Latest Hindi Banking jobs   »   Sri Lanka Crisis Live Updates: श्रीलंका...

Sri Lanka Crisis Live Updates: श्रीलंका में बेकाबू हालात, स्थिति से निपटने के लिए सैनिक व सैन्य वाहनों की सड़कों पर तैनाती

Sri Lanka Crisis Live Updates: श्रीलंका में बेकाबू हालात, स्थिति से निपटने के लिए सैनिक व सैन्य वाहनों की सड़कों पर तैनाती | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Sri Lanka Crisis Live Updates in Hindi: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात दिनों-दिन और भी ख़राब होते जा रहे हैं. श्रीलंका में विदेशी भंडार की कमी के कारण पैदा हुए श्रीलंकन आर्थिक संकट से लोगों की भोजन, दवा, ईंधन और अन्य दैनिक जरूरतों में भारी कमी हो रही है. हालात यहां आए दिन बदतर होती जा रही है. वहीं दूसरी विदेशी कर्ज तले दबा श्रीलंका  में जनता सड़क पर प्रदर्शन कर रही है. इस आर्थिक संकट ने श्रीलंका को बड़े सामाजिक और राजनीतिक संकट की मोड़ दिया, इसके चलते प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे ने भी इस्तीफा दे दिया है. यह प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है। हालात को काबू करने के लिए थलसेना, वायुसेना और नौसेना को उतारा गया है.




श्रीलंकाई संकट का कारण (Reasons behind Sri lanka Crisis)

  • “श्रीलंका twin deficit – जुड़वां घाटे वाली अर्थव्यवस्था का सबसे ताज़ा उदाहरण है,” “जुड़वां घाटे का संकेत है कि किसी देश का राष्ट्रीय व्यय उसकी राष्ट्रीय आय से अधिक है, और यह कि व्यापार योग्य वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन अपर्याप्त है।” दोहरे घाटे को विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के साथ-साथ भुगतान संतुलन संकट के रूप में भी समझा जा सकता है.
  • 2019 के चुनाव अभियान के दौरान राजपक्षे द्वारा किए गए बड़े कर कटौती से मौजूदा संकट को तेज किया गया था, जो कि COVID-19 महामारी से महीनों पहले लागू किया गया था, जिसने श्रीलंका की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित किया क्योंकि श्रीलंका की अर्थव्यवस्था पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था है.
  • श्रीलंका की राजनीति पर वंशवाद का प्रभाव है.
  • त्रुटिपूर्ण आर्थिक नीति- श्रीलंका का केंद्रीय बैंक अपनी अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए मुद्रा छापने की नीति का उपयोग कर रहा था.
  • चीनी ऋण जाल कूटनीति ने ऋण को जीडीपी अनुपात में अस्थिर स्तर तक खराब कर दिया.

कौन कर रहा है श्रीलंका की मदद? (Who is helping Srilanka?)

  • श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच IMF से 4 अरब डॉलर के कर्ज की मदद मांगी है
  • भारत करीब 1 अरब डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट की मदद कर रहा है. मिशन सागर IX भारत द्वारा श्रीलंका की मदद करने का मिशन है.

श्रीलंका से जुड़े महत्वपूर्ण फैक्टर (Srilankan static points)

  • श्रीलंकाई संविधान के जनक- डी. एस. सेनानायके
  • श्रीलंका में अप्रैल 2015 में ऐतिहासिक 19वें संशोधन के अधिनियमन को तत्कालीन प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे किया गया था. इसमें प्रधान मंत्री को बर्खास्त करने की राष्ट्रपति की शक्तियों को हटा दिया गया था.
  • श्रीलंका की राजधानी – कोलंबो, श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे
  • आधिकारिक भाषा – सिंहली, तमिल
  • अध्यक्ष: गोतबया राजपक्षे
  • सेंट्रल बैंक गवर्नर: नंदलाल वीरसिंघे

Related facts to India

  • भारत में अनुच्छेद 360 के तहत वित्तीय आपातकाल (financial emergency) की घोषणा की जा सकती है.
  • भारत को वर्ष 1991 में भुगतान संतुलन संकट का सामना करना पड़ा था

Sri Lanka Crisis Live Updates: श्रीलंका में बेकाबू हालात, स्थिति से निपटने के लिए सैनिक व सैन्य वाहनों की सड़कों पर तैनाती | Latest Hindi Banking jobs_4.1

GA Topper Series: 9th & 10th May 2022_80.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *