Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क Mock Test 2021: Practice...

SBI क्लर्क Mock Test 2021: Practice SBI Clerk Free Mock Test, Download PDF

SBI क्लर्क Mock Test 2021: Practice SBI Clerk Free Mock Test, Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI क्लर्क Mock Test 2021: Practice SBI Clerk Free Mock Test, Download PDF

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021: SBI ने आखिरकार SBI क्लर्क की एग्जाम डेट्स जारी कर दी हैं जो 10, 11, 12 और 13 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएंगी। यदि आप भी SBI क्लर्क 2021 प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपका सारा फोकास इस समय अपनी प्रैक्टिस पर होना चाहिए. क्योंकि अब एग्जाम में केवल 10 दिन ही बचे हैं.   

भारतीय स्टेट बैंक ने 26 अप्रैल 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SBI क्लर्क अधिसूचना 2021 जारी की थी। SBI,  10 जुलाई 2021 को पहली SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करेगा, यानि उम्मीदवारों के पास परीक्षा में अधिकतम अंक हासिल करने के लिए अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए केवल कुछ ही दिन बचे हैं. इसलिए Adda247 सभी उम्मीदवारों की मदद करने के लिए लाया हैं Free SBI Clerk Free Mock Test 2021 PDF.

SBI Clerk Admit Card 2021 

SBI Clerk Mock Test 2021

उम्मीदवार अब SBI क्लर्क मॉक टेस्ट 2021 प्रश्नों की PDF डाउनलोड कर सकते हैं और उत्तरों देखे बिना उन्हें एटेम्पट कर सकते हैं. इससे उन्हें पता चल पाएगा कि उनकी स्पीड और एक्यूरेसी सही रास्ते पर है या नही. प्रश्नों को हल करने के बाद उम्मीदवार मॉक टेस्ट दिए अपने उत्तरों को PDF के साथ चेक कर सकते हैं. इस तरह, उम्मीदवारों को अपने वीक और स्ट्रोंग एरिया के बारे पता चल जाएगा, जिसे वे परीक्षा से ठीक पहले सुधार सकते हैं, और परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं. 

SBI Clerk Mock Test 2021: Download Questions in Hindi


SBI Clerk Mock Test 2021: Download Solutions


SBI Clerk Prelims Mock Tests Bilingual Online Test Series For Clerk Prelims by Adda247


SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न (SBI Clerk 2021: Phase I Exam Pattern in Hindi)

SBI क्लर्क प्रक्रिया 2 चरणों में आयोजित की जाएगी – प्रीलिम्स और मेन्स। इसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) का आयोजन भी किया जायेगा। SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा योग्यता परीक्षा(Qualifying Nature) की है, जिसे उत्तीर्ण करना आवश्यक है पर अंक मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं देखे जायेंगे, जिसके बाद SBI क्लर्क मेन्स आते हैं जिनके अंक मेरिट सूची में जुड़ जाते हैं। एक विशेष राज्य की रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिसूचना में उल्लिखित उस राज्य की निर्दिष्ट स्थानीय भाषा में प्रवीण (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होना चाहिए।

चरण I: SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 


चरण-Iप्रीलिम्स परीक्षा 

प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे| जिसके लिए अभ्यार्थी को कुल 1 घंटे का समयावधि दी जायेगा| प्रीलिम्स परीक्षा प्रश्नपत्र को 3 खण्डों में विभाजित किया गया है जिनमें से प्रत्येक खंड के लिए आपको 20 मिनट दिए जायेंगे|


क्र.सं.
खंड(विषय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट

कुल
100
100
60 मिनट


 SBI Clerk Prelims 2021 Exam Capsule- हिंदी में , Download PDF Now


 SBI Clerk Recruitment 2021: SBI क्लर्क 2021 के लिए One stop Solution, एग्जाम पैटर्न समेत एसबीआई क्लर्क भर्ती की सभी 10 ज़रूरी बातें



चरण – IIमेंस परीक्षा 

मेंस परीक्षा का पैटर्न (वैकल्पिक):

क्र.सं.
खंड(विषय सूची)
प्रश्नों की संख्या
अंक
समयसीमा
1.
सामान्य और वित्तीय जागरूकता
50
50
35 मिनट
2.
General English
40
40
35 मिनट
3.
संख्यात्मक अभियोग्यता
50
50
45 मिनट
4.
तार्किक और कंप्यूटर योग्यता
50
60
45 मिनट

कुल
190
200
घंटे 40 मिनट



Note: – प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों पारिक्षाओं में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग है| प्रत्येक प्रश्न के लिएजिस पर एक गलत उत्तर दिया गया हैउस प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक-चौथाई अंक को आपके प्राप्त अंकों से घटा लिया लिया जायेगा| यदि कोई प्रश्न रिक्त छोड़ दिया जाता हैअर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता हैतो उस प्रश्न पर कोई नेगटिव मार्किंग नहीं की जाएगी



SBI क्लर्क Mock Test 2021: Practice SBI Clerk Free Mock Test, Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_5.1