Latest Hindi Banking jobs   »   Last Minute Tips For IBPS Clerk...

Last Minute Tips For IBPS Clerk Mains 2022: IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 के लिए लास्ट मिनट टिप्स

Last Minute Tips For IBPS Clerk Mains 2022: IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Dear Aspirants, 

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) 25 जनवरी 2022 को IBPS Clerk पद के लिए मेन्स (Mains) परीक्षा आयोजित करने जा रहा हैं. इस समय अक्सर कैंडिडेट्स तनाव (Stress) महसूस करते है, जिसके कारण वे परीक्षा में भी फोकस नही कर पाते है. स्टूडेंट्स को इसी स्ट्रेस से दूर रहने और एग्जाम से संबंधित (related) कुछ टिप्स के साथ हम आपके लिए लाए हैं IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minute Tips For IBPS Clerk Mains), जिन्हें फॉलो करके आप परीक्षा में बेहतर परफोर्म कर सकते है.

IBPS Clerk Mains Admit Card 2021-22


Last Minute Tips For IBPS Clerk Mains 2022

जैसा कि आपको पता आपकी IBPS Clerk Mains, 2022 परीक्षा आज होने जा रही है. ऐसे में आपको नर्वसनेस भी महसूस हो रही होगी. Adda247 की टीम जानती है कि परीक्षा से पहले छात्र अक्सर नर्वस हो जाते हैं, परीक्षा से पहले नर्वस हो जाना आम बात है लेकिन यही वक़्त सबसे जरूरी है. ये वक़्त आपकी तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण वक़्त है जिसमें आपको अपनी मेहनत और लगन का परिचय देना है. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपसे इसी बारे में बात करने आए हैं और हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप इस बचे हुए समय का बेहतर उपयोग कर सकें.

IBPS Clerk Mains 2022 Important Tips

आइये कुछ प्रमुख बिंदुओं को देखते हैं जिनको फॉलो करके आप परीक्षा में अधिक अंक हासिल कर सकते हैं-

1. इस समय अपने सभी नोट्स को एक जगह रखकर revise करें और अब इस आख़िरी वक़्त में किसी भी नए topic को समय मत दीजिए. पुराने topics को आप जितना अच्छे से revise करेंगे, वो उतना ही strong हो जाएँगे.

2. इन समय में ऐसा कोई नया टॉपिक न उठायें जिसे आपने कभी ना पढ़ा हो क्योंकि इसमें आपका ज्यादा वक़्त जायेगा. बैंक की परीक्षा अच्छी प्रैक्टिस मांगती है, इसलिए इस वक़्त रिवीजन पर फोकस करें.

3. Adda247 ऐप पर उपलब्ध क्विज को रोज करें जिससे आपकी प्रैक्टिस होती रहे और क्विज देने के बाद उसका रिव्यु भी जरूर करें. इससे आपको अपनी कमियाँ पता चलेंगी जिनमें सुधार करके आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

4. मॉक जरूर दीजिये क्योंकि मॉक आपको परीक्षा की एक समय सीमा में बाँध देता है, जिसमें रहकर आप प्रश्नों को हल करने की कोशिश करते हैं। आपकी यही समय के साथ प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस परीक्षा के दौरान आपके काम आएगी.

5. पिछले 5-6 महीनों का करंट अफेयर्स अच्छे से रिवाइज़ कर लें. बैंक परीक्षाओं में सामान्यतः पिछले 6 महीनों तक के प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं.

6. Reasoning और Quantitative Aptitude के लिए प्रैक्टिस बहुत जरूरी है इसलिए इस वक़्त इन दोनों विषयों की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करिये.


7. किसी भी तरह के नकारात्मक विचार से दूर रहें। हमें पता है कि कोरोना के इस समय में जहाँ बीमारी फैलती जा रही है, वहाँ परीक्षाओं को लेकर हमेशा ही एक असमंजस की स्थिति बनी रहती है। लेकिन आप इन विचारों से खुद को दूर रखिये क्योंकि इससे सिर्फ आपकी परफॉरमेंस पर असर पड़ेगा.

Appearing for IBPS Clerk Mains Exam 2021-22? Register With Us for Exam Analysis

उम्मीद है कि ये पॉइंट्स परीक्षा में आपकी मदद करेंगे. IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 के लिए शुभकामनायें!


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *