Latest Hindi Banking jobs   »   Karur Vysya Bank Syllabus 2021, Download...

Karur Vysya Bank Syllabus 2021, Download Syllabus PDF & Exam Pattern: करूर वैश्य बैंक का पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न 2021

Karur Vysya Bank Syllabus 2021, Download Syllabus PDF & Exam Pattern: करूर वैश्य बैंक का पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Karur Vysya Bank Syllabus 2021: 
किसी भी परीक्षा का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न एक शानदार प्रदर्शन की मूल कुंजी है।  यदि कोई छात्र पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न से परिचित है तो उसके लिए प्रत्येक प्रकार के प्रश्न को सही ढंग से और निश्चित समय के भीतर हल करना बहुत आसान हो जाता है।  करूर वैश्य बैंक सिलेबस(Karur Vysya Bank Syllabus)  एक ऐसी बुनियादी कुंजी है जिससे उम्मीदवारों को आगामी करूर वैश्य बैंक परीक्षा 2021(Karur Vysya Bank Exam 2021) में अधिकतम अंक लाने में आसानी होगी। इस लेख में हम करूर वैश्य बैंक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2021 (Karur Vysya Bank Syllabus & Exam Pattern 2021)  बता रहे हैं.  नीचे लिखे महत्वपूर्ण जानकारी को जरूर पढ़े:-

करूर वैश्य बैंक का पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न 2021 (Karur Vysya Bank Syllabus & Exam Pattern 2021)

इस लेख में हम प्रोबेशनरी अधिकारियों के पद के लिए करूर वैश्य बैंक का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2021 (Karur Vysya Bank Syllabus and Exam Pattern 2021 For the post of probationary officers) को देखेंगे।  करूर वैश्य बैंक मे बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट्स द्वारा जारी अन्य पदों के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की कोई आवश्यकता नहीं है इसमें केवल साक्षात्कार ही होगा। जिसके आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।  करूर वैश्य बैंक पीओ 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित दो राउंड के आधार पर किया जाएगा:

  • ऑनलाइन टेस्ट
  • साक्षात्कार

ऑनलाइन टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को  करूर वैश्य बैंक का विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न (Karur Vysya Bank syllabus & exam pattern) से परिचित होना चाहिए जिस पर हम अभी चर्चा करेंगे।

Karur Vysya Bank PO परीक्षा पैटर्न 2021

करूर वैश्य बैंक पीओ परीक्षा 2021(Karur Vysya Bank PO Exam 2021) एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है जिसमें पांच खंड शामिल हैं तर्क, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान और मात्रात्मक योग्यता।  इन 200 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 140 मिनट का समय दिया जाएगा।  करूर वैश्य बैंक पीओ परीक्षा (Karur Vysya Bank PO Exam) के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न जानने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें:

Subjects Questions Marks Duration
Reasoning 50 50 40 Minutes
English Language 40 40 30 Minutes
Quantitative Aptitude 50 50 40 Minutes
General Awareness 40 40 20 Minutes
Computer Knowledge 20 20 10 Minutes
Total 200 200 140 Minutes

Karur Vysya Bank PO सिलेबस / पाठ्यक्रम 2021

यदि उम्मीदवार आगामी परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें नीचे करूर वैश्य बैंक पीओ सिलेबस 2021 में दिए गए प्रत्येक विषय को कवर करना होगा। 

Reasoning

  • संख्या श्रृंखला
  •  पहेलिया
  •  बैठने की व्यवस्था
  •  कथन और निष्कर्ष
  •  अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  •  गैर-मौखिक श्रृंखला
  •  समझ तर्क
  •  समस्या को सुलझाना
  • वेन डायग्राम
  •  कोडिंग और डिकोडिंग
  •  कथन और निष्कर्ष
  •  सिलोलॉजिस्ट तर्क

English language

  • Reading comprehension
  • Idioms and phrases
  • Antonyms and synonyms
  • Passive and active voice
  • One word substitution
  • Fill in the blanks
  • Director and indirect speech
  • Tenses
  • Sentence transformations
  • Vocabulary
  • Spotting errors

Quantitative aptitude

  • समय, काम और दूरी।
  •  अनुपात और समानुपात
  •  औसत और प्रतिशत।
  •  क्षेत्रमिति
  •  लाभ और हानि
  •  छूट
  •  अंकगणितीय संचालन
  •  दशमलव और भिन्न
  •  संख्या प्रणाली
  •  पूर्ण संख्याओं की गणना
  •  साधारण ब्याज
  •  चक्रवृद्धि ब्याज
  •  संख्या संबंध

General awareness

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  •  भारतीय अर्थव्यवस्था
  •  भारतीय राजव्यवस्था
  •  भारत का इतिहास
  •  विश्व का इतिहास
  •  वातावरण
  •  भारतीय भूगोल
  •  भारतीय संविधान
  •  वित्तीय जागरूकता
  •  बैंकिंग जागरूकता
  •  विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  •  आर्थिक समाचार और भारतीय अर्थव्यवस्था

Computer knowledge

  • MS word
  • MS excel
  • PowerPoint
  • Computer hardware and software systems
  • Operating system
  • Generation of computer
  • History of computer
  • Short forms and computer abbreviations
  • Internet


Latest Notifications

 IBPS में विभिन्न पदों के लिए अभी करें अप्लाई

 SBI SCO भर्ती 2021 के लिए 18 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

 FSSAI भर्ती 2021, FSSAI में 254 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Karur Vysya Bank Syllabus 2021: FAQs

Q. क्या करूर वैश्य बैंक पीओ परीक्षा 2021 में कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking) है?
Ans. हां, करूर वैश्य बैंक पीओ परीक्षा 2021 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

Q. करूर वैश्य बैंक बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट्स भर्ती 2021 की चयन प्रक्रिया क्या है?
Ans. करूर वैश्य बैंक बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट्स की भर्ती के लिए केवल एक साक्षात्कार से सेलेक्शन होगा।.

Q. करूर वैश्य बैंक पीओ भर्ती 2021 कब जारी होगी?
Ans. उम्मीद है कि करूर वैश्य बैंक जल्द ही 2021 में प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा।

Karur Vysya Bank Syllabus 2021, Download Syllabus PDF & Exam Pattern: करूर वैश्य बैंक का पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1