Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Salary 2021: एलआईसी एएओ...

LIC AAO Salary 2021: एलआईसी एएओ की इन हैण्ड सैलरी जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ (In Hand Salary, Job Profile, Promotions)

LIC AAO Salary 2021: एलआईसी एएओ की इन हैण्ड सैलरी जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ (In Hand Salary, Job Profile, Promotions) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO Salary 2021: In Hand Salary, Job Profile, Promotions

भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ष सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) के पदों के लिए वैकेंसी जारी की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से आपको भारत की सबसे बड़े बीमा निगम से जुड़कर काम करने का मौका मिलता है। इस आर्टिकल में हम LIC AAO को मिलने वाले वेतन, अन्य लाभों तथा जॉब प्रोफाइल के बारे में बात करेंगे। सबसे पहले जानते हैं कि LIC AAO कौन होता है ?

LIC AAO Result 2021 Out 


What is LIC AAO?- क्या है एलआईसी एएओ 

 

जैसा कि आपको पता है कि LIC ने AAO पद के लिए अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं की है लेकिन हमें उम्मीद है कि इसकी वैकेंसी जल्दी ही जारी की जाएँगी। LIC AAO, 2020 की नोटिफिकेशन फ़रवरी महीने में जारी की गई थी जिसकी परीक्षा 4 अप्रैल, 2020 को होनी तय थी लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया था जिससे उस वक़्त परीक्षा नहीं हो सकी। हमें उम्मीद है कि LIC इस बार 2020 तथा 2021, दोनों ही वर्षों की वैकेंसी एक साथ जारी करेगी। ऐसी परिस्थिति में LIC को परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाने की जरूर पड़ सकती है। LIC AAO यानी जीवन बीमा निगम सहायक प्रशासनिक अधिकारी, LIC के महत्वपूर्ण अधिकारीयों में से एक है। इस पद के लिए चयनित होने पर आपको आकर्षक वेतन और अन्य भत्ते दिए जाते हैं।

 

निम्नलिखित पदों पर LIC AAO के माध्यम से भर्ती की जाती है-

  • AAO Generalist
  • AAO IT
  • AAO Chartered Accountant
  • AAO Actuarial
  • AAO Rajbhasha

Also Read,

LIC AAO Notification 2021: एलआईसी एएओ 2021 परीक्षा तिथि, रिक्तियां, ऑनलाइन आवेदन, फीस, योग्यता, चयन प्रक्रिया हिंदी में 

LIC AAO 2021: LIC असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए परीक्षा पैटर्न और डिटेल सिलेबस

LIC AAO Previous Year Papers 2021: सोल्यूशन के साथ PDF अभी डाउनलोड करें


LIC AAO 2021: Salary and Job Profile  | LIC AAO की सैलरी कितनी होती है? उसका काम क्या होता है ?


LIC AAO 2021: Salary (वेतन), पे-स्केल  |  LIC AAO Salary Structure: Pay Scale

 मूल वेतन यानी  basic pay 32795 रुपये से शुरू होता है, जहां 14 वर्षों के लिए 1610 रुपये का वेतन वृद्धि होगी.

अगले मूल वेतन ( basic pay) के रूप में 55335 रुपये के साथ, वेतन वृद्धि राशि  ( increment amount)अगले चार वर्षों के लिए 1745 रुपये होगी।

4 साल बाद, 62315 अगला मूल वेतन बन जाता है, जो LIC AAO का अधिकतम मूल वेतन(maximum basic pay of a LIC AAO) बन जाता है।

Post

Pay Scale

LIC AAO

Rs. 32795 – 1610 (14) – 55335 – 1745 (4) –
62315

 

LIC AAO 2021: Perks and Benefits (लाभ एवं भत्ते)

 –Allowances of LIC AAO Salary

सैलरी स्लिप के अनुसार, वेतन में शामिल भत्ते नीचे दिए गये हैं। ये भत्ते उम्मीदवारों के लिए एक appeal है। कृपया ध्यान दें कि ये भत्ते एक शहर से दूसरे शहर में अलग हो सकते हैं। A-class सिटी में अनुमानित वेल्यु 57000/-  रुपये प्रति माह है।

एक LIC AAO को वेतन के अलावा बहुत से लाभ प्रदान किये जाते हैं जो कि इस प्रकार हैं-

 

  • यात्रा पर छूट
  • उपहार (Gratuity)
  • सामूहिक बीमा
  • विशेष भत्ता
  • समूह के लिए मेडिकल क्लेम
  • दुर्घटना बीमा
  • नकद चिकित्सा लाभ
  • दूध का खर्च
  • मोबाइल का खर्च
  • महँगाई भत्ता (DA)
  • मकान किराया भत्ता (HRA)
  • शहर प्रतिपूरक भत्ता (CCA) 

LIC AAO 2021: Job Profile (जॉब प्रोफाइल या कार्यभार )

 

LIC AAO के अंतर्गत आपको प्रशासनिक जिम्मेदारियों को निभाने का मौका मिलता है। ये एक डेस्क जॉब है लेकिन विभाग के आधार पर आपकी जिम्मेदारी अलग-अलग होती हैं। एक LIC AAO को निम्नलिखित कार्य करने होते हैं-

  • अपने विभाग प्रमुख के द्वारा आपको दिए गए कामों को समय पर पूरा करना।
  • अन्य विभागों के साथ मिलकर कार्य करना।
  • व्यवस्थापक अधिकारी की मदद करना और विभाग में हो रहे कामकाज की जानकारी रखना, जिसके लिए आपको कार्य सौंपा गया है।
  • नई योजनाएँ बनाना तथा उनके बारे में रिसर्च करना।
  • मौजूदा योजनाओं का निरीक्षण LIC AAO की प्रमुख भूमिकाओं में से एक है।
  • Claims तथा settlements को मैनेज करना। 

 

Career ProgressionLIC AAO Promotion

भारतीय जीवन बिमा निगम भर्ती हुए उम्मीदवारों को ग्रोथ करने के अनेक अवसर प्रदान करते हैं. प्रत्येक संगठन में अपने पदानुक्रम में संगठनात्मक संरचना के अनुसार अलग-अलग रैंक और पद होते हैं. बीमा क्षेत्र में पदोन्नति कर्मचारियों की seniority पर आधारित होती  हैं.

.एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारियों (चार्टर्ड एकाउंटेंट) यानी  LIC Assistant Administrative Officers (Chartered Accountant) के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को कार्य करने के दो साल बाद (qualification work experience) उसके अनुभव के साथ दो अग्रिम वेतन वृद्धि के लिए योग्य होता है।

 

LIC या जीवन बीमा निगम में कौन से विभाग होते हैं?

अन्य किसी भी संगठन की ही तरह LIC में भी भिन्न भिन्न विभाग होते हैं, जो अपने सम्बन्धित मुद्दों पर कार्य करते हैं. ये विभाग हैं:  


i. क्लेम
ii. न्यू बिजनेस 
iii. सेल्स 
iv. एकाउंट्स
v. पॉलिसी सर्विसिंग
vi.ऑफिस सर्विसिंग

उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। LIC AAO तथा अन्य परीक्षाओं की जानकारी के लिए Adda247 के साथ बने रहें।

Keep practicing with Adda247!!

adda247

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *