Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains Exam 2021: SBI...

SBI Clerk Mains Exam 2021: SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा, पिछले 3 वर्षों में पूछे गये क्वांट प्रश्नों के प्रकार (Types of Questions Asked in Quantitative Aptitude in Last 3 Years)

SBI Clerk Mains Exam 2021: SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा, पिछले 3 वर्षों में पूछे गये क्वांट प्रश्नों के प्रकार (Types of Questions Asked in Quantitative Aptitude in Last 3 Years) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Mains Exam- Types of Questions Asked in Quantitative Aptitude in Last 3 Years
SBI Clerk Mains Exam. 

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा में (SBI Clerk Mains Exam) पिछले 3 वर्षों में मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)  के हर टॉपिक से पूछे गए प्रश्नों की संख्या इस प्रकार है।

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam) 1 और 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली है। सभी उम्मीदवारों को सभी उम्मीदवारों की तैयारी काफी जोरो से चल रही होगी। ऐसे में आपको अपने इस कीमती समय का सदुपयोग करना बहुत जरूरी है. पिछले कुछ वर्षों के पिछले साल के परीक्षा के पेपरो के ट्रेंड देखना चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि हर साल Quant Section में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं, कौन से टॉपिक से कितने सवाल पूछे जाते है, ताकि आप उन टॉपिक्स की अच्छे से तैयारी करके परीक्षा में अच्छे नंबर ला सको, क्योंकि अब समय स्मार्ट स्टडी करनी होगी, इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) के पिछले 3 वर्षों यानी 2018, 2019 और 2020 में पूछे गए प्रश्नों पर चर्चा करेंगे।

SBI Clerk Mains Admit Card 2021: Download Now

  SBI क्लर्क मेंस परीक्षा के मात्रात्मक योग्यता के पिछले 3 वर्षों के पूछे गए प्रश्न इस प्रकार है :

(SBI Clerk Mains Exam- Types of Questions Asked in Quantitative Aptitude in Last 3 Years)


इस स्ट्रक्चर के माध्यम से आप पिछले 3 वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को समझने में मदद करेगी कि किस प्रकार के प्रश्नों को हर साल नियमित रूप से पूछे जाने की आवृत्ति होती है।

 उदाहरण के लिए, केसलेट डीआई  (Caselet DI) यह हर किसी के लिए  एक जरुरी विषय है जिसे ठीक से कवर करना जरूरी है इससे आपको कंफर्म है कि इससे प्रश्न आएगा ही आएगा परीक्षा में इसकी ठीक से तैयारी करने पर आप इस टॉपिक में पूरे अंक हासिल कर सकते हो क्योंकि केसलेट डीआई (Caselet DI)  2018, 2019 और 2020 में  प्रत्येक वर्ष पूछे जा रहे हैं।

Appearing for SBI Clerk Mains Exam 2021? Register With Us for Exam Analysis

SBI Clerk Mains Exam- Types of Questions Asked in Quantitative Aptitude in Last 3 Years
Quantitative Aptitude 2020 2019 2018
Case let DI 12 5 11
Missing DI 0 6 0
Tabular DI
(Based on Time & Work in 2018)
(Based on Mensuration(3D) in 2020)
6 0 5
Bar Graph
(Based on P&L in 2018)
0 6 5
Pie Chart 5 5 3
Wrong Number Series 0 7 0
Data Sufficiency (2 Statements) 5 5 5
Quantity 1 & Quantity 2 Based on Inequality 4 5 4
Probability 1 1 1
SI & CI 2 1 0
Train (Speed, Distance, Time) 0 1 2
Number System 1 1 0
Percentage 1 1 0
Ages 0 1 0
Mensuration (2D) 1 1 2
Mensuration (3D) 0 0 1
Profit & Loss 3 1 1
Time & Work 3 1 0
Ratio & Partnership 4 2 3
Quadratic Equation 0 0 5
Mixture Allegation 1 0 1
Boat & Streams 1 0 1
Total 50 50 50

SBI Clerk Mains Exam Syllabus & Expected topics 2021: जानें SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 का डिटेल सिलेबस और किस टॉपिक से होंगे कितने प्रश्न 


Also Check: 

SBI Clerk Mains Cut Off Trend for Last 3 Years_70.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *