Latest Hindi Banking jobs   »   24th November 2020 Daily GK Update:...

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 24 नवंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे G-20 Summit, UMANG App, International Cherry Blossom Festival, SIMBEX-20, APEC Summit आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं ! 

राष्ट्रीय समाचार

1. भारत 2023 में करेगा G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • भारत 2023 में होने वाले G20 ग्रुप के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। 
  • भारत 2022 में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला था, लेकिन भारत और इंडोनेशिया ने G20 के अपने मेजबानी वर्ष में अदला-बदली की है क्योंकि इंडोनेशिया को 2023 में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों (आसियान) की अध्यक्षता भी करनी है, जिसके चलते ये बदलाव किया गया हैं। 
  • इसके बाद, अब G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी 2021 में इटली, 2022 में इंडोनेशिया, 2023 में भारत और 2024 में ब्राजील करेगा।

2. रविशंकर प्रसाद ने लॉन्च किया UMANG ऐप का अंतर्राष्ट्रीय वर्जन 

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, नीदरलैंड, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए विदेश मंत्रालय के सहयोग से UMANG मोबाइल ऐप का अंतर्राष्ट्रीय संस्करण लॉन्च किया है।
  • इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने एक ई-बुक भी लॉन्च की जो UMANG पर उपलब्ध विभिन्न श्रेणियों की प्रमुख सेवाओं पर आधारित है। 
  • साथ ही, श्री प्रसाद ने साझेदार केंद्रीय तथा राज्य सरकारों के विभागों के लिए उमंग पर उपलब्ध सेवाओं के इस्तेमाल के आधार पर हाल ही में शुरू किए गए उमंग पुरस्कारों का भी शुभारंभ किया।

राज्य समाचार

3. कोरोना के चलते रद्द किया गया 5 वां इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्‍सव 

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • पाँचवे इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्‍सव को COVID-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। 
  • यह फेस्टिवल हर साल मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में आयोजित किया जाता है, हिमालयन चेरी ब्लॉसम के विशिष्ट शरद ऋतु के फूलों के लिए मनाया जाता है, सर्दी का मौसम शुरू होते गुलाबी रंग के चेरी ब्लॉसम के सुन्‍दर फूलों को पूरे मेघालय में देखा जा सकता है। 
  • हर साल फेस्टिवल के दौरान शिलांग फिटनेस कला, फैशन शो, रॉक कॉन्सर्ट सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मेघालय के मुख्यमंत्री: कॉनराड संगमा
  • मेघालय के राज्यपाल: सत्य पाल मलिक
  • मेघालय राजधानी: शिलांग

रक्षा समाचार

4. भारत-सिंगापुर समुद्री अभ्यास SIMBEX-20

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SIMBEX-20 के 27 वें संस्करण का आयोजन 23 से 25 नवंबर 2020 तक अंडमान सागर में किया जा रहा है। 
  • भारतीय नौसेना SIMBEX के 2020 संस्करण की मेजबानी कर रहा है। वर्ष 1994 से प्रतिवर्ष भारतीय नौसेना और रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी (RSN) के बीच SIMBEX अभ्यासों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। 
  • इस अभ्यास का उद्देश्य परस्पर अंतर-संचालन को बढ़ाना और एक-दूसरे के सर्वोत्तम प्रयासों को साझा करना है।
  • भारतीय की ओर से चेतक हेलीकाप्टर के साथ विध्वंसक राणा और स्वदेश निर्मित कोरवेट कामॉर्टा और करमुकपनडुब्बी सिंधुराज और P8I समुद्री खोजी विमान अभ्यास में भाग लेंगे। 
  • वहीँ अभ्यास में RSN की तरफ से अभिन्न S70B हेलीकॉप्टर के साथ ‘Formidable’ क्लास फ्रिगेट्स ‘Intrepid’ and ‘Steadfast’ और ‘Endurance’ श्रेणी के लैंडिंग शिप टैंक ‘Endeavour’ हिस्सा लेंगे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नौसेना प्रमुख: एडमिरल करमबीर सिंह.
 

बैठक एवं सम्मलेन

5. मलेशिया ने की वर्ष 2020 के APEC शिखर सम्मेलन की मेजबानी

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) 2020 इकोनॉमिक लीडर्स की बैठक मलेशियाई प्रधानमंत्री मुहीदीन यासिन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 
  • यह पहली मौका था जब सभी 21 APEC इकोनॉमिक लीडर्स COVID-19 महामारी के कारण वर्चुली बैठक में शामिल हुए थे। 
  • APEC 2020 समिट का समापन APEC Putrajaya Vision 2040 को अपनाने और 2020 कुआलालंपुर घोषणा के साथ हुआ। 
  • APEC समिट 2021 की मेजबानी न्यूजीलैंड करेगा। यह दूसरी मौका था जब मलेशिया ने APEC बैठक की मेजबानी की थी, इससे पहले मलेशिया ने 1998 में की मेजबानी की थी।
  • APEC मलेशिया 2020 का विषय था “Optimising Human Potential Towards a Resilient Future of Shared Prosperity: Pivot. Prioritise. Progress”.


बैंकिंग समाचार

6. RBI ने मंता अर्बन कोआपरेटिव बैंक पर लगाया छह महीने का प्रतिबंध 

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र के जालना जिले के मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर धन के भुगतान और ऋण संबंधी लेनदेन करने पर छह महीने का बैन लगाया है।
  • साथ ही रिज़र्व बैंक ने इस बैंक के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं, जो 17 नवंबर 2020 को बैंक बंद होने के बाद से छह महीने के लिए प्रभावी होंगे। 
  • इन निर्देशों के अनुसार, यह बैंक आरबीआई की अनुमति के बिना कोई कर्ज या उधार नहीं दे सकेगा और न ही पुराने कर्जों का नवीनीकरण तथा कोई निवेश कर सकेगा। 
  • बैंक पर नई जमा राशि स्वीकार करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। 
  • वह कोई भुगतान भी नहीं कर सकेगा और ना ही भुगतान करने का कोई समझौता कर सकेगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • RBI के गवर्नर: शक्तिकांता दास.
  • RBI के उप गवर्नर: बीपी कानूनगो, एमके जैन, एमडी पात्रा और राजेश्वर राव.
  • RBI का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

पुरस्कार एवं सम्मान

7. इसरो के अध्यक्ष के सिवान को दी गई डॉक्टर ऑफ साइंस ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने इसरो के अध्यक्ष के सिवान को डॉक्टर ऑफ साइंस मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। 
  • विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। 
  • राज्यपाल ने देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और देश में निभाई गई सामाजिक भूमिका को परिभाषित करने में इसरो की भूमिका की अत्यधिक प्रशंसा की।

खेल समाचार

8. डेनियल मेदवेदेव ने डोमिनिक थिएम को हराकर जीता एटीपी टूर 2020 खिताब

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव (रूस) ने डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया) को हराकर लंदन में आयोजित 2020 एटीपी टूर फाइनल्स जीत लिया है। 
  • यह उनके करियर का सबसे बड़ा खिताब है। 
  • 24 वर्षीय खिलाड़ी इस वर्ष विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहेंगे। 
  • वहीँ दूसरी ओर डबल फाइनल में डच-क्रोएशियाई जोड़ी वेस्ले कूलहोफ और निकोला मेक्टिक ने जुगेन मेलजर और एडोर्ड रोजर-वेसलिन को हराकर अपना पहला खिताब जीता।

महत्वपूर्ण दिन

9. राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2020

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • देश भर में 16 से 22 नवंबर, 2020 तक 59 वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह (National Pharmacy Week) मनाया गया। NPW 2020 का विषय “Pharmacists: Frontline Health Professionals” है।
  • इंडियन फ़ार्मास्यूटिकल एसोसिएशन (IPA) द्वारा हर साल नवंबर के तीसरे सप्ताह में NPW का आयोजन करती है। 
  • इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सभी हितधारकों को समाज में फार्मासिस्ट की उपस्थिति के बारे में जागरूक करना और पंजीकृत फार्मासिस्टों द्वारा दवाओं, उनके उपयोग, हैंडलिंग और वितरण के संबंध में निभाई गई भूमिका को चिन्हित है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष: टी वी नारायण
  • इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन (IPA) की स्थापना 1939 में हुई

10. AAI मना रहा विमानन सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2020

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) द्वारा 23 नवंबर से 27 नवंबर 2020 के दौरान विमानन सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2020 मनाया जा रहा है। 
  • पूरे भारत में एएआई द्वारा नियंत्रित सभी हवाई अड्डों और एएनएस स्थानों पर सप्ताह भर उत्सव मनाया जा रहा है। 
  • इस दौरान हवाई अड्डे के निदेशक स्थानीय हवाई अड्डे में परिचालन करने वाले विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आसपास के समुदाय के लोगों को उनकी भूमिका से अवगत कराने के लिए विमानन सुरक्षा में स्थानीय निवासियों की भूमिका पर स्कूल/कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय का लक्ष्य अपने वैश्विक विमानन सुरक्षा योजना (GASP-2020-22) में हितधारकों की बेहतर प्रबंधित सुरक्षा प्रणालियों के माध्यम से वर्ष 2030 तक जीरो फैटलिटी के दीर्घकालिक उद्देश्य को प्राप्त करना है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (आईसी): हरदीप सिंह पुरी
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय: नई दिल्ली
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की स्थापना: 1 अप्रैल 1995
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष: अरविंद सिंह


निधन

11. असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • कांग्रेस पार्टी से असम में तीन बार मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई का निधन। तरुण गोगोई ने 2001 से 2015 के बीच असम के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था। 
  • वे असम के सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले मुख्यमंत्री थे।
  • इसके अलावा, गोगोई ने 1991 और 1996 के दौरान प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की सरकार में केंद्रीय मंत्रिमंडल में खाद्य और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में भी काम किया था।

विविध समाचार

12. असम में किया गया पूर्वोत्तर के पहले गाय अस्पताल का उद्घाटन

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • गोपाष्टमी के अवसर पर असम के डिब्रूगढ़ में एक गौ शेल्टर में पूर्वोत्तर के पहले गाय अस्पताल का उद्घाटन किया गया। 
  • सुरभि आरोग्यशाला अस्पताल को श्री गोपाल गौशाला द्वारा 17 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। 
  • अस्पताल 30 किमी के दायरे में सेवाएं देगा। इस आश्रय घर में 368 गायें हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • असम के मुख्यमंत्री: सर्बानंद सोनोवाल; राज्यपाल:  प्रो. जगदीश मुखी
  • असम के लोक नृत्य: बिहू नृत्य, बगरुम्बा, भोरताल नृत्य, झुमुर नृत्य.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 16 नवम्बर से 22 नवम्बर 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स नवम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-1) : Download PDF in Hindi

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

24th November Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

24th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

All the Best BA’ians for SBI PO Prelims!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *