Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Handwritten Declaration 2021: देखें...

IBPS PO Handwritten Declaration 2021: देखें IBPS PO 2021 के लिए कैसे लिखें हस्तलिखित घोषणापत्र (Handwritten Declaration Format PDF)

IBPS PO Handwritten Declaration 2021: देखें IBPS PO 2021 के लिए कैसे लिखें हस्तलिखित घोषणापत्र (Handwritten Declaration Format PDF) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS PO Handwritten Declaration 2021: IBPS PO भर्ती 2021 के लिए अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसलिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के समय जरुरी सभी आवश्यक चीजों के साथ प्रत्येक चरण को समझना बहुत जरुरी है और इसमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का एक सबसे महत्वपूर्ण भाग है, IBPS PO हस्तलिखित घोषणा (IBPS PO Handwritten Declaration), जिसमे अक्सर कई उम्मीदवार कन्फुज हो जाते है. और उनके कई सवाल रहते है जैसे- IBPS PO हस्तलिखित घोषणा कैसे लिखें’, ‘किस पेन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए’, ‘किस प्रकार के कागज का इस्तेमाल किया जाना चाहिए’ आदि. इसलिए आज इस आर्टिकल में , हम IBPS PO हस्तलिखित घोषणा (IBPS PO Handwritten Declaration) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं, निर्देशों और फॉर्मेट के बारे में जानकारी शेयर कर रहे ताकि आप आसानी से अपना आवेदन कर सकें.


IBPS PO Handwritten Declaration 2021

उम्मीदवारों को अपनी लिखावट में अपना आईबीपीएस पीओ हस्तलिखित घोषणा 2021 लिखना होगा और फिर इमेज को स्कैन करना होगा.


नीचे दी गई IBPS PO हस्तलिखित घोषणा (IBPS PO handwritten declaration) को अनिवार्य रूप से उम्मीदवारों द्वारा स्वयं अंग्रेजी भाषा में लिखी जानी है. यदि  IBPS PO हस्तलिखित घोषणा (IBPS PO handwritten declaration) आपकी जगह किसी और व्यक्ति या किसी अन्य भाषा में लिखा गया है, तो भी आवेदन को वैध नहीं माना जाएगा

“I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”



IBPS PO Handwritten Declaration 2021: Important Dates

IBPS PO हस्तलिखित घोषणा को चेक करने वाले उम्मीदवारों को भी नीचे दी गई तालिका में महत्वपूर्ण तिथियों को भी देख लेना चाहिए.

IBPS PO Handwritten Declaration 2021: Important Dates

Events

Dates

IBPS PO 2021 Notification

19th October 2021

IBPS PO Online Application Starts

20th October 2021

Application Ends

10th November 2021

IBPS PO Prelims Exam

4th and 11th December 2021

IBPS PO Mains

January 2022

Interview Date

February/March 2022

IBPS PO Apply Online 2021

Details Required for IBPS PO Online Application

उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जो उन्हें IBPS PO 2021 के ऑनलाइन पंजीकरण के समय भरनी होगी.

  • आवेदक का नाम
  • फ़ोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जाति
  • आवेदक के पिता का नाम
  • आवेदक की माता का नाम
  • आवेदक की जन्म तिथि
  • जिला
  • राज्य
  • भाषा
  • धर्म
  • प्रीलिम्स परीक्षा केंद्र
  • मेन्स परीक्षा केंद्र
  • राष्ट्रीयता
  • लिंग
  • स्थायी पता
  • घर का पता
  • शैक्षिक विवरण

IBPS PO Apply online 2021, Online Application Starts from 20th October_80.1

Also Check:

IBPS PO Handwritten Declaration 2021: Important Points

नीचे IBPS PO हस्तलिखित घोषणा (handwritten declaration) 2021 के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए हैं जिन्हें उम्मीदवारों को भरते समय ध्यान में रखा जाना चाहिए:

  • Paper & Pen- IBPS PO हस्तलिखित घोषणा केवल सफेद कोरे कागज पर काले पेन से स्पष्ट रूप से लिखी जानी चाहिए.
  • Writing– उम्मीदवारों को IBPS PO हस्तलिखित घोषणा को रनिंग राइटिंग में लिखना है न कि बड़े अक्षरों में.
  • Declaration Format– IBPS PO हस्तलिखित घोषणा फ़ाइल जो अपलोड की जाएगी वह jpg/jpeg प्रारूप में होनी चाहिए.
  • File Size– IBPS PO हस्तलिखित घोषणा फ़ाइल का आकार 50-100 केबी होना चाहिए.
  • Dimension of IBPS PO Handwritten Declaration– IBPS PO हस्तलिखित घोषणा फ़ाइल का माप 200 DPI में 800 x 400 पिक्सेल होना चाहिए

IBPS PO 2021 Notification Out PDF For 4135 Vacancies, Exam Date_80.1

FAQs: IBPS PO Handwritten Declaration 2021

Q1. What is the format of IBPS PO Handwritten Declaration 2021?
Ans. The format of IBPS PO Handwritten Declaration 2021 must be JPG/JPEG format.

Q2. How can I upload IBPS PO Handwritten Declaration 2021?
Ans. Firstly, write the IBPS PO Handwritten Declaration on white paper with a black pen, make its JPG/JPEG format and then upload the image in the required column.