Latest Hindi Banking jobs   »   HP State Cooperative Bank Last Date...

HP State Cooperative Bank Last Date 2021: हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक (HPSCB) में 149 भर्तियों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज@hpscb.com (Apply for Clerk & Steno Typist Posts))

HP State Cooperative Bank Last Date 2021: हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक (HPSCB) में 149 भर्तियों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज@hpscb.com (Apply for Clerk & Steno Typist Posts)) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

HPSCB Bank Recruitment 2021 for 149 Jr Clerk and Steno Typist Posts, Apply Online @hpscb.com |  हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में 149 पदों पर निकली भर्ती

HP State Cooperative Bank Recruitment 2021: यदि आपने अभी तक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (HPSCB) में जूनियर क्लर्क और स्टेनो / स्टेनो-टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी कीजिये. क्योंकि, आज आवेदन की लास्ट डेट है. इन पदों पर आवेदन के सभी इच्छुक उम्मीदवार HPSCB बैंक भर्ती 2021 के लिए केवल 2 जुलाई 2021 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


इस परीक्षा को इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेरसोंनेल (IBPS) द्वारा आयोजित किया जाएगा. स्टूडेंट्स की मदद के लिए इस आर्टिकल में HPSCB बैंक भर्ती 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण डिटेल और HPSCB बैंक भर्ती 2021 अधिसूचना नीचे दी गई है.

HPSCB Bank Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (HPSCB) ने जूनियर क्लर्क और स्टेनो या स्टेनो-टाइपिस्ट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. और HPSCB बैंक भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तिथियों की डिटेल  नीचे टेबल में दी गई है:


 

HP State Cooperative Bank Recruitment 2021 –
Important Dates

Events

Dates

Opening Date of
Online Application

5th
June 2021

Last Date of Submission of
Online Application

2nd July 2021

Call Letters

1
week prior to the Exam date

Exam Date

August 2021

Result

After
15 days of Exam


HPSCB Bank Recruitment 2021: Notification Out- Click Here



HPSCB Online Application Link


HP State Cooperative Bank Recruitment 2021: Vacancies

HPSCB बैंक ने जूनियर क्लर्क और स्टेनो / स्टेनो-टाइपिस्ट के पदों के लिए विभिन्न रिक्तियों को जारी किया है।  देखते हैं किन  पदों पर होगी भर्ती?

  • कुल पदों की संख्या- 149
  • जूनियर क्लर्क – 144 पद
  • स्टेनोग्राफर या स्टेनो-टाइपिस्ट – 5 पद

 

HPSCB Bank Recruitment 2021- Vacancies

Posts

No.
of Vacancies

Junior
Clerk

144

Steno/Steno-Typists

5

HPSCB Bank Recruitment 2021: Salary & Emoluments

जूनियर क्लर्क

  • वेतनमान – 10,300 – 34,800 रु., कुल मेहनताना – 35,863 रु. + भत्ते प्रति माह. (Pay Scale – Rs. 10,300 – 34,800, Total Emoluments – Rs. 35,863 + allowances per month).

Steno/Steno-Typists

  • वेतनमान – 10,300 – 34,800 रु., कुल मेहनताना – 35,863 रु. + भत्ते प्रति माह. (Pay Scale – Rs. 10,300 – 34,800, Total Emoluments – Rs. 35,863 + allowances per month).

HPSCB Bank Recruitment 2021: Eligibility Criteria

HPSCB बैंक भर्ती 2021 पात्रता मानदंड दो प्रमुख कारकों यानी शैक्षिक योग्यता और आयु पर आधारित है. आइए इन पात्रता मानदंडों को देखते हैं:


Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता )



जूनियर क्लर्क (Junior Clerk)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 12वीं पास या ग्रेजुएट या उससे अधिक पढ़े लिखे भी अप्लाई कर सकते हैं.
  • उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश के भीतर स्थित किसी भी स्कूल या संस्थान से मैट्रिक और 10 + 2 पास होना चाहिए.

स्टेनोग्राफर या स्टेनो-टाइपिस्ट (Steno/Steno-Typists)

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट.
  • हिमाचल प्रदेश के किसी भी स्कूल या संस्थान से मैट्रिक और 10 + 2 पास किया हो।
  • बैंक द्वारा आयोजित की जाने वाली स्किल टेस्ट में अंग्रेजी में 80wpm और हिंदी में 70wpm शॉर्टहैंड स्पीड.
  • अंग्रेजी में 40wpm और हिंदी में 30wpm टाइपराइटर स्पीड.


Posts

Educational
Qualification

Junior
Clerk

  • 12th
    passed with 50% marks (minimum) OR Graduate or above.
  • The
    candidate should have passed 10th & 12th from any school situated in
    Himachal Pradesh. (Condition not applied to Bonafide Himachalis)

Steno/Steno-Typists

  • 12th
    passed with 50% marks (minimum) OR Graduate or above.
  • The
    candidate should have passed 10th & 12th from any school situated in
    Himachal Pradesh. (Condition not applied to Bonafide Himachalis)
  • Shorthand
    Speed – 80 words per minute in English & 70 words per minute in
    Hindi.
  • Typewriting
    exam – 40 words per minute in English & 30 words per minute in Hindi.

Age (As on 01.01.2021)

  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम होनी चाहिए (The candidate should be above 18 years and below 45 years).

HPSCB Bank Recruitment 2021: Application Fees

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक भर्ती 20221 आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग हैं.

 

HPSCB Bank Recruitment 2021

Categories

Fees

Gen/OBC/Ex-Service/WFF/PhD

Rs.
1000

SC/ST/IRDP/BPL/Antyodaya/EWS

Rs.
800

Females

Rs.
800


HPSCB Bank Recruitment 2021: Apply Online

अब इन पदों पर आवेदन के सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की भर्ती के लिए किसी भी पद यानी जूनियर क्लर्क और स्टेनो / स्टेनो-टाइपिस्ट के लिए  2 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है:


HPSCB Recruitment 2021 – Apply Online: Click Here


HPSCB Junior Clerk and Steno/Steno-Typists भर्ती 2021 के लिए ऐसे करे आवेदन?

उम्मीदवार नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके या इस आर्टिकल में दिए लिंक पर क्लिक करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं. 

Step 1: HPSCB बैंक की अधिकारिक वेबसाइट www.hpscb.com पर जाए.

Step 2: फिर ‘Click here to apply online for 149 posts of Junior and Steno/Steno-Typists in the bank’ पर क्लिक करें.

Step 3: रजिस्टर करने के लिए ‘Click here for new registration’ पर क्लिक करें और वहां मांगी गई जरुरी डिटेल भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.



FAQs: HPSCB Bank Recruitment 2021

Q1. HPSCB भर्ती 2021 कब जारी की गई?

Ans. HPSCB भर्ती 2021 5 जून 2021 को जारी की गई हैं.


Q2. HPSCB भर्ती 2021 किन पदों के लिए जारी की गई?

Ans. HPSCB भर्ती 2021 जूनियर क्लर्क और स्टेनो / स्टेनो-टाइपिस्ट पदों के लिए जारी की गई हैं.


Q3. एचपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक द्वारा कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?

Ans. एचपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक द्वारा 149 रिक्तियां जारी की गई हैं.


Q4. एचपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तारीख क्या है?

Ans. HP स्टेट कोऑपरेटिव बैंक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2021 है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *