Latest Hindi Banking jobs   »   All Banking Current Affairs News of...

All Banking Current Affairs News of February 2021: बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल – बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी फरवरी 2021 की सभी खबरें ( Latest Bank news in Hindi)

All Banking Current Affairs News of February 2021: बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल – बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी फरवरी 2021 की सभी खबरें ( Latest Bank news in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank – Hindi News of 2021: बैंकिंग की खबरें -सभी बैंक लेटेस्ट न्यूज़ |  Bank की खबरें | bank न्यूज़
इस आर्टिकल में आज यहाँ हम आपको फरवरी महीने में बैंकिंग क्षेत्र में घटी सभी छोटी-बड़ी घटनाक्रम के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपनी आगामी परीक्षाओं में Banking Awareness में हेल्प ले सकते हैं, और बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाने के लिए Bank Exams 2021 की तैयारी भी कर सकते हैं:
All Banking News for the month of February in Hindi


एक्सिस बैंक ने PhonePe के साथ UPI पर साझेदारी की

 

डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म PhonePe ने घोषणा करके बताया कि
उसने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI मल्टी-बैंक मॉडल के लिए एक्सिस बैंक से साथ
साझेदारी की है। इस साझेदारी की वजह से PhonePe उपभोक्ताओं को एक्सिस बैंक के “@axl” हैंडल पर UPI आईडी बनाने और उसका
उपयोग करने का विकल्प मिलेगा।

 

फ़ेडरल बैंक ने बच्चों के लिए “Fed First” बचत खाता योजना शुरू की



फेदार बैंक ने 18 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए Fed First” नामक नई बचत खाता योजना शुरू की।


Banking Awareness





PNB ने ATM से रूपए निकालने पर रोक लगा दी



पंजाब नेशनल बैंक ने गैर-ईएमवी एटीएम से रूपए निकालने पर
प्रतिबन्ध लगा दिया है। उसने ऐसा फैसला अपने ग्राहकों को पैसे के लेनदेन से
सम्बंधित धोखेधड़ी की जाँच करने के लिए लिया है।



RBI ने शिवम शक्ति बैंक का लाइसेंस रद्द किया



भारतीय रिज़र्व बैंक ने पूंजी की अपर्याप्तता और कमाई की सम्भावनाओं
की अक्षमताओं के कारण शिवम शक्ति बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया। इस बैंक का मुख्यालय कोल्हापुर में है।



RBI
ने HDFC बैंक का स्पेशल ऑडिट किया


भारतीय रिज़र्व बैंक ने HDFC बैंक के IT ढांचे को एक विशेष ऑडिट करने के लिए एक बाहरी IT फर्म को नियुक्त किया है। बैंक की धारा 30(1-बी) के तहत बैंक के सम्पूर्ण IT बुनियादी ढांचे
को विशेष लेखा परीक्षा अधिनियम की धारा 30(1-सी) के तहत बैंक के विनियमन अधिनियम में किया
गया है।




नियो बैंकिंग स्टार्टअप StashFin ने SBM बैंक के साथ
भागीदारी की




नियो बैंकिंग स्टार्टअप StashFin ने अपना Co-branded संपर्क रहित प्रीपेड कार्ड्स को
लॉन्च करने के लिए SBM बैंक के साथ भागीदारी की। Innovation और Technology के नेतृत्व वाली यह व्यापार भागीदारी भारत में
बढ़ते क्रेडिट अंतर को खत्म करने के लिए की गई है।


Banking Awareness Multiple choice Questions and Answers 





भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने कैंसर पीड़ित लोगों के
लिए अभियान शुरू किया




भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ने
वाले लोगों के समर्थन में “Salute
to Caregivers- एक नया नज़रिया” अभियान की शुरुआत की।

 

ICICI
बैंक ने जापान
के MUFG बैंक के साथ समझौता ज्ञापन
पर हस्ताक्षर किए

 

जापानी
कॉर्पोरेट की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग के लिए भारत के ICICI बैंक ने जापान के MUFG बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
हैं। समझौता ज्ञापन व्यापार, निवेश, ट्रेजरी, कॉर्पोरेट और खुदरा बैंकिंग सहित विभिन्न बैंकों
के डोमेन के बीच साझेदारी की रूपरेखा तैयार करेगा।

 

HDFC बैंक का CSR ब्रांड “परिवर्तन”

“परिवर्तन” HDFC बैंक का एक CSR ब्रांड है जिसके अंतर्गत उसने अपने स्टार्टअप अनुदान के लिए स्टार्टअप और एकल उद्यमियों से आवेदन करने को कहा है। HDFC बैंक इस वर्ष शिक्षा (edtech) और कौशल विकास क्षेत्र में स्टार्टअप पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने NBFC LoanTap क्रेडिट प्रोडक्ट्स के साथ समझौता किया

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने MSME ऋण के लिए पुणे स्थित गैर बैंकिंग कम्पनी NBFC LoanTap क्रेडिट प्रोडक्ट्स के साथ एक समझौता किया है। सह-ऋण मॉडल के तहत, बनाकर में 80% तक का Exposure होगा जबकि बाकी का ऋण LoanTap द्वारा उठाया जायेगा।


पंजाब नेशनल बैंक ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

पंजाब नेशनल बैंक ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत कम ब्याज दरों, न्यूनतम मार्जिन तथा शून्य Collateral Requirements पर भारतीय तेल डीलरों को 2 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जायेगा।


निजीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा चार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को चुना गया

केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों को निजीकरण के लिए चुना है। इन बैंकों के नाम हैं- बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया।

इंडियन बैंक ने स्टार्ट-अप और MSMEs को क्रेडिट सुविधा देने के लिए SID के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए

इंडियन बैंक ने स्टार्ट-अप्स और MSMEs को एक्सक्लूसिव क्रेडिट सुविधा प्रदान करने के लिए सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड डेवलपमेंट (SID) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने Vayana नेटवर्क के साथ समझौता किया

MSME को वित्तीय सहायता देने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने वायना नेटवर्क के साथ साझेदारी की है। इसे “महाबैंक चैनल फाइनेंसिंग स्कीम” के तहत कॉर्पोरेट डीलरों की फंडिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम समय के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा।

फिनो पेमेंट्स बैंक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक में परिवर्तित

भारतीय रिज़र्व बैंक ने फिनो पेमेंट्स बैंक को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल करके अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक का दर्जा दिया है।

 

ICICI बैंक ने ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के साथ भागीदारी की

ICICI बैंक ने विभिन्न प्रकार के भुगतान करने के लिए नागरिकों को one-stop solution प्रदान करने के लिए ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (GCC) और चेन्नई स्मार्ट सिटी लिमिटेड (CSCL) के साथ साझेदारी में एक कॉमन पेमेंट कार्ड सिस्टम (CPCS) शुरू करने की घोषणा की है।

 

RBI ने अपने नियामक दायरे में स्टेट बैंक ऑफ़ सिक्किम को लिया

RBI ने अपने नियामक के तहत स्टेट बैंक ऑफ़ सिक्किम को ले लिया है। इससे पहले RBI को सिर्फ सिक्किम राज्य को छोड़कर सभी राज्यों के बैंकों के बैंक होने का अधिकार प्राप्त था। अब RBI सिक्किम के राज्य स्टेट बैंक को भी विनियमित करेगा।


यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया को विश्व मानव संसाधन विकास कांग्रेस पुरस्कार मिला

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) को मानव संसाधन के क्षेत्र में “Best Service Provider” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है तथा उसे ग्लोबल HRD कांग्रेस अवार्ड्स के तहत “Excellence in Learning & Development” के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान माना गया। HR के मुख्य महाप्रबंधक श्री कल्याण कुमार को “Chief Human Resources Officer of the year” का अवार्ड दिया गया।


ICICI Lombard ने फ्लिपकार्ट के साथ “Hospicash” बीमा पर समझौता किया

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ICICI Lombard के साथ ग्रुप हेल्थगार्ड बीमा पॉलिसी “Group SafeGuard” देने के लिए समझौता किया।


शहरी सहकारी बैंकों को मजबूत करने के लिए RBI ने आठ सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल के गठन का निर्णय लिया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने RBI के पूर्व गवर्नर एन. एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों को मजबूती प्रदान करने के लिए एक आठ सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल का गठन किया।


EXIM बैंक ने मालदीव
को 400 मिलियन अमरीकी डॉलर का
वित्त पोषण प्रदान किया

 

एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक
ऑफ इंडिया (EXIM) ग्रेटर मेल
कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के वित्तपोषण के लिए मालदीव को 400 मिलियन अमरीकी डॉलर देगा,  जिससे मालदीव में सबसे बड़ा सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का निर्माण होगा।

 

मेघालय पुलिस ने भारतीय
स्टेट बैंक के साथ ई-चालान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

 

शिलांग ट्रैफिक पुलिस (STP)  के अधिकार
क्षेत्र के अंतर्गत ई-चालान के कार्यान्वयन के लिए मेघालय पुलिस और भारतीय स्टेट
बैंक के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस प्रणाली को VAHAN
और SARATHI applications के साथ एकीकृत किया गया है।

 

lso Read

All Banking Current Affairs News of February 2021: बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल – बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी फरवरी 2021 की सभी खबरें ( Latest Bank news in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1