Latest Hindi Banking jobs   »   How to Prepare English language For...

How to Prepare English language For all Competitive Exams: जानें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कैसे करें English language सेक्शन की तैयारी

How to Prepare English language For all Competitive Exams: जानें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कैसे करें English language सेक्शन की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


हर साल लाखों उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाने के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे Bank, SSC, State Government, LIC, आदि के लिए आवेदन करते हैं। इन परीक्षाओं के लिए बड़ी मात्रा में आवेदन करने के पीछे कई कारण भी हैं जैसे- उच्च
वेतन
, भत्ते तथा सुविधाएँ आदि। यूँ तो परीक्षा में हर सेक्शन बराबर मात्रा में महत्वपूर्ण होता है लेकिन English Language एक ऐसा सेक्शन है जिसमें अगर आपने बेसिक क्लियर कर
रखा है तथा इसके प्रश्नों की आपने अच्छे से प्रैक्टिस की
हुई है तो आप आसानी से इस सेक्शन में एक अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं English Language सेक्शन को तैयार
करने के लिए खास टिप्स जिनको अगर आप बिना किसी लापरवाही के फॉलो करते हैं तो
आप इस सेक्शन में एक अच्छा
स्कोर हासिल कर सकते हैं।



 

Syllabus of English Section-

सामान्यतः English
Language सेक्शन में निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं-

  • Cloze
    Test
  • Reading
    Comprehension
  • Spotting
    Errors
  • Sentence
    Correction
  • Para
    Jumbles
  • Fill
    in the Blanks
  • Idioms
    and Phrases
  • Vocabulary
  • Sentence
    matching
  • Word
    Association
  • Verbal
    Ability
  • Multiple
    fill in the blanks
  • Words
    swapping etc.

 

 

English Grammar-

आपको सबसे पहले English का ग्रामर पार्ट तैयार करना चाहिए जिसकी मदद से आप इस सेक्शन के अधिकतर
प्रश्नों को आसानी से समझ कर हल कर सकते हैं। ग्रामर तैयार करने के लिए निम्नलिखित
महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखें-




1. सबसे पहले 10th की कोई भी English ग्रामर बुक लीजिये और उसे रटने की जगह समझने की कोशिश करिये क्योंकि कुछ परीक्षाओं में प्रश्न अक्सर घुमाकर पूछे जाते हैं जिनके लिए आपका बेसिक क्लियर होना बेहद जरूरी है.


2. ग्रामर के साथ-साथ इसके Examples को भी अच्छे से समझने की कोशिश करिए और इसी के साथ इन नियमों को अपने
वाक्यों में प्रयोग करने की भी कोशिश करिए। शुरू में छोटे वाक्य बनाएं तथा उन्हें सामान्य बातचीत का हिस्सा बनाएं.


3. इन सभी नियमों की अधिक से अधिक प्रैक्टिस
करिये। किसी से बात करते समय या किसी भी काम को करते समय अपने वाक्यों को English में कन्वर्ट करने की कोशिश करें. 


RBI Assistant Notification 2022

 


Reading Comprehension-

इस टॉपिक को बेहतर
करने के लिए आप इन बिंदुओं को फॉलो करके परीक्षा में अपने प्रदर्शन बेहतर कर सकते
हैं-


1. इस पार्ट को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले आपको खुद में रीडिंग हैबिट डेवलप करनी होगी। इसके लिए आप अपने
पसंदीदा विषयों से शुरुआत कर सकते हैं। जैसे अगर आपको ऐडिटोरियल पढ़ना पसंद नहीं है तो आप कोई कहानी भी पढ़ सकते हैं। कहानी को English में पढ़िए और कठिन शब्दों के अर्थ वही साथ में या अपनी नोटबुक में लिखते
रहिये। समय-समय पर इन शब्दों को दोहराते रहिए जिससे आप ये शब्द दुबारा न भूलें।


2. जब आपको भाषा का थोड़ा बहुत ज्ञान होने लगे तो आपको एडिटोरियल पढ़ना शुरू करना
है। एडिटोरियल की भाषा कभी-कभी कठिन होती है,
ऐसे में आप Adda247 के YouTube चैनल पर रोज आने वाले The Hindu Editorial Analysis को देख सकते हैं। इससे आपको एक गाइडेंस भी मिलेगा
और आप समझ पाएँगे कि आपको एडिटोरियल किस प्रकार पढ़ाना है।

 

Vocabulary

अब बात आती है English ग्रामर के बाद दूसरे महत्वपूर्ण टॉपिक की। Vocabulary बैंकिंग परीक्षाओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अंतर्गत आप Synonym, Antonyms, Idioms, Phrases आदि include
कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए कुछ
बहुत ही आसान से बिंदु हैं जिन्हें ध्यान में रखकर ही आपको आगे बढ़ना है-




1. रोज एडिटोरियल पढ़ने के साथ ही कठिन शब्दों
को एक अलग नोटबुक में लिखते रहिये। इसके साथ ही उससे रिलेटेड Synonym तथा Antonyms शब्दों को भी लिखिए।


2. इन शब्दों को रोज रिवाइज़ करिये जिससे ये
आपको अच्छे से याद हो जाएँ। कोशिश करिये कि आप वाक्यों को बनाते समय इन शब्दों का
भी प्रयोग करें.

3. इसी के साथ Idioms and Phrases को भी समझने की कोशिश करिए। रोज इनको पढ़ने से ये आपको याद हो जाएँगे.

4. वाक्यों को
बनाते समय ऐसे वाक्य बनाए जो उस शब्द या  Idioms and Phrases से मिलते-जुलते हों, जैसे- एक Idiom है Hot Potato जिसका मतलब है- An awkward of delicate problem with nobody wants to be associated. अब इसको आप ऐसे याद कर सकते हैं कि गर्म आलू को
कोई छूना पसंद नहीं करता इसीलिए कुछ समस्याओँ को भी लोग छूना पसंद नहीं करते। इसी प्रकार अन्य शब्दों तथा
Idioms and Phrases को अपने वाक्यों में ढाल कर समझने की कोशिश करें.



Daily Vocabulary For All Competitive Exams 2022



 

फॉलो करने के लिए कुछ अन्य टिप्स-

English को बेहतर बनाने के लिए ये कुछ अन्य बिंदु हैं
जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं-




1. Adda247 ऐप पर उपलब्ध डेली
क्विज़ तथा मॉक सॉल्व करिये यह सबसे जरूरी रूटीन है। उन्हें करने के बाद उत्तर जरूर देखें जिससे आपको
अपनी कमियाँ पता चले। बाद में इन कमियों पर काम करके इन्हें दुबारा रिपीट करने से आप बच सकते हैं.


2. English सेक्शन से जुड़े
अन्य टॉपिक्स को भी रोज रिवाइज़ करें। जैसे आप रोज एक पैराग्राफ ले सकते हैं तथा
उसके प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं,
fill in the blanks कर सकते हैं, Sentence rearrangement के प्रश्नों को भी हल कर सकते हैं.


3. याद रखिये कि अगर आपमें लगन है और मेहनत
करने की मजबूत इच्छाशक्ति है तो आप किसी भी मुश्किल को हरा सकता हैं। English सिर्फ एक भाषा है, इसे रटने की नहीं, समझने की जरूरत है.





उम्मीद है कि ये आर्टिकल तैयारी में
आपकी मदद करेगा। अधिक जानकारी के लिए Adda247
के साथ बने रहें.

 

 Also Check,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *