Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Holidays in March 2022 :...

Bank Holidays in March 2022 : मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे हैं बैंक, जाने किन दिनों होगा काम-काज

 

Bank Holidays in March 2022 : मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे हैं बैंक, जाने किन दिनों होगा काम-काज | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Holidays in March 2022: जैसा कि हम सभी जानते भारत में मार्च वित्त वर्ष यानि Financial Year का आखिरी महीना होता है. यह चौथी तिमाही (4th Quater) का भी आखिरी महीना होता है. इसी कारण मार्च के महीने में लोग बैंकिंग, इंवेस्टमेंट और इनकम टैक्स से जुड़े कई कार्य करते हैं. इसके आलावा मार्च में होली (Holi) जैसा प्रमुख फेस्टिवल भी मनाया जाता है. इस बार मार्च में तो महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri) भी मनाई जाएगी. इस तरह देखा जाए तो इस साल मार्च में एक साथ दो बड़े फेस्टिवल मनाए जाएंगे. ऐसे में अगर आपका बैंक में किसी तरह का काम है तो इसमें आपको देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि मार्च महीने में साप्ताहिक अवकाश मिलाकर अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

भरतीय रिज़र्व बैंक (RBI) हर साल बैंक अवकाश यानी Bank Holidays List जारी करता हैं जिसका पालन सभी सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंक करते हैं, क्योंकि भारत में RBI बैंकों का रेगुलेटर भी है. RBI हर कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में बैंकों की पूरे साल की छुट्टियों का लिस्ट जारी कर देता है. आरबीआई ने इस की शुरुआत में भी 2022 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) जारी कर दी थी, जिसे आप नीचे आर्टिकल में चेक कर सकते हैं. बैंकिंग क्षेत्र में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता का भी एक सेक्शन होता हैं,  जिसमें Banking Awareness से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं. इसके आलावा बैंकिंग भर्ती में होने वाले इंटरव्यू में भी इससे पूछे जा सकते हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम यहाँ आपके लिए 1Bank Holidays in March 2022. 

मार्च 2022 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक मार्च, 2022 (Bank Holidays List in March 2022)

मार्च में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों की वजह से अलग-अलग जोन में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा रविवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है. इनके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते है. इस तरह मार्च में कुल मिलाकर 13 बैंक बंद रहने वाले हैं और यदि आपको बैंक में किसी तरह का काम है तो ये लिस्ट आपके बहुर मही महत्वपूर्ण हैं.  

Bank Holidays List in March 2022

1 मार्च: महीने के पहले ही दिन महाशिवरात्रि के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
3 मार्च: लोसार के अवसर पर गंगटोक में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 
4 मार्च : चपचार कुट के चलते आइजोल में बैंकों में छुट्टी रहेगी. 
6 मार्च : रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है. 
12 मार्च : महीने का दूसरा शनिवार होने के वजह से बैंक बंद रहेंगे. 
13 मार्च : इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होता है. 
17 मार्च : होलिका दहन के अवसर पर देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 
18 मार्च: होली/Dhuleti/डोल जात्रा) के मौके पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य सभी जोन में बैंक बंद रहेंगे. 
19 मार्च : होली/याओसांग का दूसरा दिन होने की वजह से भुवनेश्वर,इंफाल और पटना में बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. 
20 मार्च : रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है. 
22 मार्च : बिहार दिवस के मौके पर पटना जोन में बैंक बंद रहेंगे. 
26 मार्च : महीने का चौथा शनिवार होने के वजह से बैंक बंद रहेंगे. 
27 मार्च : रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है.




List of Important Days and Dates 2022: साल 2022 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवसों की सूची



Important Links : 



ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बने रहिए Adda247 के साथ और दीजिए अपनी तैयारी को एक सही दिशा. आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं-टीम Adda247




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *