Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2021 Prelims Most Important...

IBPS PO 2021 Prelims Most Important Topics: जानिए, कौन से है IBPS PO 2021 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय

IBPS PO 2021 Prelims Most Important Topics: जानिए, कौन से है IBPS PO 2021 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय | Latest Hindi Banking jobs_3.1


बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)
द्वारा 4 और 11 दिसंबर 2021 को IBPS PO प्रिलिम्स परीक्षा 2021 आयोजित की जाएगी. हर साल लाखों उम्मीदवार IBPS PO Prelims exam के लिए उपस्थित होते हैं, इसलिए आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि कॉम्पिटिशन कितना ज्यादा होगा. इनमे से कुछ उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित होते हैं यानी प्रिलिम्स पास कर मेंस के लिए चयनित होते हैं. प्रीलिम्स पास करने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वे IBPS PO प्रीलिम्स के सभी सेक्शन की अच्छे से तैयारी करें. इस आर्टिकल में हम आपको सेक्शन वाइस तैयारी कैसे करे यह बताएँगे अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े.

IBPS PO Admit Card 2021

Important Guidelines & Last Minute Tips for IBPS PO 2021 Prelims Exam

Most Important Topics For IBPS PO 2021 Prelims Exam

जैसा कि हम सभी जानते हैं की सभी सेक्शन में कोई न कोई टॉपिक ऐसे होते हैं जो काफी अधिक स्कोरिंग होते हैं इसलिए उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे सबसे पहले उस सेक्शन को डिवाइड करें और फिर उनकी अच्छे से प्रिपरेशन कर उन्हें अपना स्ट्रांग  पॉइंट बनाना है जिससे उम्मीदवार परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते है.

Quantitative Aptitude

Number Series

इस सेक्शन में सीरीज कई प्रकार की होती है जैसे arithmetic-based, squares/cubes-based series आदि. इस टॉपिक से IBPS PO प्रीलिम्स में 4 से 5 प्रश्न पूछे जाते है उम्मीदवारो को यह सेक्शन अच्छे से तैयार करना चाहिए.

For Example: Find the wrong number in the given series: 6, 10, 36, 144, 640, 3320, 19944.

  • Data Interpretation: डेटा इंटरप्रिटेशन में tabular DI, Caselet, Missing, and Mixed DI  के विषय शामिल हैं.  IBPS PO प्रीलिम्स एग्जाम में DI के सेक्शन में से करीब 7 से 8 प्रशन पूछे जाते हैं.
  • Simplification/approximation: यह सेक्शन प्रीलिम्स एग्जाम के लिए काफी आसान है. इस सेक्शन से परीक्षा में कुल 10 से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिस भी उम्मीदवारो की कैलकुलेशन स्पीड अच्छी है वह बहुत कम समय में इन्हें आसानी से हल कर सकते है.
  • Quadratic Equation: यह विषय भी काफी स्कोरिंग है.  इस सेक्शन से परीक्षा में कुल 5 प्रश्न पूछे जाते हैं. 
  • Miscellaneous टॉपिक में से 8 से 10 कुएसशन्स पूछे जाते है जिसमे Time, work and wages, Mixture and allegation, boats and streams, simple interest, compound interest, आदि चैप्टर शामिल है सभी उम्मीदवारों को यह सभी टॉपिक अच्छे से तैयार करने चाहिए क्योंकि इससे quadratic equation सेक्शन में भी मदद मिलती है.
For Example: Tap A and B together can fill a tank in 6 hours while B and C together can fill the same tank in 9 hours. If A fill the tank for 4 hours and C fill the tank for 6hours then the remaining tank is filled by B in 5 hours. Then, find in how many hours tap C alone can fill the tank?

English Language

  • Reading Comprehension : इस टॉपिक में कुल 10 प्रश्न होते हैं. इसमें अच्छी पकड़ बनाने के लिए आप Reading पर अधिक फोकस कीजिए क्योकि अच्छी Reading होने से आप जल्दी questions को पढ़ पाएंगे और समझ पाएंगे.
  • Close Test: इस टॉपिक से भी 5 प्रश्न पूछे जाते है.  इस टॉपिक को अच्छे से करने के लिए उम्मीदवारों को VOCAB और Grammar की जानकारी होनी चाहिए.

  • Error Directions: उम्मीदवारों को वाक्य/पैराग्राफ दिए जाएंगे और उन्हें दिए गए प्रश्नों में सबसे उपयुक्त विकल्पों में से एरर की पहचान करनी होगी.  इस टॉपिक से कुल 5 प्रश्न पूछे जाते है।

  •  Phrase replacement: इस टॉपिक में उम्मीदवारों को गलत sentence को दिए गए सही विकल्प से बदलना होगा। इस टॉपिक से कुल 5 प्रश्न पूछे जाते है।

  •  Fill in the blanks: इस टॉपिक में उम्मीदवारों के पास 4-5 विकल्प होंगे और उन्हें सही विकल्प चुनना होगा और रिक्त स्थान को भरना होगा।  इस टॉपिक से कुल 4-5 प्रश्न पूछे जाते है।

For Example: SEBI’s predominant concern, apart from ____________ the information available to investors, seems to be to ____________ rating agencies from resorting to collusion in reaching decisions.

(a) regulating, delaying

(b) overhauling, circumventing

(c) magnifying, deter

(d) improving, prevent

IBPS PO Cut off 2021: Previous Year Cut-off State Wise

Reasoning Ability

  • Puzzles/Seating Arrangements:  यह रीजनिंग सेक्शन के सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है जिसमें अंकों का काफी अच्छा वैटेज होता है।  इस सब्जेक्ट में कुल 10-15 प्रश्नों आते है।  उसके बाद जितना हो सके प्रैक्टिस करो।Puzzle व sitting arrangement एग्जाम में बहुत बड़ा रोल प्ले करते है उसे सॉल्व करें शुरू में easy level के कुएसशन्स करे फिर moderate और लास्ट में हाई लेवल के Start enjoying puzzle ये आपके स्कोर बढ़ाने के लिए जरूरी है.

  •  Direction sense: इस टॉपिक से आमतौर पर 2-3 सवाल पूछे जा सकते हैं.  उम्मीदवार इन प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते हैं daily क्विज सॉल्व करे।

  • Inequality: एक ऐसा विषय है जिसमें कोई भी उम्मीदवार परीक्षा में अपने पूरे 5 अंक सिक्योर कर सकता है।  परीक्षा में इससे कुल 5 प्रश्न पूछे जाते है. उदाहरण के लिए नीचे देखे

Candidates can expect 5 questions from this topic. For example:(a) If only conclusion I follows.

(b) If only conclusion II follows.

(c) If either conclusion I or II follows.

(d) If neither conclusion I nor II follows.

(e) If both conclusions I and II follow.

Q1. Statements: P > Y ≤ H ≥ U > T = N

Conclusions:

I. P > U II. N < H

Q2. Statements: A ≥ S > D = C ≥ V > F > G ≥ H

Conclusions:

I. V < D II. H ≤ V

Q3. Statements: F > G ≥ T ≥ H > Y, T ≤ L = J < K

Conclusions:

I. J > H II. J = H

Syllogism: इस सेक्शन से परीक्षा में कुल 5 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए बेसिक्स क्लियर कर ले उसके बाद जितना हो सके प्रैक्टिस करो। नए पैटर्न के प्रश्न भी प्रैक्टिस करें.

For Example: Q1. Statements:

All Tree are Mango

All Mango are Orange

Some orange are Papaya

Conclusion:

I: All Mango are Tree

II: Some Papaya are Tree

(a) If only conclusion I follows.

(b) If only conclusion II follows.

(c) If either conclusion I or II follows.

(d) If neither conclusion I nor II follows.

(e) If both conclusions I and II follow.

Coding-Decoding

Coding and decoding बहुत ही स्कोरिंग सेक्शन होता है उम्मीदवारो का पसंदीदा भी तो  इस सेक्शन से परीक्षा में कुल 5 प्रश्न पूछे जाते हैं। 

For example: ccord concern an policy’ is written as ‘ la cb ta zo ’,

‘conduct engage accord stock’ is written as ‘ cv vx la mo ’,

‘stock an issue approach’ is written as ‘ zo dv ea vx’,

‘approach all concern establish’ is written as ‘fx ta kz dv ’

Q1. What is the code for ‘issue’ in the given code language?

(a) zo

(b) dv

(c) ea

(d) vx

(e) None of these

Blood relation: इस विषय में भी 3-4 अंकों का वेटेज होता है.  बेसिक्स क्लियर कर ले उसके बाद जितना हो सके प्रैक्टिस करें.

For example: A @ B means A is father of B

A % B means A is husband of B

A $ B means A is sister of B

A ₤ B means A is mother of B

A ¥ B means A is brother of B

What should come in place of question mark to make the expression “E is grandfather of T” true?

E @ V ? N % R ₤ T

(a) @

(b) ₤

(c) ¥

(d) %

(e) None of these

Data Sufficiency

Data Suffiency के टॉपिक में रीजनिंग के सभी चैप्टर्स के सवाल पूछे जाते है तो इसके लिए उम्मीदवारों को रीजनिंग के सभी टॉपिक से फैमिलियर होना होगा तो इस टॉपिक में पूरे नम्बर ला सकते है। data sufficiency से 5 प्रश्न पूछे जाते है।

FAQS: Most Important Topics For IBPS PO 2021 Prelims Exam

Q. IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए  महत्वपूर्ण टॉपिक क्या हैं?

Ans: प्रत्येक सेक्शन के लिए कई महत्वपूर्ण विषय हैं जैसे अंग्रेजी भाषा, तर्कशक्ति और मात्रात्मक योग्यता उम्मीदवार ऊपर दिए गए आर्टिकल में पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

Q. IBPS कब  IBPS PO Prelims Exam 2021आयोजित करवाएगा?

Ans. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा 4 और 11 दिसंबर 2021 को आईबीपीएस पीओ प्रिलिम्स परीक्षा 2021 आयोजित की जाएगी.

Q. IBPS PO Prelims Exam 2021 मे English language section के महत्वपूर्ण टॉपिक्स क्या है?

Ans. Reading comprehension, para jumbles, errors spotting, cloze test, यह सभी English section के महत्वपूर्ण टॉपिक है।

Also check:

IBPS PO Cut off 2021: Previous Year Prelims & Mains Cut-off State Wise_80.1