Latest Hindi Banking jobs   »   Banking news of March 2021: बैंकिंग...

Banking news of March 2021: बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल – बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी मार्च 2021 की सभी खबरें ( Latest Bank news in Hindi)

Banking news of March 2021: बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल – बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी मार्च 2021 की सभी खबरें ( Latest Bank news in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Bank – Hindi News of March 2021: बैंकिंग की खबरें -सभी बैंक लेटेस्ट न्यूज़ |  Bank की खबरें | bank न्यूज़
इस आर्टिकल में आज यहाँ हम आपको मार्च महीने में बैंकिंग क्षेत्र में घटी सभी छोटी-बड़ी घटनाक्रम के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपनी आगामी परीक्षाओं में Banking Awareness में हेल्प ले सकते हैं, और बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाने के लिए Bank Exams 2021 की तैयारी भी कर सकते हैं:
All Banking News for the month of March in Hindi

  
IOB ने SBI जनरल इंश्योरेंस के साथ बैंक-बीमा (Bancassurance) समझौते पर किए हस्ताक्षर – इंडियन ओवरसीज बैंक ने SBI जनरल इंश्योरेंस के साथ बैंक के ग्राहकों को अपने बीमा उत्पाद बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाउसिंग फाइनेंस कम्पनियों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश  हाउसिंग फाइनेंस कम्पनियों (HFC) को liquidity coverage ratio (LCR) के लिए liquidity buffer बनाए रखना जरूरी है और अपनी संपत्ति के आकार के बावजूद एचएफसी लेने वालों के लिए 1 दिसंबर 2021 तक अपना LCR 50% तथा 1 दिसंबर 2025 तक 100% बनाए रखना होगा।

विश्व बैंक और SBI ने की 100 मिलियन डॉलर की ऋण योजना लॉन्च करने की तैयारी  भारतीय स्टेट बैंक, MSMEs मंत्रालय और विश्व बैंक द्वारा भारत में रूफटॉप सौर कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए $100 मिलियन ($1 बिलियन) के ऋण की योजना बनाई जा रही है. विश्व बैंक ऋण गारंटी स्कीम को ग्रीन फाइनेंस यानी स्थाई जलवायु के लिए वित्त स्कीन के रूप में प्रदान किया जाएगा।

 
SBI द्वारा प्रायोजित (sponsored) 2 बैंकों ने वीडियो KYC के माध्यम से डिजिटल बचत खाता लॉन्च किया – SBI द्वारा प्रायोजित (sponsored) तेलंगाना ग्रामीण बैंक और आंंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक ने वीडियो-KYC सुविधा के माध्यम से डिजिटल बचत खाते की सुविधा शुरू करने की घोषणा की हैं। ऐसा करने वाले ये भारत के पहले RRBs बन गए। 

 

SBI ने इन्वेस्टमेंट कंपनी JPMorgan Chase के साथ मिलाया हाथ   भारतीय स्टेट बैंक ने US आधारित इन्वेस्टमेंट कंपनी JPMorgan Chase के साथ हाथ मिलाया हैं जिसके साथ वो Peer-to-peer ब्लॉक चेन-आधारित डाटा नेटवर्क में शामिल हो गया। यह साझेदारी लेनदेन की लागतों को कम करने में मदद करेगी और उपभोक्ता लेनदेन को बढ़ाएगी।


SBI म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया पहला विदेशी फंड – SBI म्यूचुअल फंड्स ने “SBI international access-US Equity FOF” नाम से पहला विदेशी फंड लॉन्च किया हैं. ये 1 मार्च से शुरू किया गया और यह म्युचुअल फंड स्कीम या ईटीएफ में निवेश करने वाली स्कीम का एक ओपन एंडेड फंड है जो अमेरिकी बाजारों में निवेश करता है और इनका विदेशों में निवास है।


NPCI ने SBI  पेमेंट्स के साथ Rupay SoftPos लॉन्च करने के लिए समझौता किया
 नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और एसबीआई पेमेंट्स ने भारती व्यापारियों के लिए Rupay SoftPos लॉन्च करने के लिए समझौता किया है। यह लाखों अयोग्य भारतीय MSMEs के बीच डिज़िटल भुगतान को बढ़ाने में मदद करेगा।

HDFC EGRO ने बिजिनेस किश्त सुरक्षा कवर लॉन्च किया – HDFC EGRO जनरल इंश्योरेंस कम्पनी ने बिजिनेस किश्त सुरक्षा कवर लॉन्च किया जो कि प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ माइक्रोफाइनेंस संस्थानों, वित्तीय संस्थानों तथा बैंकों के लिए एक सुरक्षा कवर का काम करेगा।

Banking Awareness

कोटक महिंद्रा बैंक ने सैलरी एकाउंट्स को सँभालने के लिए भारतीय सेना के साथ हाथ मिलाया – कोटक महिंद्रा बैंक ने वेतन खातों को संभालने के लिए भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया जिसके तहत बैंक के नेटवर्क पर मुफ्त असीमित ATM लेनदेन, तथा 4% ब्याज दर के साथ शून्य-शेष वेतन खाते का लाभ दिया जायेगा।

नौरीन हसन को फ़ेडरल रिज़र्व बैंक की प्रथम उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया – भारतीय मूल की नौरीन हसन को फ़ेडरल रिज़र्व बैंक की पहली उपाध्यक्ष बनाया तथा COO के पद पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति फ़ेडरल रिज़र्व बैंक के गवर्नर बोर्ड द्वारा की जाती है।

RBI ने Fedbank Financial Services पर लगाया जुर्माना – भारतीय रिज़र्व बैंक ने फेडबैंक फाइनेंसियल सर्विसेज पर नियमों को पालन ना करने के लिए 15 लाख का जुर्माना लगाया है। इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है।

Equitas Small Finance Bank को “Great Place To Work” का सर्टिफिकेट दिया गया – Equitas Small Finance बैंक को ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टिट्यूट द्वारा “ग्रेट प्लेस टू वर्क” का सर्टिफिकेट दिया गया। इस बैंक का मुख्यालय त्रिशूर, केरल में है।

Banking Awareness Multiple choice Questions and Answers 

IOB ने लॉन्च किया IOB Trendy सेविंग अकाउंट  इंडियन ओवरसीज बैंक ने IOB Trendy बचत खाता लॉन्च किया जिसके लिए आयु सीमा 21 से 38 वर्ष है और यह ग्राहकों की माँग को ध्यान में रखकर उनकी मदद करेगा।

HDFC को भारत के सर्वश्रेष्ठ SME बैंक का दर्ज़ा दिया गया  HDFC बैंक को Asiamoney Best Bank Awards 2021 में “India’s Best Bank for SMEs” का अवार्ड दिया गया। 

RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती का निधन  RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती का निधन। उन्होंने 2009 से 2014 के दौरान RBI में अपने सेवाएँ दीं.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने HPCL के साथ मिलकर “UNI-CARBON CARD” लॉन्च किया  यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने HPCL के साथ मिलकर एनपीसीआई के रूपए प्लेटफार्म पर “UNI-CARBON CARD” लॉन्च किया है।

HDFC ने “StartUp Unnati” प्रोग्राम लॉन्च किया  HDFC बैंक ने महिला उद्यामियों की मदद के लिए “स्टार्टअप उन्नति” कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके प्रारम्भ में लगभग 3000 महिला उद्यामियों की मदद की जाएगी।

कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक के द्वारा विकास आशा ऋण योजना की शुरुआत की गई  कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (KVGB) ने विकास आशा ऋण योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत मशीनरी/ वाहन/ उपकरण आदि खरीदने पर महिला उद्यामियों को 1 लाख रूपए तक का ऋण दिया जायेगा।

IDFC फर्स्ट बैंक ने FASTags जारी करने के लिए Acko Drive के साथ भागीदारी की  IDFC फर्स्ट बैंक और Acko ड्राइव, जो कि एक ऑनलाइन कार बिक्री प्लेटफार्म है, के साथ मुफ्त FASTags जारी करने के लिए हाथ मिलाया।

IDBI बैंक को PCA की लिस्ट से हटाया गया – रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने लगभग चार साल बाद IDBI बैंक को Promot Correction Action (PCA) फ्रेमवर्क लिस्ट से हटा दिया है। LIC के पास IDBI का स्वामित्व है।

बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्वाकनेक्ट ने किसानों को ऋण प्रदान करने के लिए हाथ मिलाया  एक्वाकनेक्ट और बैंक ऑफ बड़ौदा ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के तहत 1.6 मिलियन क्रेडिट लोन्स aquaculture किसानों को प्रदान करने के लिए भागीदारी की।

Axis बैंक अपना पहला पहनने योग्य भुगतान डिवाइस बनाने वाला भारत का प्रथम बैंक बना – Axis बैंक अपना पहला पहनने योग्य भुगतान डिवाइस बनाने वाला भारत का प्रथम बैंक बना जिसका नाम Wear N Pay रखा, जिससे संपर्क रहित लेनदेन किया जा सके। एक्सिस बैंक ने उत्पाद के डिजाइन और निर्माण के लिए थेल्स और टैपी प्रौद्योगिकियों के साथ भागीदारी की।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने डिजिटल लेनदेन में टॉप किया – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लगातार 3 महीने तक इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डिजिटल भुगतान स्कोरकार्ड की सूची में सबसे ऊपर है। सबसे अधिक UPI लेनदेन SBI के माध्यम से किया गया जिसकी राशि 13.5 करोड़ है तथा जिसे 64 करोड़ users द्वारा किया गया है।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और IATA ने ‘EasyPay’ सेवाएँ प्रदान करने के लिए हाथ मिलाया – स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने भारत में ट्रैवल एजेंटों को ‘EasyPay’ सेवाएँ ‘Pay as you go’ प्रदान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) के साथ साझेदारी की है। यह विमानन उद्योग में जल्दी भुगतान के जरिए डिजिटलीकरण में तेजी लाएगा।

 

यूबीआई ने एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के साथ ऑनलाइन  ट्रेडिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए साझेदारी की – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया तथा एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज ने बैंक के ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए हाथ मिलाया। 


ICICI बैंक तत्काल EMI लॉन्च करने वाला पहला बैंक बना – ICICI बैंक तत्काल EMI लॉन्च करने वाला पहला बैंक बना जिसका नाम “EMi @ Internet Banking” है। इसके लिए ICICI ने बिल डेस्क तथा Razor Pay के साथ साझेदारी की है।


Also Read

Banking news of March 2021: बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल – बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी मार्च 2021 की सभी खबरें ( Latest Bank news in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1