Latest Hindi Banking jobs   »   “बैंकर्सअड्डा”- संघर्षशील छात्रों के लिए जीवनदायनी...

“बैंकर्सअड्डा”- संघर्षशील छात्रों के लिए जीवनदायनी “ : मनिंदर सिंह (पीएनबी क्लर्क) – 50

Bankers Adda Success Story
नाम –मनिंदर सिंह 
योग्यता – बी.ए. (2008 में पास)
विशेषता – एक मौन पाठक जो 3 साल में कभी ऑनलाइन नहीं आया
चयनित – पंजाब नेशनल बैंक –क्लर्क, 36.22/100 (हिमाचल प्रदेश)

वर्ग – ओबीसी
बैंकर्सअड्डा और Adda247 तथा मेरे माता-पिता और मेरी पत्नी को बहुत-बहुत धन्यवाद


हेलो दोस्तों …….. !
मैं अपने जीवन में विद्यालयों और कॉलेज की उच्च परीक्षाओं में सामान्य अंको से उत्तीर्ण होने वाला सामान्य विद्यार्थी रहा हूं. वर्ष 2009 में स्नातक करने के बाद, मैंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी प्राप्त की. चूकिं इसमें अच्छे भत्ते मिल रहे थे तो मैंने इसमें जॉब करना शुरू कर दिया. इस जॉब को पा कर मैं खुश था क्योंकि इसका लोकेशन चंडीगढ़ में था और मैं इस जगह को बहुत पसंद करता हूं. पांच वर्ष इस कंपनी में काम करने के बाद वर्ष 2014 में इस मल्टीनेशनल कंपनी ने अपनी ऑफिस बंद कर दी और हमें जीवित रहने के लिए कोई भी विकल्प नहीं दिया. वह समय मेरे लिए बहुत ही कठिन समय था क्योंकि मैं एक शादी-शुदा व्यक्ति था.

फिर मैंने HDFC बैंक में एक सेल्स-रेप्रेजेंटेटीव के रूप में काम करना शुरू किया जो एक CASA अकाउंट को घर-घर जाकर बेचने की नौकरी थी लेकिन मैंने चार दिनों के अन्दर ही ये नौकरी छोड़ दी. मुझे महसूस हुआ कि प्राइवेट सेक्टर जीवन के लिए सुरक्षित नहीं है और इस तरह की नौकरी के साथ ज़िन्दगी नहीं बिताई जा सकती. फिर मैंने एक प्राइवेट संस्था से बैंकिंग की तैयारी के लिए कोचिंग लेना शुरू कर दिया. मैं बैंकर्स अड्डा के बारे में जानता था जो छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक और जीवनदायिनी संस्था है. मैं अपने अध्ययन और तैयारी में इसकी सहायता लेने लगा. मैंने अपनी तैयारी में बैंकर्सअड्डा से GK और कंप्यूटर और इसके Daily Quizzes को पढ़ना और अभ्यास करना शामिल किया. बैंकर्सअड्डा के तेज-तर्रार बच्चे जो इस साईट पर अपनी जानकारी और ट्रिक शेयर करते थे, उनसे मुझे काफी मदद मिली. मैंने जून 2014 में अपनी तैयारी शुरू की और अनेक असफलताओं का स्वाद भी चखा लेकिन मैंने कभी अपने बैंकिंग की तैयारी को छोड़ा नहीं. मेरी परीक्षाओं की सूची जिसमे मैं असफल होते-होते सफल हुआ वो इस प्रकार है …………

आरआरबी 2014-15 –  इस परीक्षा में कंप्यूटर में असफल हुआ
आईबीपीएस-पीओ 2014-15 – इस परीक्षा में मात्र 2 अंको से असफल हुआ
आईबीपीएस-क्लर्क 2014 – इसमें तो पास कर लिया लेकिन इसकी मेरिट सूची में नही आ सका
एसबीआई-क्लर्क 2015 – इसमें असफल हुआ
एसबीआई-पीओ 2015 – इसमें भी असफल हुआ
एसबीआई-एसोसिएट-पीओ 2015 – इसमें भी असफल हुआ
आईबीपीएस आरआरबी 2015-16 – इसमें भी असफल हुआ
आईबीपीएस -पीओ 2015-16 –इसके प्री में पास हुआ लेकिन मुख्य परीक्षा में असफल  हुआ
आईबीपीएस-क्लर्क 2015-16 – इसके प्री में पास हुआ लेकिन मुख्य परीक्षा में  0.25 अंक से असफल  हुआ
एसबीआई-क्लर्क 2016 – इसके प्री में पास हुआ लेकिन मुख्य परीक्षा में असफल  हुआ
आईबीपीएस -पीओ 2016-17 – इसके प्री में असफल  हुआ
आईबीपीएस-क्लर्क 2016-17 –  इस परीक्षा में पास हुआ और पंजाब नेशनल बैंक में चयनित हुआ
दोस्तों मैं बहुत बार असफल हुआ लेकिन अपनी तैयारी हमेशा जारी रखी …….
विश्व प्रसिद्ध और मेरे पसंदीदा खिलाड़ी —“सचिन तेंदुलकर” के शब्द हैं “कभी भी आप अपने सपने का पीछा करना न छोड़े क्योंकि सपने सत्य जरूर होते है”.

सफलता का मूल मंत्र केवल अभ्यास, अभ्यास और ही है. चूँकि मेरा स्ट्रीम आर्ट्स था और लगभग 5 वर्षो से पढ़ाई के संम्पर्क में नही होनें के कारण मै कम से कम 16 से 18 घंटे अध्ययन करता था. मैं कभी भी नए प्रतिस्पर्धी पैटर्न के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करता था. मैंने स्वयं का विकास करने में अपने आप को लगा दिया और अंततः परिणाम मेरे ही झोली में आया.

अंत में मैं आप सभी से यही कहना चाहूँगा कि आप आत्मविश्वासी बनें, प्रयास करें और प्रयास ही सफलता दिला सकती है.
धन्यवाद !


मनिंदर सिंह


Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

"बैंकर्सअड्डा"- संघर्षशील छात्रों के लिए जीवनदायनी " : मनिंदर सिंह (पीएनबी क्लर्क) – 50 | Latest Hindi Banking jobs_5.1"बैंकर्सअड्डा"- संघर्षशील छात्रों के लिए जीवनदायनी " : मनिंदर सिंह (पीएनबी क्लर्क) – 50 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

"बैंकर्सअड्डा"- संघर्षशील छात्रों के लिए जीवनदायनी " : मनिंदर सिंह (पीएनबी क्लर्क) – 50 | Latest Hindi Banking jobs_7.1