Current Affairs 2017 में आपका स्वागत है. क्यूंकि SBI PO Mains की परीक्षा निकट है, आपकी प्राथमिकता SBI PO Mains के लिए Current Affairs on a daily basis के हर पहलू को कवर करने की होनी चाहिए ताकि आप मैन्स परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचार पर आधारित हैं. तो आइए देखें कि आप कितने प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं.
Q1. कोचीन पोर्ट ट्रस्ट ने नौवहन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016-17 में ऑपरेटिंग अधिशेष में उच्चतम वृद्धि और प्रमुख बंदरगाहों के बीच कार्गो यातायात में तीसरे सबसे अधिक वृद्धि प्राप्त करने के लिए दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार प्राप्त किए. कोचीन पोर्ट ___________________ में स्थित है.
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) गोवा
Q2. निम्नलिखित में से किस बैंक ने एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों की बिक्री के लिए भारत के जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया?
(a) रत्नाकर बैंक लिमिटेड
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) यस बैंक
(d) कर्नाटक बैंक लिमिटेड
(e) एचडीएफसी बैंक
Q3. पुरुष इटालियन ओपन, 2017 का फाइनल जितने वाले खिलाड़ी का नाम बताइए.
(a) राफेल नडाल
(b) नोवाक जोकोविच
(c) सिकंदर ज़ेरेव
(d) रोजर फेडरर
(e) स्टेन स्मिथ
Q4. हाल ही में टाटा संस ने अपने समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में एक निवेश बैंकर, ____________ को नियुक्त किया.
(a) सौरभ अग्रवाल
(b) संदीप जजोडिया
(c) सुब्बाराव लक्ष्मी
(d) तपन महेश
(e) मैथ्यूस लासा
Q5. एचडीएफसी लाइफ ने हाल ही में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित एप्लिकेशन को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसका नाम ______________ है, जो कि निजी बीमाकर्ता को ग्राहक द्वारा भेजी गई ईमेल को स्वचालित रूप से पढ़, समझ, श्रेणीबद्ध, प्राथमिकता और जवाब दे सकता है.
(a) मधोक
(b) इंटेल-एचडीएफसी
(c) स्मोक
(d) स्पोक
(e) एचडीएफसी-टॉक
Q6. भारत के वन्यजीव और पर्यावरण कार्टूनिस्ट का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में प्रकृति के प्रति दृष्टिकोण बदलने के अपने प्रयासों के लिए ‘डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स’ पुरस्कार 2017 जीता है.
(a) संतोष मजूमदार
(b) प्रशांत हवाना
(c) दीपक मधोक
(d) नीना मुराई
(e) रोहन चक्रवर्ती
Q7. निम्नलिखित में से किस देश ने एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में उन्नत दूरमार और मिसाइल रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति के लिए भारत के साथ 630 मिलियन अमरीकी डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए.
(a) फ्रांस
(b) इजराइल
(c) ईरान
(d) रूस
(e) यू.एस.ए.
Q8. हाल ही में भारतीय व्यवसायी मैथुनी मैथ्यू का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह बॉलीवुड की किस फिल्म की मुख्य प्रेरणा थे?
(a) रुस्तम
(b) बेबी
(c) एयरलिफ्ट
(d) हॉलिडे
(e) गब्बर इस बेक
Q9. महिला इतालियन ओपन 2017 का फाइनल जीतने वाली खिलाड़ी का नाम बताइए.
(a) मारिया शारापोवा
(b) एलीना स्वीटोलिना
(c) एंजेलिक कर्बर
(d) केरोलाईन वोज़्निएकी
(e) स्वेतलाना कुज़नेतसोवा
Q10. एलआईसी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) एस.एस. जिंदल
(b) टी.एस. सहगल
(c) रमेश रंगास्वामी
(d) वी.के. शर्मा
(e) पी.के. पाठक
Q11. भारत की आर वैशाली ने एशियन कॉन्टिनेंटल ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप में नौ राउंड से आठ पॉइंट लेकर महिला का खिताब जीता. चैंपियनशिप का आयोजन ________ में किया गया था.
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) इंडोनेशिया
(e) श्रीलंका
Q12. अंतर्राष्ट्रीय स्टेनलेस स्टील फोरम (आईएसएसएफ) द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, 2016 में विश्व में दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक बनने के लिए जापान से आगे निकलने वाले देश का नाम बताएं.
(a) चीन
(b) इंडोनेशिया
(c) भारत
(d) फिलिपिनस
(e) ओमान
Q13. भारत के प्रधान मंत्री ने हाल ही में गुजरात के गांधीधाम में कांडला पोर्ट ट्रस्ट की कई परियोजनाओं का शुभारम्भ किया. कांडला पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) रवि एम. परमार
(b) आलोक सिंह
(c) शिशिर श्रीवास्तव
(d) बिमल कुमार झा
(e) महेश कपूर
Q14. अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस या विश्व जैव-विविधता दिवस को विश्व स्तर पर __________ को मनाया जाता है.
(a) 21 मई
(b) 22 मई
(c) 23 मई
(d) 24 मई
(e) 25 मई
Q15. अंतर्राष्ट्रीय स्टेनलेस स्टील फोरम (आईएसएसएफ) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार 2016 में विश्व का सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश कौन सा है?
(a) जापान
(b) ओमान
(c) इंडोनेशिया
(d) चीन
(e) भारत



IBPS PO 2025: प्रीलिम्स कट-ऑफ और स्कोर क...
IBPS PO एग्जाम का नया सिलेबस और परीक्षा ...
SBI PO कट ऑफ 2025 जारी, देखें एसबीआई पीओ...


