Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO 2022: देखें आईबीपीएस...

IBPS RRB PO 2022: देखें आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 की प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

IBPS RRB PO 2022: देखें आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 की प्रिपरेशन स्ट्रेटजी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS RRB PO Preparation Strategy: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) आईबीपीएस 20 और 21 अगस्त 2022 को आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 (IBPS RRB PO prelims exam 2022) आयोजित करने जा रहा है, और इसलिए वे उम्मीदवार जो इस वर्ष को  IBPS RRB PO 2022 भर्ती तो टारगेट कर रहे है, उन्हें अब एक सटीक आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी (IBPS RRB PO Preparation Strategy) बनाकर अच्छे से तैयारी करनी चाहिए. हाल ही में बैंकिंग क्षेत्र बहुत अनिश्चित घटनाओं से गुजर रहा है इसलिए उम्मीदवारों को इस साल ही नौकरी पाने का प्रयास करना चाहिए. परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्मीदवारों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि पिछले साल क्या पूछा गया था ताकि यह पता चल सके कि इस साल की आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में विषयवार ब्रेक अप क्या हो सकता है. इस लेख में हमने IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए टिप्स और ट्रिक्स के साथ विस्तृत आईबीपीएस आरआरबी पीओ तैयारी रणनीति प्रदान की है.

IBPS RRB PO Preparation Strategy For Prelims Exam 2022

आईबीपीएस आरआरबी पीओ पाठ्यक्रम 2022 से उम्मीदवारों को तीन महत्वपूर्ण बातें पता चलेंगी –

  • ऐसे विषय जिनकी समझ आपको अच्छी तरह से हैं और जिनमें आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
  • ऐसे विषय जिनमें आप औसत हैं और अधिक अभ्यास की आवश्यकता है।
  • जिन विषयों में आप कमज़ोर हैं और उनके लिए अलग-अलग दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता है।

जब आपको इन सभी चीजों के बारे में ज़ानकारी हो जाएगी तो आप आसानी से उन विषयों का पता लगा सकते हैं जिन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है और प्रत्येक विषय के लिए आपको कितना समय देना चाहिए।

IBPS RRB PO Preparation Strategy:  रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability)

IBPS RRB PO 2022 की प्रीलिम्स परीक्षा में, उम्मीदवारों को रीजनिंग सेक्शन के 40 प्रश्नों को हल करना होगा। प्रीलिम्स परीक्षा में 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी है। नीचे दी गई तालिका में हमने उन विषयों को शामिल किया है जिनसे पिछले वर्ष में प्रश्न पूछे गए थे। आईबीपीएस आरआरबी पीओ तैयारी रणनीति (IBPS RRB PO Preparation Strategy) के इस पोस्ट में, उम्मीदवार रीजनिंग सेक्शन के मुख्य बिंदुओं को चेक कर सकते हैं।

Questions
Asked In Reasoning Ability Section In IBPS RRB PO 2021 Prelims Exam

Topics

Number of Questions

Box Based Puzzle

4

Year Based Puzzle (Base Year – 2020)

5

Uncertain number of People in Circular (Total – 16)

3

Double Row Seating Arrangement (12 People)

5

Floor and Flat Based Puzzle (Variable)

5

Pairing

1

Word Formation

1

Word Based

1

Syllogism

3

Inequality

5

Direction and Distance

4

Blood Relation

3

Overall

40

  • आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2022 (IBPS RRB PO 2022) की प्रीलिम्स परीक्षा आसान होगी क्योंकि इसमें प्रश्नों का कठिनाई स्तर बहुत अधिक नहीं होगा और उम्मीदवारों को शॉर्ट ट्रिक्स को अपना कर अपनी स्पीड को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को पहले अपनी बुनियादी कॉन्सेप्ट (अवधारणाओं) का निर्माण करना चाहिए और फिर छोटी-छोटी ट्रिक्स सीखनी चाहिए।
  • विभिन्न प्रकार के प्रश्नों पर पकड़ बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए।


Related Posts:

IBPS RRB Clerk Notification 2022

IBPS RRB PO Notification 2022

IBPS RRB Clerk Syllabus 2022

IBPS RRB PO Syllabus 2022

IBPS RRB Previous Year Question Papers

IBPS RRB PO Cut Off 2022

IBPS RRB Salary 2022

 IBPS RRB Clerk Cut Off 2022


IBPS RRB PO Preparation Strategy: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)

नीचे दी गई तालिका में हमने मात्रात्मक योग्यता अनुभाग के उन विषयों की सूची प्रदान की है जिनसे आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2021 (IBPS RRB PO 2021) की प्रीलिम्स परीक्षा में प्रश्न पूछे गए हैं। आईबीपीएस आरआरबी पीओ तैयारी रणनीति (IBPS RRB PO Preparation strategy) की इस श्रृंखला में उम्मीदवार पिछले वर्ष में रीज़निंग सेक्शन में किए गए प्रत्येक विषय के वेटेज को चेक कर सकते हैं।

Questions Asked In Quantitative Aptitude Section In
IBPS RRB PO 2021 Prelims Exam

Topics

Number of Questions

Pie Chart Data Interpretation (Golf City, Total
Value=1500)

6

Tabular Data Interpretation (Boys and Girls)

6

Case let Data Interpretation

5

Approximation

5

Wrong Number Series

6

Arithmetic

12

Overall

40

  • उम्मीदवार जो आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2022 (IBPS RRB PO 2022) की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें ऊपर दिए गए विषयों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
  • आईबीपीएस आरआरबी पीओ सिलेबस 2022 में दिए गए सभी विषयों की बुनियादी कॉन्सेप्ट/अवधारणाओं को जानें व समझें।
  • अपने 60-70% पाठ्यक्रम को कवर करने के बाद मॉक टेस्ट का प्रैक्टिस करें।
  • अपनी स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार करने के लिए सेक्शन-वार क्विज़ भी दें।

adda247

FAQs: IBPS RRB PO Preparation Strategy

Q.1 प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए मेरी आईपीबीएस आरआरबी पीओ तैयारी रणनीति क्या होनी चाहिए?

उत्तर: उम्मीदवार ऊपर दिए गए लेख से प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आईबीपीएस आरआरबी पीओ तैयारी रणनीति देख सकते हैं।


Q.2 क्या यह सभी के लिए आईबीपीएस आरआरबी पीओ तैयारी रणनीति है?

उत्तर: हाँ, आईबीपीएस आरआरबी पीओ तैयारी रणनीति प्रत्येक उम्मीदवार के लिए है।

Recent Posts


Weekly Current Affairs 2022 PDF

Monthly Current Affairs PDF 2022

Daily Current Affairs 2022

 


IBPS RRB Notification 2022 PDF Out For 8106 PO, Clerk Posts_90.1

IBPS RRB PO 2022: देखें आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 की प्रिपरेशन स्ट्रेटजी | Latest Hindi Banking jobs_6.1