Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Final Practice Plan:...

IBPS RRB Clerk Final Practice Plan: IBPS RRB क्लर्क 2021 में 100% सिलेक्शन का Final Countdown- ADDA247 APP & WEB पर पायें फ्री स्टडी मेटेरियल (हिंदी में)

IBPS RRB Clerk Final Practice Plan: IBPS RRB क्लर्क 2021 में 100% सिलेक्शन का Final Countdown- ADDA247 APP & WEB पर पायें फ्री स्टडी मेटेरियल (हिंदी में) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Practice plan for IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2021

IBPS RRB CLERK FINAL PRACTICE PLAN: IBPS ने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स ( IBPS RRB Clerk Prelim) के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा (IBPS RRB Clerk Exam) परीक्षा का आयोजन 8 और 14 अगस्त 2021 के लिए निर्धारित है। इसलिए, अब छात्रों के पास आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा(IBPS RRB Clerk Prelims 2021) की तैयारी के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं। Bankersadda IBPS RRB क्लर्क के लिए final strategy palan लेकर आया है, जो छात्रों को उनके परीक्षा ज्ञान, प्रश्नों के प्रयास की गति और सटीकता को बढ़ाने में मदद करेगा(Final Practice Plan for IBPS RRB Clerk, which will help students boost their exam knowledge, speed of attempting questions, and accuracy)।


इसका मतलब हैं कि अब सभी उम्मीदवारों के पास IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के Hindi Bankersadda,  IBPS RRB क्लर्क प्रैक्टिस प्लान (IBPS RRB Clerk Practice Plan) लेकर आया है, जिससे फॉलो करने से स्टूडेंट्स को अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने, प्रश्नों को एटेम्पट करने की स्पीड को बढ़ाने और एक्यूरेसी को बनाए रखने में मदद मिलेगी.


Also Check: Download IBPS RRB Clerk Admit Card 2021: RBB क्लर्क 2021 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

IBPS RRB Clerk 2021 Final Practice Plan

IBPS RRB Clerk 2021 के इस  प्रैक्टिस प्लान से स्टूडेंट्स को उनकी वीक और स्ट्रोंग एरिया को समझने में मदद करेगी, जो यह छात्रों को वास्तविक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगी. इस प्लान का मेन फोकस पिछले वर्ष की परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण विषयों (IMPORTANT TOPICS) पर केन्द्रित हैं.


जैसा की आप सभी जानते है कि अब IBPS RRB परीक्षाओं के लिए Final Countdown यानि उलटी गिनती शुरू हो गई है और एक उम्मीदवार होने के नाते इस समय आपको केवल प्रैक्टिस पर ध्यान देना चाहिए. छात्रों को IBPS RRB परीक्षाओं के लिए रेगुलरली इस प्लान को फॉलो करना चाहिए. साथ ही हमें विश्वास है कि वे आप फाइनल एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

IBPS RRB Clerk Final Practice Plan: Final Countdown starts, Free Study Material On Adda247 APP & Web

TARGET IBPS RRB 2021 CLERK PRELIMS | PRACTICE PLAN BY TEAM Hindi BANKERSADDA.COM

Available on
Bankersadda.com & Adda247 APP

Day

Date

Practice Plan/Content/Mocks/PDF

Monday

2 August

Release of IBPS RRB Clerk Mock Plan for the Students

Tuesday

3 August

IBPS RRB
Clerk in one POST | Syllabus, Cut Off, Last Year Exam Analysis Trend &
All Other relevant Articles on APP & WEB

Wednesday

4 August

IBPS RRB Clerk 2020 & 2019 MEMORY
BASED MOCK ON APP & WEB

Thursday

5 August

IBPS RRB Clerk 2018 & 2017 MEMORY
BASED MOCK ON APP & WEB

Friday

6 August

IBPS RRB Clerk 2016 MEMORY BASED MOCK
ON APP & WEB

Saturday

7 August

1. PRACTICE DAY | All Mocks LIVE AGAIN on APP

2. Last Minute Tips for IBPS RRB PO
2021 Prelims

  
Also Check 
IBPS RRB Clerk Final Practice Plan: IBPS RRB क्लर्क 2021 में 100% सिलेक्शन का Final Countdown- ADDA247 APP & WEB पर पायें फ्री स्टडी मेटेरियल (हिंदी में) | Latest Hindi Banking jobs_5.1