Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB 2021: IBPS RRB भर्ती...

IBPS RRB 2021: IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज – अभी करें आवेदन – Last Day to Apply Online Now, So Hurry Up!

IBPS RRB 2021: IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज – अभी करें आवेदन – Last Day to Apply Online Now, So Hurry Up! | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS RRB 2021: IBPS RRB भर्ती 2021 | Last Day to Apply Online Now, So Hurry Up!


इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS RRB ऑफिसर स्केल- I, II और III, और ऑफिस अटेंडेंट के 13201 पदों पर  भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 8 जून को ओपन हो गई है और जो 28 जून 2021 तक एक्टिव रहेगी. जैसा कि हम सभी जानते है कि IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब केवल 1 दिन ही बाकी रह गया है, तो ऐसे में सभी पात्र उम्मीदवारों को बिना कोई देरी जल्दी से जल्दी अपना आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिसूचना लिंक और डायरेक्ट लिंक नीचे आर्टिकल में दिया गया है:

IBPS RRB 2021 Notificaiton PDF: Click Here

IBPS RRB Vacancy Revised 2021

IBPS RRB Again Increased PO & Clerk Vacancy 2021: IBPS ने 24 जून 2021 को IBPS RRB अधिकारी स्केल- I, II और III, और ऑफिस असिस्टेंट 2021 की भर्ती के लिए जारी की रिक्तियों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया है। यह चौथी बार है, जब IBPS ने IBPS RRB PO & क्लर्क Vacancy 2021 में बदलाव किया है. IBPS ने अधिसूचना में सबसे पहले कुल 11687 रिक्तियां जारी की थी. जिसे IBPS ने चार बार यानी 10 जून ,18 जून, 23 और 24 जून 2021 को बदला गया है. अब IBPS ने एक बार फिर रिक्तियों की संख्या मने बदलाव करते हुए इसे कुल रिक्तियों की संख्या को 13,201 से कम करके 12,810 कर दिया है


IBPS ग्रामीण बैंकों में अब 12810 पदों पर होगी भर्ती – चेक करें किस राज्य में बढ़ी है कितनी वैकेंसी, देखें Category Wise वैकेंसी डिटेल्स


IBPS RRB 2021: Apply Online Now

IBPS RRB 2021 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी चालू, और उम्मीदवारों के पास अब आवेदन करने के लिए केवल 2 दिन ही बचे हैं. इसलिए पात्रता मानदंड (eligibility criteria) को पूरा करने के लिए सभी उम्मीदवारों को बिना देरी किए अभी आवेदन कर देना चाहिए. नीचे ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक दिया गया हैं.

IBPS RRB 2021 Latest Updates

24th June 2021: IBPS Once Again revised the vacancies for the fourth time. The total number of revised (reduced) vacancies Now are 128010read more

23rd June 2021: IBPS Once Again increased the vacancies for the Third time. The total number of revised vacancies Now are 13201read more

19th June 2021: Only 5 days left to fill IBPS RRB 2021 Application form, candidates are advised not to wait until the last moment, Click here to apply now

18th June 2021: IBPS has increased the vacancies for the second time. The total number of revised vacancies are 12958, read more

8th June 2021: IBPS opened the online application window for IBPS RRB 2021, candidates can fill the online application form till 28th June 2021, read more

7th June 2021: IBPS released the official notification for IBPS RRB 2021 read more

IBPS RRB Apply Online 2021

How to Apply Online for IBPS RRB 2021?

ऐसे IBPS RRB 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन?

Step 1: IBPS की अधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in/. पर जाए या आर्टिकल में दिए Direct Link पर क्लिक करें
Step 2: पेज पर ‘SRP RRBs’ पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद ‘Common Recruitment Process – Regional Rural Banks Phase X’ पर क्लिक करें.
Step 4: फिर ‘Apply online link for different posts’ पर क्लिक करें.
Step 5: ‘Click here for New Registration’ tab पर क्लिक करें.
Step 6: वहां मांगी गई जरुरी डिटेल भरें और, आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें (pay application fees and submit).
Note: – सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म सबमिट करने के बाद इसे PDF में Save या प्रिंट जरुर कर लें.

IBPS RRB 2021: Application Fees

IBPS RRB 2021 के लिए विभिन्न श्रेणियों की एप्लीकेशन फ़ीस की डिटेल नीचे टेबल में दी गई है.

Categories Fees
Gen/EWS Rs. 850/-
SC/ST/PWD Rs. 175/-
adda247

IBPS RRB 2021: Important Dates

IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स अगस्त 2021 के महीने में आयोजित की जाएगी, नीचे टेबल में IBPS RRB 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां दी गई हैं.

IBPS RRB 2021 Important Dates
Important Events Dates
IBPS RRB Recruitment 2021 7th June 2021
Online Application Starts 8th June 2021
Online Application Ends 28th June 2021
Prelims Admit Card July 2021
IBPS RRB PO Prelims 1st, 7th & 8th August 2021
IBPS RRB Clerk Prelims 14th & 21st August 2021
IBPS RRB PO Mains 25th September 2021
IBPS RRB Clerk Mains 3rd October 2021
IBPS RRB Officer Scale-II & III Single Exam 25th September 2021

FAQs: IBPS RRB 2021

Q1. IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है.

Q2. IBPS RRB 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब कितने दिन बचे हैं?

Ans. IBPS RRB 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब सिर्फ 2 दिन बाकी हैं.

Q3. IBPS RRB भर्ती 2021 का आवेदन शुल्क क्या है?

Ans. IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और EWS श्रेणी के लिए 850 रु और SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए 175 रु हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *