प्रिय दोस्तों,
भारत सरकार द्वारा 500 और 1000 रु के विमुद्रीकरण यानि चलन से इन मुद्रा नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद, सभी के मन में अनेक प्रश्न उठ रहे हैं कि वो कैसे इन नोटों को बदलेंगे या अब कैसे लेन-देन करेंगे ?क्या प्रक्रिया होगी ? उन्हें कहा जाना चाहिए ?
यहाँ इस FAQ में, हम भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे.
आज और कल यानि 09 नवंबर एवं 10 नवंबर 2016 को सभी एटीएम बंद रहेंगे और आम आदमी के लिए बैंकों में कामकाज 10 नवंबर से शुरू होगा. आप अपने पुराने मुद्रा नोटों को बैंकों की विभिन्न शाखाओं और डाकघरों से कल से बदल सकते हैं, हालाँकि शुरुआत में एटीएम से धनराशि निकालने की एक सीमा रहेगी.
आपमें से अनेक इस बात से हैरान परेशान होंगे कि अब इस हालात में क्या किया जाए, लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि यहाँ आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें; हम आपको 500 रु और 1000 रु के मुद्रा नोटों को बदलने और नए नोट निकालने के संबंध में एक FAQ उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें आपके विभिन्न प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध है.