SBI PO Prelims Memory Based Papers- Based on 2021 Prelims Exam: जैसा कि हम सभी जानते है भारतीय स्टेट बैंक ने 20 और 21 नवंबर 2021 को SBI PO 2021 प्रीलिम्स परीक्षा 2021 (SBI PO Prelims exam 2021) की सभी शिफ्टों सफल आयोजन कर लिया है और अब SBI आगामी 27 नवंबर 2021 को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की तीसरे दिन की शिफ्टों का आयोजन करेगा. अब जब परीक्षा में केवल कुछ ही दिन बचे है ऐसे में वे सभी उम्मीदवार जो आगामी 27 नवंबर 2021 को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में उपस्थित होंगे, उन्हें यहाँ आर्टिकल में दिए गए साल 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा पर आधारित SBI PO मेमोरी-बेस्ड पेपर (SBI PO Memory-based paper) को जरुर सोल्व करना चाहिए क्योंकि इसे उन्हें इस साल यानि SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लेटेस्ट प्रश्नों के पैटर्न, महत्वपूर्ण टॉपिक का आईडिया मिलेगा, जिससे वे अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है.
SBI PO Prelims Admit Card 2021
SBI PO Prelims Memory Based Papers- Based on 2021 Prelims Exam
SBI ने 20 और 21 नवंबर 2021 की SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की पहले और दूसरे दिन की सभी शिफ्ट पूरी कर ली है. जो उम्मीदवार आगामी दिनों की शिफ्टों में उपस्थित होंगे, उन्हें नीचे दिए गए SBI PO मेमोरी-आधारित प्रश्नपत्रों को चेक करने की सलाह दी जाती है. SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के इन मेमोरी-आधारित प्रश्नपत्रों से प्रैक्टिस करके, उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार, उनके कठिनाई स्तर और परीक्षा के समग्र कठिनाई स्तर का आईडिया मिलेगा. उम्मीदवार नीचे से मेमोरी आधारित एसबीआई पीओ पेपर देख सकते हैं।
SBI PO Exam Analysis 2021 All Shift (November): SBI PO परीक्षा विश्लेषण
SBI PO Prelims Memory Based Mock (Based on Papers of 20th November 2021) – Hindi
SBI PO Prelims Memory Based Mock (Based on Papers of 20th November 2021) in English
SBI PO Prelims Memory Based Mock (Based on Papers of 20th November 2021) – Solutions