Latest Hindi Banking jobs   »   Tomato Flu: क्या है टोमैटो फ्लू,...

Tomato Flu: क्या है टोमैटो फ्लू, जानिए बच्चों में तेजी से फैलने वाले ‘Tomato Flu’ के लक्षण और इससे बचने के उपाय

Tomato Flu: क्या है टोमैटो फ्लू, जानिए बच्चों में तेजी से फैलने वाले 'Tomato Flu' के लक्षण और इससे बचने के उपाय | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Tomato Flu in Kerala: What is Tomato Flu? Symptoms, Treatment and Precautions | Tomato Flu: क्या है टोमैटो फ्लू, जानिए बच्चों में तेजी से फैलने वाले ‘Tomato Flu’ के लक्षण और इससे बचने के उपाय | Tomato Fever

 TOMATO flu in Hindi: टमाटर फ्लू की शुरुआत केरल में हुई है. इसका नाम ‘Tomato Flu’, शारीर पड़ने वाले लाल छाले के कारण पड़ा है. अभी यह मुख्य रूप से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में तेजी से फ़ैल रहा है. आज इस आर्टिकल में हम टोमैटो फ्लू के लक्षण और इससे बचने के उपाय सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है.

टोमैटो फ्लू के लक्षण (Symptoms of Tomato Flu)

चकत्ते, त्वचा में जलन और निर्जलीकरण (rashes, skin irritation and dehydration). कई रिपोर्टों के अनुसार, फ्लू से थकान, जोड़ों में दर्द, पेट में ऐंठन, मतली, उल्टी, दस्त, खांसी, छींक, नाक बहना, तेज बुखार और शरीर में दर्द भी हो सकता है. कुछ मामलों में, इससे पैरों और हाथों का रंग भी बदल सकता है.

Reasons: अभी इस पर रिसर्च जारी है लेकिन या मुख्य रूप से वायरल रोग का एक प्रकार है.

Affected areas: केरल के कोल्लम जिले में लगभग 80 बच्चे प्रभावित हुए और तमिलनाडु का कोयंबटूर हाई अलर्ट पर है.

टोमैटो फ्लू से बचने के उपाय और सावधानियां (Treatment & Precaution of Tomato Flu)

उपचार: यह फ्लू एक सावधानी-सीमित है और इसके लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है। इसका मतलब यह है कि यदि डिहाइड्रेशन और स्वच्छता का ध्यान रख कर तरल पदार्थ का सेवन जैसी सहायक देखभाल दी जाती है, तो लक्षण अपने आप समाधान करेंगे.

 

सावधानियां: चूंकि रोग संक्रामक है, रोगी को अलग-थलग करने की आवश्यकता है ताकि अन्य बच्चे प्रभावित न हों. 

भारत में संचारी रोगों से निपटने के लिए भारतीय योजनाएं और कार्यक्रम (Indian schemes and programmes to tackle communicable diseases in India)

  • भारत में उभरती और फ़ैलने वाली बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (National Centre for Disease Control) है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), पूर्व में राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान (एनआईसीडी) की स्थापना 1909 में कसौली (हिमाचल प्रदेश) में स्थापित केंद्रीय मलेरिया ब्यूरो के रूप में हुई थी.
  • राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के तहत निम्नलिखित कार्यक्रम शुरू किए गए हैं:
    • एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP)
    • एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
    • राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस निगरानी कार्यक्रम
    • जन स्वास्थ्य महत्व के जूनोटिक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए अंतर-क्षेत्रीय समन्वय को मजबूत करना
    • राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम
    • लेप्टोस्पायरोसिस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कार्यक्रम

Previous flues in India

  • निपाह वायरस – केरल बर्ड फ्लू
  • स्वाइन फ्लू
  • क्यासानूर वन रोग/बंदर बुखार

Also Check:

GA Topper Series: 12th May 2022_70.1

Tomato Flu: क्या है टोमैटो फ्लू, जानिए बच्चों में तेजी से फैलने वाले 'Tomato Flu' के लक्षण और इससे बचने के उपाय | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *