Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Exam Analysis 2022:...

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022: IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2022 (शिफ्ट-4, 20 अगस्त) – Check Exam Ask Questions, Difficulty-level & Good Attempts

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022: IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2022 (शिफ्ट-4, 20 अगस्त) – Check Exam Ask Questions, Difficulty-level & Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS RRB PO Exam Analysis 2022 Shift 4: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2022 परीक्षा की चौथी पाली (4th shift of the IBPS RRB PO 2022 exam) आयोजित कर ली है. हमारी टीम ने शिफ्ट के पूरा होने के बाद, परीक्षा देकर निकलने वाले उम्मीदवारों से आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण (IBPS RRB PO exam analysis) कलेक्ट कर लिया है, जिसमें IBPS RRB PO प्रीलिम्स में पूछे गए प्रश्नों की संख्या, परीक्षा के कठिनाई स्तर और गुड अटेम्प्ट्स की संख्या को कवर किया है. यह विश्लेषण हमारी टीम द्वारा परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों से प्राप्त समीक्षाओं और फीडबैक के आधार पर किया गया है. उम्मीदवारों के अनुसार, आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा 2022 की चौथी पाली Easy स्तर की थी. आइए अब विस्तृत आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण 2022 (IBPS RRB PO Exam analysis 2022) को देखते हैं.

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022 Shift 4

आईबीपीएस आरआरबी पीओ (IBPS RRB PO) प्रीलिम्स की चौथी शिफ्टअब समाप्त हो गई है और अब समय आ गया परीक्षा की समीक्षा का. उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार, चौथी पाली में आयोजित परीक्षा का स्तर Easy था और ऐसा उन छात्रों द्वारा भी बताया गया है जो आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा में चौथी पाली में भी उपस्थित हुए हैं. इस शिफ्ट में, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया.

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022 Shift 4: Difficulty Level

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का समग्र स्तर (Overall Level) Easy स्तर का रहा.  IBPS RRB PO प्रीलिम्स की 4 शिफ्ट अब खत्म हो गई है. अब वे सभी उम्मीदवार जो IBPS RRB PO प्रीलिम्स या किसी अन्य आगामी बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, उन्हें कठिनाई स्तर, परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आईडिया लेने के लिए विस्तृत परीक्षा विश्लेषण को चेक कर लेना चाहिए, ताकि वे अपनी तैयारी को बेहतर बना सकें. नीचे दी गई टेबल में हम 20 अगस्त 2022 को आयोजित आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स शिफ्ट -4 के कठिनाई स्तर को देखेंगे. 

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022 Shift 1: Difficulty Level

Sections

Number of questions

Difficulty Level

Reasoning Ability

40

Easy

Quantitative Aptitude

40

Easy

Overall

80

Easy

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022: Good Attempts

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स 2022 के गुड अटेम्प्ट्स, परीक्षा के कठिनाई स्तर पर निर्भर करते हैं, क्योंकि आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स की चौथी पाली का कठिनाई स्तर आसान था, प्रत्येक शिफ्ट का कठिनाई स्तर अलग-अलग रहता है, इसलिए इसमें, उम्मीदवारों के अंक सामान्य हो जाएंगे. यदि आपकी शिफ्ट कठिन थी, तो उम्मीदवार चिंता न करें, एक सामान्यीकरण प्रक्रिया होगी. गुड अटेम्प्ट्स प्रश्नों की संख्या, परीक्षा के कठिनाई स्तर, रिक्तियों की संख्या आदि पर भी निर्भर करते हैं. उम्मीदवार दिए गए तालिका में विस्तृत सेक्शन-वार गुड अटेम्प्ट्स को देख सकते हैं.

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022 Shift 1: Good Attempts

Section

Good Attempts

Reasoning Ability

34-36

Quantitative Aptitude

35-38

Total

69-74


IBPS RRB PO Exam Analysis 2022 20th August – Shift 1

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022 20th August – Shift 2

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022 20th August – Shift 3

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022: Section Wise

IBPS RRB PO परीक्षा सेक्शन-वाइज विश्लेषण नीचे दिया गया है. यहां उम्मीदवार प्रत्येक सेक्शन में पूछे गए सभी विषयों को चेक कर सकते हैं. हमने प्रत्येक सेक्शन से परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार और प्रश्नों की संख्या प्रदान की है जो उम्मीदवारों को आगामी पाली (अगले दिन) में उनकी परीक्षा में मदद करेंगे।

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022: Quantitative Aptitude

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में 40 प्रश्न थे और सेक्शन का समग्र कठिनाई स्तर Easy था. उम्मीदवारों से प्राप्त समीक्षा के अनुसार, हमने आज की आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर चर्चा की है.

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022: Quantitative Aptitude

Name Of The Topic

Number Of Questions

Wrong Number Series

5

Quadratic Equation

5

Arithmetic Problems

14

Approximation

6

Tabular DI

5

Pie Chart DI

5

Total

40

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022: Reasoning Ability

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स चौथे शिफ्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन Easy यानी आसान स्तर का था। रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में प्रश्न पज़ल, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन आदि से थे। रीजनिंग सेक्शन का कुल गुड अटेम्प्ट्स 34-36 हैं.

IBPS RRB PO Exam Analysis 2022: Reasoning Ability

Name Of The Topic

Number Of Questions

Month Plus Country Puzzle

5

Syllogism

4

Inequality

4

Order Puzzle- 6 persons

3

Chinese Coding

5

Direction sense

4

4 Floor Plus 2 Flat Puzzle

5

8 Persons Linear row puzzle

5

Misc

5

Total

40

IBPS RRB PO Prelims Exam Pattern 2022

उम्मीदवार दिए गए टेबल में आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2022 को देख सकते हैं.

Name Of The Section

Number Of Questions

Marks

Time Duration

Reasoning

40

40

Composite Time Of 45 Minutes

Quantitative Aptitude

40

40

Total

80

80


IBPS RRB PO Exam Analysis 2022: Video Analysis (20th August- 4th Shift)

FAQs: IBPS RRB PO Exam Analysis 2022

Q1. What was the overall level of IBPS RRB PO Prelims 2022 4th shift?

Ans. The overall level of IBPS RRB PO Prelims 2022 4th shift was Easy.

Q2. What are the good attempts of the Reasoning Ability section in IBPS RRB PO Prelims 2022 4th shift?

Ans. The good attempt of the Reasoning Ability section in IBPS RRB PO Prelims 4th shift are 34-36.