TOPIC: Puzzle, Blood relation, Series
Direction (1-3): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक तीन-पीढ़ी के परिवार में नौ सदस्य अर्थात W, B, Z, K, A, N, Q, D और P हैं। दो विवाहित युग्ल हैं। N, B की पुत्री है। Q, B की सास है। D के केवल तीन बच्चे हैं। P, N की दादी है। W, B की बहन है। K के सहोदर अविवाहित हैं। N, Z की नीस है, Z जो B का ब्रदर-इन-लॉ है। A, N की मैटरनल आंट है। P के केवल दो बच्चे हैं। K, N की माता है। D का केवल एक पुत्र है।
Q1. K के सन्दर्भ में W का संबंध क्या है?
(a) मैटरनल आंट
(b) पैटर्नल आंट
(c) बहन
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन D की संतान है/हैं?
(i) वह जो B की पत्नी है।
(ii) Z जो A का भाई है।
(iii) K जो P की पुत्रवधू है।
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) दोनों 2 और 3
(d) दोनों 1 और 3
(e) उपरोक्त सभी
Q3. निम्नलिखित में से कौन Q का जीवनसाथी (spouse) है?
(a) D
(b) W
(c) P
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (4-5): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह व्यक्ति J, K, L, M, N और O एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर खड़े हैं। वे पश्चिम से पूर्व की ओर अपनी आयु के बढ़ते क्रम में खड़े हैं। J, O से छोटा है। तीन व्यक्ति M से बड़े हैं। L, जो सबसे छोटा नहीं है, K और O से छोटा है तथा न ही K और न ही O सबसे बड़ा है।
Q4. दूसरा सबसे बड़ा कौन है?
(a) J
(b) N
(c) O
(d) K
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. J से बड़े कितने व्यक्ति हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) पाँच
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): अक्षरों और प्रतीकों के अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
@ Z E # X C $ V % B A ^ L & K J * H I Ω R Q ∞ W € T U α P M ¥ N £ Y O © D β S
Q6. अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के अनुसार उन तत्वों के स्थान मान का योग ज्ञात कीजिए, जो बाएं छोर से 15वें और दाएं छोर से 16वें स्थान पर है?
(a) 32
(b) 34
(c) 33
(d) 35
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘A’ और दायें छोर से सातवें तत्व के बीच कितने तत्व हैं?
(a) 21
(b) 19
(c) 20
(d) 22
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ऐसे कितने अक्षर हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद में एक प्रतीक है?
(ए) छह
(बी) सात
(सी) चार
(डी) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘M’ के सन्दर्भ में ‘*’ का स्थान क्या है?
(ए) बाएँ से ग्यारहवां
(बी) बाएँ से तेरहवां
(सी) बाएँ से बारहवां
(डी) बाएँ से ओर चौदहवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से 25वें तत्व के बाएं से 11वां है?
(a) &
(b) L
(c) K
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक ग्यारह मंजिला इमारत में, जिसकी मंजिलें 1 से 11 तक हैं, M, N, O, P, Q, R, S, T, और U प्रत्येक एक अलग मंजिल पर रहते हैं। भूतल की संख्या मंजिल संख्या 1 है, इसके ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है और इसी तरह आगे। इमारत की दो मंजिलें खाली हैं। M पाँचवीं मंजिल पर रहता है। कोई भी खाली मंजिल विषम संख्या वाली मंजिल नहीं है। जिस मंजिल पर N और P रहते हैं, उनके बीच तीन मंजिल हैं। Q, O की मंजिल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता है। जिस मंजिल पर T और S रहते हैं, उनके बीच एक खाली मंजिल है। दो खाली मंजिलों के बीच मंजिलों की संख्या उसी मंजिल संख्या के समान है जिस पर P रहता है। Q एक विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है और R, M के नीचे रहता है। केवल P, Q और R के बीच रहता है। T एक अभाज्य संख्या वाली मंजिल पर रहता है। O विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। O, S के तल के नीचे रहता है। U एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
Q11. सबसे ऊपरी मंजिल पर कौन रहता है?
(a) S
(b) T
(c) U
(d) सबसे ऊपर की मंजिल खाली है
(e) या तो (a) या (b)
Q12. निम्नलिखित में से किस मंजिल पर S रहता है?
(a) 7 वीं मंजिल
(b) 8 वीं मंजिल
(c) 9वीं मंजिल
(d) छठी मंजिल
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल खाली है?
(a) 10 और 8
(b) 8 और 6
(c) 4 और 6
(d) 10 और 6
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. S के ठीक ऊपर कौन रहता है?
(a) T
(b) U
(c) R
(d) N
(e) कोई नहीं
Q15. Q से तीन मंजिल ऊपर कौन रहता है?
(a) U
(b) O
(c) N
(d) S
(e) T
Solutions:
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material