पूर्ण की. बैंकिंग की परीक्षाओं में मैंने अपना पहला फॉर्म आरआरबी असिस्टेंट का भरा. इस परीक्षा के लिए मैंने अपने अनुसार बहुत अच्छी तैयारी की थी फिर भी इस परीक्षा में असफल रही.
2015 में मेरे द्वारा दिए गए परीक्षाएं:-
आरआरबी असिस्टेंट – 0.75 अंकों से असफल
आईबीपीएस-पीओ – मेन्स में 0.25 अंकों से असफल
आईबीपीएस-क्लर्क – मेन्स में असफल
आईबीपीएस-एसओं – मात्र एक अंक से असफल
फिर मैंने खुद का विश्लेषण किया और महसूस किया कि निरंतर अभ्यास की कमी हो रही है इसलिए मेरे कठिन परिश्रम के बाद भी मैं असफल हो रही हूँ. इस कमी को दूर करने के लिए मुझे लगातार अभ्यास की जरूरत है. इसके बाद मैंने लगातार अभ्यास करना शुरू कर दिया, जितना मेरे से हो सकता था उतना प्रतिदिन अभ्यास करती थी.
2016 में मेरे द्वारा दी गई परीक्षाएं:-
एसबीआई-पीओ – मेन्स में फेल
एसबीआई-क्लर्क – मेन्स में फेल
आईबीपीएस-पीओ – पास और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में चयनित
आईबीपीएस-क्लर्क – पास और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में चयनित
आरआरबी एनटीपीसी – परिणाम की प्रतीक्षा
आईपीपीबी – परिणाम की प्रतीक्षा
दोस्तों, ये है मेरी छोटी सी कहानी……….मैं आपसे बस इतना ही कहूंगी कि कठिन से कठिन परिश्रम कीजिये, जब मैं कर सकती हूँ तो फिर आप लोग क्यों नहीं………….