Latest Hindi Banking jobs   »   CIL MT Salary 2022: CIL मैनेजमेंट...

CIL MT Salary 2022: CIL मैनेजमेंट ट्रेनी वेतन 2022, चेक करें इन-हैंड सैलरी, भत्ते, जॉब करियर ग्रोथ से जुड़ी सभी डिटेल

CIL MT Salary 2022: CIL मैनेजमेंट ट्रेनी वेतन 2022, चेक करें इन-हैंड सैलरी, भत्ते, जॉब करियर ग्रोथ से जुड़ी सभी डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 Coal India Limited Jobs 2022

CIL MT Salary 2022: कोल इंडिया लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे प्रमुख उपक्रमों में से एक है जो प्रबंधन प्रशिक्षुओं (Management Trainees) को विभिन्न प्रकार के भत्तों और लाभ के साथ एक अच्छा वेतन पैकेज प्रदान करता है. कोल इंडिया द्वारा दिए जाने वाले भत्ते में महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, भूमिगत भत्ता आदि शामिल हैं. CIL मैनेजमेंट के रूप में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के दौरान 50,000-1,60,000 के बीच वेतन मिलेगा. इस लेख में हमने सीआईएल एमटी वेतन 2022 (CIL MT Salary 2022), इन-हैंड सैलरी, वेतनमान और भत्तों सहित सभी डिटेल को कवर किया है.

कोल इंडिया लिमिटेड में 481 पदों की सीआईएल भर्ती 2022 (CIL Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2022 से शुरू ही गई है. इच्छुक एवं आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार सीआईएल एमटी पद के लिए सीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे आर्टिकल में दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक से आवेदन कर सकते हैं.



CIL MT Salary 2022: Structure

प्रशिक्षण अवधि के दौरान, वेतन 50,0000 से 60,0000/- (E-2 ग्रेड) रुपये के दायरे में होगा। उसके बाद वेतन वृद्धि होगी, और वेतन वृद्धि के बाद वेतन 60,0000 – 1,80,000/- (E-2 ग्रेड) हो जाएगा. उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में सीआईएल एमटी वेतन 2022 (CIL MT Salary 2022) से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है.

CIL MT Salary 2022

Post-Management Trainee

Salary

Basic Pay

Training Period of 1 Year

Rs. 50,000 – 1,60,000/- (E-2Grade)

Rs. 50,000/-

Probation Period of 1 Year

Rs. 60,000 – 1,80,000/- (E-2Grade)

Rs. 60,000/-

CIL MT Salary 2022: Perks & Allowances

कोल इंडिया लिमिटेड के नियमों के अनुसार, सीआईएल एमटी वेतन (CIL MT Salary) के साथ, उम्मीदवार कुछ अन्य भत्तों और भत्तों के लिए पात्र होंगे. CIL में मुआवजा और अन्य लाभ स्थान के आधार पर भिन्न हो सकते हैं. सीआईएल प्रबंधन प्रशिक्षु 2022 (CIL Management Trainee 2022) के लिए भत्तो की डिटेल निम्नलिखित हैं.

  •  Dearness Allowance
  • House Rent Allowance (HRA)
  • Medical facilities
  • Performance Related Pay (PRP)
  • CMPF, CMPS, Gratuity
  • Coal Fields Allowance
  • Rescue Station Allowances
  • CIL Executive Defined Contribution Pension Scheme etc.
  • Non-Practicing Allowance
  • Underground Allowance
  • Charge Allowance
  • Expert Allowances

adda247

CIL MT Salary 2022: Job Profile

उम्मीदवार यहां सीआईएल प्रबंधन प्रशिक्षु की पूरी नौकरी प्रोफ़ाइल को चेक कर सकते हैं.

  • सीआईएल एमटी की मुख्य भूमिका अन्य प्रबंधकों के साथ काम करना और संगठन को निर्देशित करने की योजना बनाना है। वे विभिन्न विभागों जैसे बिक्री, विपणन, ग्राहक सेवा, क्रय आदि में काम करते हैं।
  • एक सीआईएल प्रबंधन प्रशिक्षु को प्रतिस्पर्धी उत्पादों की दर सूची की निगरानी के बाद प्रबंधन को रिपोर्ट करने की आवश्यकता होती है।

Coal India Management Trainee Syllabus 2022, Check Detailed Syllabus & Exam Pattern_60.1

CIL MT Salary 2022: Career Growth

सीआईएल प्रबंधन प्रशिक्षु (CIL Management Trainee salary) का वेतन काफी अच्छा है. इस क्षेत्र में अपने भविष्य की तलाश करने वाले उम्मीदवारों को सीआईएल एमटी के करियर ग्रोथ के बारे में जानने के लिए उत्सुक होना चाहिए. यहां हमने कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी के करियर ग्रोथ के बारे में बताया है.

उम्मीदवार प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में कोल इंडिया के क्षेत्रों में शामिल होगा, एक प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में प्रशिक्षण की एक वर्ष की अवधि के लिए जाने के बाद, उम्मीदवार को सहायक प्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया जाता है। प्रशिक्षण की इस एक वर्ष की अवधि में, उम्मीदवारों को IICM राची में तकनीकी और प्रबंधकीय में प्रशिक्षित किया जाता है. भविष्य में व्यक्ति विभाग का मुखिया बन सकता है.

adda247


Latest Notifications


IBPS Clerk Notification 2022


CIL Recruitment 2022


Bank Of Baroda Recruitment 2022


AAI ATC Recruitment 2022


FCI Recruitment 2022


SBI Clerk Recruitment 2022


Supreme Court of India Recruitment 2022


BOB Recruitment 2022



Coal India Management Trainee Syllabus 2022, Check Detailed Syllabus & Exam Pattern_60.1

FAQs: CIL MT Salary 2022

Q1. What is the In-hand Salary of Coal India Management Trainee?

Ans. The Net In-hand Salary of a Coal India Management trainee post is Rs. 50,000/-

Q2. What are the Perks & Allowances provided to a CIL Management Trainee?

Ans. Aspirants can check all the perks & allowances provided to a CIL Management Trainee in the given above article.

IBPS Clerk Notification 2022_100.1

CIL MT Salary 2022: CIL मैनेजमेंट ट्रेनी वेतन 2022, चेक करें इन-हैंड सैलरी, भत्ते, जॉब करियर ग्रोथ से जुड़ी सभी डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_9.1