Latest Hindi Banking jobs   »   Quants Questions Asked in SBI PO...

Quants Questions Asked in SBI PO Prelims 2021 Exam: यहाँ देखें 20-21 नवंबर को SBI PO प्रीलिम्स 2021 परीक्षा की सभी शिफ्ट में पूछे गए क्वांट के प्रश्न

 

Quants Questions Asked in SBI PO Prelims 2021 Exam: यहाँ देखें 20-21 नवंबर को SBI PO प्रीलिम्स 2021 परीक्षा की सभी शिफ्ट में पूछे गए क्वांट के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Quants Questions Asked in SBI PO Prelims 2021 Exam: 
भारतीय स्टेट बैंक ने 20 और 21 नवंबर 2021 को SBI PO Prelims exam 2021 की सभी शिफ्टों का आयोजन 
सफलतापूर्वक पूरा किया है। वे सभी उम्मीदवार जो कल 27 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली SBI PO Prelims exam 2021 देने जाएंगे वे सभी यह जानने के उत्सुक होंगे कि 20 और 21 नवंबर 2021 को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा की सभी शिफ्टों में quants में क्या-क्या questions पूछे गए थे। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम सभी उम्मीदवारों को SBI PO Prelims exam 2021 की सभी शिफ्ट में पूछे गए गए quants section के सभी प्रश्नों की जनकारी दे रहे है. इन्हें देखने से उम्मीदवारों को प्रश्नों के पैटर्न के साथ-साथ साल-दर-साल परीक्षा में रिपीट हो होने वाले टॉपिक और प्रश्नों को समझने में  भी मिलेगी.


Quants Questions Asked in SBI PO Prelims 2021 Exam

वह सभी उम्मीदवार जो 27 नवंबर 2021 को SBI PO Prelims exam 2021 में उपस्थित होंगे और वह सभी उम्मीदवार जो SBI PO Prelims exam 2021 की तैयारी कर रहे हैं उन सभी उम्मीदवारों को चैक करना चाहिए कि वह SBI PO Prelims exam में quants section के कौन कौन से प्रश्न एग्जाम में पूछे गए है जिससे उन्हें overview मिल जाए कि questions का level किस प्रकार का है। और जो भी उम्मीदवार SBI PO Prelims एग्जाम क्लियर करेंगे वे सभी मेंस एग्जाम के पात्र होंगे इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम चयन में अपना स्थान बनाने के लिए इस एग्जाम की अच्छे से तैयारी करे।

Download SBI PO Prelims Memory Based Papers (Hindi & English)

Quants Questions Asked in SBI PO Prelims 2021 Exam on 20th November

जैसा कि आप सभी जानते है 20 नवंबर 2021को SBI PO प्रारंभिक 2021 एग्जाम का पहला दिन था। तो हम यहाँ 20 नवंबर 2021 को हुए एग्जाम के सभी शिफ्ट्स  में पूछे जाने वाले प्रश्नों को उपलब्ध करा रहे हैं। यह प्रश्न हमें उन उम्मीदवारों ने बताए है जो खुद परीक्षा देकर आए हैं उसके बाद उन्होंने एग्जाम का हमे review दिया है  SBI Po prelims examination में क्वांट सेक्शन का overview देखने के लिए  उम्मीदवारो को नीचे दी गई तालिका को देखना चाहिए जोकि इस प्रकार है.

SBI PO Prelims 2021, 20th November 2021

Shift 1

Shift 2

Shift 3

Shift 4

Line Graph (Based on Graduation and
Post Graduation)

Tabular Data Interpretation

Tabular DI

Pie Chart + Tabular Data Interpretation

Table DI (Based on A, B, C, D (Air
Conditioner, Refrigerator & Oven)

Pie Chart Data Interpretation

Pie chart DI

Line + Tabular Data Interpretation

Caselet DI

Case let DI

Quadratic Equation

Quadratic Equation

Quadratic Equation

Quadratic Equation

Missing Number Series

Approximation

Missing Number Series

Missing Number Series

Arithmetic Questions

Arithmetic Questions (P&L,
Partnership, etc)

Arithmetic Word Problems (SI, CI,
Partnership, Ages, Boats, Streams, Time and Work, Percentage, Profit &
Loss, etc)

Arithmetic Questions (P&L,
Partnership, etc)

Quants Questions Asked in SBI PO Prelims 2021 Exam on 21st November

20 नवंबर के SBI PO Prelims exam 2021 के एग्जाम में quants सेक्शन के प्रश्न देखने के बाद आइए अब हम 21 नवंबर 2021 के प्रश्नों पर नजर डालते है. SBI PO परीक्षा शामिल सभी उम्मीदवारों के अनुसार, 21 नवंबर 2021 का SBI PO Prelims exam 2021 का quants सेक्शन मॉडरेट लेवल का था नीचे दी गई टेबल के माध्यम से आप सभी quants सेक्शन के क्वेश्चन चेक कर ले जो 21 नवंबर को SBI PO Prelims  एग्जाम में पूछे गए थे।

 SBI PO Prelims 2021, 21st November 2021

Shift 1

Shift 2

Shift 3

Shift 4

Tabular DI

Pie Chart DI

Tabular DI

Data Interpretation(Line Graph+Table)

Line Graph DI

Bar Graph DI (Rural and Urban)

Bar Graph DI

Data Interpretation(caselet)

Case let DI

Approximation

Case let DI

Data Interpretation(pie chart)

Approximation

Quadratic Equation

Quadratic Equation

Approximation

Missing Number Series

Arithmetic

Wrong Number Series

Number Series

Arithmetic

 

Arithmetic

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *