TOPIC: Arithmetic
Q1. यदि एक वस्तु के अंकित मूल्य का क्रय मूल्य से अनुपात 7:3 है तथा लाभ प्रतिशत और छूट प्रतिशत बराबर है, तो ज्ञात कीजिए विक्रय मूल्य, क्रय मूल्य का कितना प्रतिशत है?
(a) 140%
(b) 120%
(c) 105%
(d) 115%
(e) 130%
Q2. दीपक और धरम की वर्तमान औसत आयु 34 वर्ष है। चार वर्ष पहले दीपक की आयु का 6 वर्ष बाद धरम की आयु से अनुपात 3:4 है। अब से 4 वर्ष बाद दीपक की आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 34 वर्ष
(b) 38 वर्ष
(c) 32 वर्ष
(d) 28 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दो कारें C और D, क्रमशः A से B और B से A तक अपनी यात्रा आरंभ करती हैं। दोनों कारें जिस बिंदु पर मिलती हैं वहां से P और Q अपने गंतव्य स्थान पर क्रमशः 16 मिनट और 36 मिनट में पहुँचते हैं। उनकी गति का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3:2
(b) 4:5
(c) 4:7
(d) 9:4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. नल A, 4 घंटों में एक टैंक को भर सकता है और नल B की सहायता से यह टैंक भरने के लिए 2.4 घंटे लेता है, नल B, टंकी को 14 लीटर प्रति मिनट में भरता है। टैंक की धारिता ज्ञात कीजिए।
(a) 5004 लीटर
(b) 5080 लीटर
(c) 502 लीटर
(d) 508 लीटर
(e) 5040 लीटर
Q5. तीन सिक्कों को एकसाथ उछाला जाता है, कम से कम दो हेड आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 0.5
(b) 0.25
(c) 0.4
(d) 0.2
(e) 0.6
Q7. दो प्रकार से चावल अर्थात् : 150 रु प्रति किग्रा और 200 रु प्रति किग्रा को 1:2:2 के अनुपात में तीसरे प्रकार के साथ मिश्रित किया जाता है, यदि इस मिश्रण को 20 % के लाभ पर 252 रुपये में बेचा जाता है, तो तीसरे प्रकार के चावल का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 175
(b) Rs. 275
(c) Rs. 250
(d) Rs. 225
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित कार्य को 24 दिनों में करने के लिए पुरुषों के एक समूह को नियुक्त किया गया था। लेकिन 14 पुरुष कार्य करने के लिए नहीं गए और शेष पुरुषों 32 दिनों में कार्य पूरा किया। समूह में पुरुषों कीवास्तविक संख्या कितनी थी
(a) 32
(b) 66
(c) 36
(d) 56
(e) 52
Q9. किसी शहर की जनसंख्या में प्रत्येक वर्ष 20 % की वृद्धि होती है, 2 वर्ष बाद शहर की जनसंख्या ज्ञात कीजिए, यदि शहर की वर्तमान जनसंख्या 15000 है?
(a) 20600
(b) 21600
(c) 22600
(d) 19600
(e) 25600
Q10. 27000 रु की एक धनराशी पर 2 वर्षों के बाद 10% वार्षिक दर से अर्जित ब्याज कितना होगा जिस पर ब्याज प्रत्येक 8 महीनों के बाद संयोजित होता है?
(a) Rs. 5600
(b) Rs. 5668
(c) Rs. 5768
(d) Rs. 5700
(e) Rs. 5068
Q13. एक दुकानदार एक किताब पर 720 रु. अंकित करता है और उसे 10% एवं 20% की दो क्रमागत छूट पर बेचता है। यदि किताब का क्रयमूल्य 432 रु. था, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये।
(a) 22%
(b) 25%
(c) 12%
(d) 37.5%
(e) 20%
Q14. मनोज बिंदु P से धारा के प्रतिकूल तैरना शुरू करता है 12 सेकंड के बाद वह वापस बिंदु P की ओर वापस तैरता है और 12 सेकंड के बाद वह बिंदु Q पर पहुंचता है। यदि P और Q के बीच की दूरी 144 मीटर है, तो धारा की गति ज्ञात कीजिए?
(a) 8 मी/से
(b) 6 मी/से
(c) 11 मी/से
(d) 12 मी/से
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. A और B, 5000 रु. और 9000 रु. का निवेश क्रमशः 12 महीने और 6 महीने के लिए करते हैं। B का लाभांश, A के लाभांश से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 10% कम
(b) 11.11% अधिक
(c) 11.11% कम
(d) 10% अधिक
(e) 12.5 % अधिक
ALSO CHECK:
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material