Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Exam 2022: RBI Assistant...

RBI Assistant Exam 2022: RBI Assistant 2022 के लिए ऐसे करें Reasoning सेक्शन की तैयारी और करें 35/35 मार्क्स स्कोर

RBI Assistant Exam 2022: RBI Assistant 2022 के लिए ऐसे करें Reasoning सेक्शन की तैयारी और करें 35/35 मार्क्स स्कोर | Latest Hindi Banking jobs_3.1


RBI Assistant 2022:
बैंकिंग क्षेत्र में RBI Assistant के पद के लिए लाखों छात्र आवेदन
करते हैं।
RBI Assistant 2022 की परीक्षा 26-27 मार्च, 2022 को होने वाली है।
इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन करने के पीछे कई कारण भी हैं
जैसे- अच्छा वेतन, लाभ-भत्ते और अन्य सुविधाएँ आदि। ऐसे में RBI Assistant
की परीक्षा को पास करने के लिए हमें परीक्षा के हर सेक्शन पर अधिक ध्यान
देने की जरूरत होती है।




Reasoning एक ऐसा सेक्शन है, जिसमें अगर आपने बेसिक
क्लियर कर रखा है तथा इसके प्रश्नों की आपने अच्छे से प्रैक्टिस की
हुई है, तो आप आसानी से इस सेक्शन में एक अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं
Reasoning सेक्शन को तैयार
करने के लिए खास टिप्स जिनको अगर आप बिना किसी कमी के फॉलो करते हैं तो
आप इस सेक्शन में एक अच्छा
स्कोर हासिल कर सकते हैं।

 

RBI Assistant Apply Online 2022: Click Here To Apply

RBI Assistant Exam Date 2022: Check Exam Schedule & Timing 

 

Exam pattern of Reasoning Section in RBI Assistant Prelims and Mains, 2022

आइए सबसे पहले
देखते हैं कि
RBI Assistant 2022 की प्रीलिम्स तथा मेंस परीक्षों में कुल प्रश्न, कुल
मार्क्स तथा इन प्रश्नों को हल करने के लिए कुल समय कितना है-

 

Exam
Pattern of
Reasoning in RBI Assistant Prelims & Mains

Phase

Number of Questions/maximum Marks

Time Duration

RBI Assistant Prelims

35/35

20 mins

RBI Assistant Mains

40/40

30
mins

 

नोट- 

  • याद रखें कि प्रीलिम्स तथा मेंस परीक्षा में
    1/4 अर्थात् 0.25 का नकारात्मक मूल्यांकन किया जाएगा।

 

Syllabus of Reasoning Section

किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले हमें उसका सिलेबस पता होना चाहिए जिससे हमारी तैयारी गलत दिशा में ना चली जाए इसलिये आगे बढ़ने से पहले आइए देखते हैं कि Reasoning सेक्शन में किस प्रकार के टॉपिक्स में प्रश्न पूछे जाते हैं। महत्वपूर्ण टॉपिक्स की लिस्ट निम्नलिखित है-

  • Syllogism
  • Sitting Arrangement
  • Direction and Distance
  •  Odd Man Out
  • Coding-Decoding
  • Alpha-Numeric Series
  • Analogy
  • Blood Relations
  • Statement Reading and Understanding, etc

 

RBI Assistant Study Plan 2022: बेस्ट स्टडी प्लान के साथ करें RBI असिस्टेंट की तैयारी और पाये 100% सक्सेस

 

Strategy to prepare Reasoning Section-

 

अब जैसा कि आप रीज़निंग के सिलबस को जान चुके हैं, हम इसकी तैयारी की रणनीति पर जानकारी दे सकते हैं। रीज़निंग की तैयारी के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करके आप प्रीलिम्स में 35/35 अंक हासिल कर सकते हैं। रणनीति के लिए महत्वपूर्ण टिप्स निम्नलिखित हैं-

 

1. जैसा कि आप जानते हैं कि अब आपके पास सिर्फ 24-25 दिन ही बाकी हैं, ऐसे में सभी टॉपिक्स को कवर करने के लिए एक सही टाइम टेबल का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप सबसे पहले पिछले वर्षों के पेपर को देखें तथा उसमें अपना मजबूत तथा कमज़ोर टॉपिक समझने की कोशिश करिए। अगर आपको अपने कमजोर टॉपिक पता चल जाते हैं तो इन कम दिनों को भी आप एक अच्छी टाइम टेबल के साथ बेहतर तरह से प्रयोग कर सकते हैं। 

 

2. Reasoning सेक्शन में आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल चेक की जाती है कि आप कम वक्त में कैसे प्रश्नों को हल कर सकते हैं। इसलिए ये आवश्यक है कि उम्मीदवार अपनी लॉजिकल स्किल पर काम करे जिससे कम वक्त को भी वो एक सुनहरे अवसर की तरह प्रयोग कर सकें।


3. उन टॉपिक्स को अलग कर लीजिए जिनमें आप कम वक्त में अधिक प्रश्न हल कर लेते हैं। इन टॉपिक्स के प्रश्नों को मॉक्स में सबसे पहले करने की कोशिश करिए। इसके बाद लगने वाले टाइम के हिसाब से प्रश्नों को हल करते जाइए। उदाहरण के लिए कुछ उम्मीदवारों को पज़ल हल करने में अधिक वक्त लगता है, तो ऐसे में हमारा सुझाव यही रहेगा कि आप पज़ल को अंत के लिए छोड़ दीजिए तथा बाकी प्रश्नों को हल करिए। इससे आप टाइम मैनेज कर पाएँगे।


4. Puzzle, Seating Arrangements, Machine Input, आदि ज्यादा समय लेते हैं। इन टॉपिक्स के प्रश्नो को तैयारी के वक्त ज्यादा से ज्यादा हल करें। रोज के टाइम शेड्यूल में 3 से 5 पज़ल जरूर रखिए जिससे आपको लय बनी रहे।


5. Adda247 ऐप पर उपलब्ध डेली
क्विज़ तथा मॉक सॉल्व करें
और उन्हें करने के बाद उत्तर जरूर देखें जिससे आपको
अपनी कमियाँ पता चले। लेकिन यहाँ सिर्फ कमियाँ पता होना ही जरूरी नहीं है, उन पर काम करना भी उतना ही जरूरी है। अगर आप परीक्षा में सफलता चाहते हैं तो आप किसी भी टॉपिक को कम नहीं समझ सकते हैं। जैसा कि आपको पता है कि वर्ष 2020 में हुई परीक्षा में कटऑफ बहुत ज्यादा थी, ऐसे में आपको मॉक के सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश करनी चाहिए जिससे रियल परीक्षा के वक्त भी आप उसी उत्साह के साथ प्रश्नों को हल कर सकें।


6. परीक्षा में ऐक्यूरेसी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हर गलत उत्तर पर आपके अंकों से 0.25 का नकारात्मक मूल्यांकन किया जाएगा। ऐसे में वही प्रश्न हल करें जिनमें आप 100 प्रतिशत कंफर्म हैं। अच्छी ऐक्यूरेसी के लिए आपको अधिक से अधिक मॉक्स को हल करके उनका रिव्यू करते रहना चाहिए। 


7. कई टॉपिक्स जो आसान हैं जैसे- Blood Relations, Direction and Distance, आदि को पहले हल कर लें क्योंकि ये कम वक्त लेते हैं और इनमें ऐक्यूरेसी हाई रहने की उम्मीदें अधिक रहती हैं। तैयारी के वक्त अगर आपके ये टॉपिक्स क्लियर हैं, तब भी हर दूसरे दिन इसके कुछ प्रश्नों को हल जरूर करें। इससे ये फायदा होगा कि आप लगातार प्रैक्टिस की वजह से इन प्रश्नों को कम वक्त में हल करने लगेगें जो कि प्रीलिम्स परीक्षा के वक्त आपकी बहुत मदद करेगा।


8. मॉक के वक्त अगर आपको कोई प्रश्न कठिन लगता है और वक्त देने के बाद भी वो सॉल्व नहीं हो रहा है तो ऐसे प्रश्नों को मॉक का रिव्यू करते समय जरूर हल करें और समझने की कोशिश करें कि आप कहाँ गलती कर रहे थे। अगले किसी मॉक में यदि उस तरह का प्रश्न आता है तो आप अपनी पिछली गलती को दोहराएं नहीं।


Also Check-

 




उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपकी तैयारी में
आपकी मदद करेगा। अधिक जानकारी के लिए Adda247
के साथ बने रहें।

RBI Assistant Exam 2022: RBI Assistant 2022 के लिए ऐसे करें Reasoning सेक्शन की तैयारी और करें 35/35 मार्क्स स्कोर | Latest Hindi Banking jobs_4.1