IBPS SO RAJBHASHA ADHIKARI MAINS EXAM : IBPS SO मेन्स परीक्षा देकर एग्जाम सेंटर बाहर निकलने वाले उम्मीदवारों से Adda247 एग्जाम एक्सपर्ट टीम डिटेल IBPS एसओ राजभाषा अधिकारी मेंस परीक्षा 2022 का डिटेल परीक्षा विश्लेषण लिया. हम जानते है कि बेकिंग परीक्षाओं में शामिल होने उम्मीदवार अक्सर परीक्षा के बाद परीक्षा विश्लेषण सर्च करते हैं ताकि वे आगामी परीक्षाओं के पैटर्न को समझ सकें. इसलिए आइए अब नीचे इस आर्टिकल में IBPS SO मेन्स परीक्षा राजभाषा अधिकारी 2022 का ओवरआल विश्लेषण देखते हैं.
IBPS SO Mains Exam Analysis 2022
IBPS SO Mains 2022 Rajbhasha Adhikari Exam Analysis
IBPS SO मेंस राजभाषा अधिकारी प्रोफेशनल नॉलेज एग्जाम का स्तर मोडरेट था. परीक्षा देकर लौटे उम्मीदवारों के अनुसार, उन्होंने वस्तुनिष्ठ परीक्षा में 45 प्रश्न थे. परीक्षा में पूछे गये प्रश्न इस प्रकार थे:
IBPS SO Mains Exam Analysis 2022: Rajbhasha Adhikari
Topics
Number of Questions
English to Hindi sentences (choose the right translation of the given sentence)
10
Hindi to English sentences (choose the right translation of the given sentence)
10
राजभाषा की संवैधानिक स्थिति से सम्बन्धित प्रश्न
12
English words (दिए गये हिंदी विकल्पों में से गलत शब्द का चयन, जो शब्द के अर्थ से भिन्न हो)
7
English words (दिए गये हिंदी विकल्पों में से गलत शब्द का चयन, जो शब्द के अर्थ से भिन्न हो)
6
English To Hindi Translation (For Typing Hindi)
15
Hindi To English Translation (For Typing English)
Total
45 (Obj.)+15=60
IBPS SO Mains Exam Analysis 2022: Rajbhasha Adhikari |
|
Topics |
Number of Questions |
English to Hindi sentences (choose the right translation of the given sentence) |
10 |
Hindi to English sentences (choose the right translation of the given sentence) |
10 |
राजभाषा की संवैधानिक स्थिति से सम्बन्धित प्रश्न |
12 |
English words (दिए गये हिंदी विकल्पों में से गलत शब्द का चयन, जो शब्द के अर्थ से भिन्न हो) |
7 |
English words (दिए गये हिंदी विकल्पों में से गलत शब्द का चयन, जो शब्द के अर्थ से भिन्न हो) |
6 |
English To Hindi Translation (For Typing Hindi) |
15 |
Hindi To English Translation (For Typing English) |
|
Total |
45 (Obj.)+15=60 |
Directions (1-10)
निम्नलिखित प्रश्न राजभाषा हिंदी एवं उसकी
संवैधानिक स्थिति से संबंधित हैं, प्रत्येक प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्न
का उत्तर देने के लिए उचित विकल्प का चयन कीजिए।
Q1 राजभाषा अधिनियम 1963 की किस धारा के अंतर्गत आने वाले सभी
कागजातों को द्विभाषी में जारी करना अनिवार्य है?
(a) धारा 3(3)
(b) धारा 5(5)
(c) धारा 7(7)
(d) धारा 8(8)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत
विधान मंडल में प्रयोग की जाने वाली भाषा के संबंध में प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 210
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 351
(d) अनुछेद 348
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. राजभाषा अधिनियम
1963 में संशोधन कब किया गया था?
(a) 1965
(b) 1966
(c) 1967
(d) 1968
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q4. भारतीय संविधान की
आठवीं अनुसूची में निम्नलिखित में से कौन सी भाषा सम्मिलित नहीं है?
(a) मैथिलि
(b) संथाली
(c) डोगरी
(d) नेपाली
(e) अंग्रेजी
Q5. संविधान के भाग-V में राजभाषा नीति संबंधित उपबंध किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद-120
(b) अनुच्छेद-61
(c) अनुच्छेद-110
(d) अनुच्छेद-14
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6.
संविधान के 71वें संशोधन अधिनियम (1992)
द्वारा अष्टम् अनुसूची में निम्नलिखित में से किन भाषाओं को सम्मिलित किया गया?
(a) मगही, मैथिलि, संथाली,
(c) संस्कृत, बांग्ला,
उर्दू
(d) तमिल, तेलुगू,
पंजाबी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. हिंदी भाषा के
विकास के लिए निदेश के संदर्भ में, किस अनुच्छेद में वर्णन है?
(a) अनुच्छेद-343
(b) अनुच्छेद-344
(c) अनुच्छेद-347
(d) अनुच्छेद-351
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से
कौन संसद में किसी सदस्य को अंग्रेजी या हिंदी के अलावा अपनी मातृभाषा में सदन को
संबोधित करने की अनुमति दे सकता है।
(a) राज्य सभा का
सभापति
(b) लोक सभा का
अध्यक्ष
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
(e) (a) और (b)
दोनों
Q9. राजभाषा नियम-5
में क्या वर्णित है?
(a) हिंदी में प्राप्त
पत्रादि के उत्तर केन्द्रीय सरकार के कार्यालय से हिंदी में दिए जाएंगें।
(b) हिंदी में प्राप्त
पत्रादि के उत्तर केन्द्रीय सरकार के कार्यालय से अंग्रेजी में दिए जाएंगें।
(c) हिंदी में प्राप्त
पत्रादि के उत्तर केन्द्रीय सरकार के कार्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में दिए
जाएंगें।
(d) हिंदी में प्राप्त
पत्रादि के उत्तर केन्द्रीय सरकार के कार्यालय से हिंदी और अंग्रेजी के साथ
क्षेत्रीय भाषा में दिए जाएंगें।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. राजभाषा समिति के
प्रतिवेदन पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आदेश कब दिया गया था?
(a) 31 जुलाई 1958
(b) 27 अप्रैल 1960
(c) 1 मार्च 1971
(d) 3 मई 1960
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions.
S1. Ans. (a):
Sol. राजभाषा अधिनियम 1963
की धारा 3(3)
के अंतर्गत आने वाले सभी कागजातों को द्विभाषी में
जारी करना अनिवार्य है।
S2. Ans. (a):
Sol. अनुच्छेद 210
के अंतर्गत विधान मंडल में प्रयोग की जाने वाली
भाषा के संबंध में प्रावधान किया गया है।
S3. Ans. (c):
Sol. राजभाषा अधिनियम
1963 में, वर्ष 1967 में संशोधन किया गया था।
S4. Ans. (e):
Sol. अंग्रेजी भाषा
संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं हैं, इसलिए विकल्प (e) सही उत्तर
है।
S5. Ans. (a):
Sol. संविधान के भाग-V
में राजभाषा नीति संबंधित उपबंध अनुच्छेद-120 में है।
S6. Ans. (b):
Sol. संविधान के 71वें
संशोधन अधिनियम (1992) द्वारा अष्टम् अनुसूची में नेपाली,
मणिपुरी, कोंकणी को सम्मिलित
किया गया।
S7. Ans. (d):
Sol. हिंदी भाषा के
विकास के लिए निदेश के संदर्भ में, अनुच्छेद-351 में वर्णन है।
S8. Ans. (e):
Sol. संसद में कार्य
हिंदी या अंग्रेजी में किया जा सकता है परंतु राज्य सभा का सभापति या लोक सभा का
अध्यक्ष किसी सदस्य को अपनी मातृभाषा में सदन को संबोधित करने की अनुमति दे सकता
है।
S9. Ans. (a):
Sol. राजभाषा नियम-5
में यह वर्णित है कि हिंदी में प्राप्त पत्रादि के उत्तर केन्द्रीय सरकार के
कार्यालय से हिंदी में दिए जाएंगें।
S10. Ans. (b):
Sol. राजभाषा समिति के
प्रतिवेदन पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आदेश 27 अप्रैल 1960 दिया गया था।