Topic – Practice Set
Direction (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
छह बॉक्स M, N, O, P, Q, और S को एक दूसरे के ऊपर रखा गया है, साथ ही वे अलग-अलग भार (किलो में) यानी 24, 25, 36, 37, 43 और 81 के हैं।(लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो)।
बॉक्स P का भार सभी बॉक्स में सबसे कम नहीं है। M को या तो सबसे ऊपर या सबसे नीचे रखा गया है। सबसे नीचे रखे गए बॉक्स का भार 25 किग्रा है। P और S के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है। बॉक्स Q को P के ठीक ऊपर और नीचे नहीं रखा गया है। बॉक्स O को Q के नीचे रखा गया है लेकिन Q के ठीक नीचे नहीं रखा गया है। N के ठीक ऊपर रखे बॉक्स का भार एक विषम संख्या का पूर्ण वर्ग है। बॉक्स O का भार एक अभाज्य संख्या है। बॉक्स N, M के ऊपर नहीं रखा गया है जिसका भार एक पूर्ण वर्ग नहीं है। M और P, जिसका भार एक अभाज्य संख्या है, के मध्य केवल 2 बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स P तीसरा सबसे भारी बॉक्स नहीं है।
Q1. बॉक्स O का भार कितना है?
(a) 24
(b) 25
(c) 36
(d) 37
(d) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सबसे ऊपर रखा गया है?
(a) N
(b) S
(c) O
(d) M
(d) इनमें से कोई नहीं
Q3. Q और 25 किग्रा भार वाले बॉक्स के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स 24 किग्रा का है?
(a) P
(b) N
(c) Q
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. N के ठीक नीचे रखे गए बॉक्स का भार कितना है?
(a) 36
(b) 43
(c) 24
(d) 81
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित व्यवस्था का अध्ययन करें
U 3 K % S I $ V 8 E 5 G © O 4 P @ B 7 Z # 6 & N * 9 R A 4 1 X
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘O’ के दायें से नौवें के बायें से तीसरे स्थान पर है?
(a) 6
(b) #
(c) 9
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व उपरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से चौदहवें के दायें से आठवां है?
(a) 6.
(b) #
(c) 9
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर और ठीक बाद एक व्यंजन है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Q9. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में आगे क्या आना चाहिए?
3$5 ©@Z ?
(a) U3K
(b) 6*A
(c) 6*R.
(d) 691
(e) &6N
Q10. यदि हम श्रृंखला के बायें छोर से शुरू करते हुए उपरोक्त श्रृंखला में प्रत्येक तीसरे अक्षर के बाद “T” डालते हैं, तो श्रृंखला के दायें छोर से 19वां तत्व क्या होगा?
(a) B
(b) T
(c) @
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ सदस्य अर्थात M, N, O, P, Q, R, S और T हैं जो तीन पीढ़ी वाले परिवार से संबंधित हैं।
N और P भाई-बहन हैं। P, T की इकलौती पुत्री है और वह अविवाहित है। O, Q का ग्रैंडसन है। T, S का ससुर है। R, M का पुत्र है, जो Q का पति है। R, S का भाई है।
Q11. N, O से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) पुत्र
(c) पिता
(d) माता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन O का नाना है?
(a) T
(b) M
(c) Q
(d) R
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. S, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) दामाद
(d) बहू
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (14-15): दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु J, बिंदु K के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु H, बिंदु C के 5 मीटर पश्चिम में है। बिंदु L, बिंदु F के 10 मीटर पूर्व में है। बिंदु F, बिंदु K के 16 मीटर दक्षिण में है। बिंदु D, बिंदु L के 8 मीटर उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु D के 3मी पूर्व में है। बिंदु C, बिंदु E के 10मी उत्तर में है।
Q14. H और D के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10मी
(b) 11मी
(c) 9मी
(d) √104 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. C के सन्दर्भ में बिंदु L किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) दक्षिण-पश्चिम
SOLUTIONS: