Latest Hindi Banking jobs   »   करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ : संयुक्त...

करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ : संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में बच्चों की वैश्विक टीकाकरण रणनीति की घोषणा (Global Immunization Strategy By WHO)

करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ : संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में बच्चों की वैश्विक टीकाकरण रणनीति की घोषणा (Global Immunization Strategy By WHO) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


A
dda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.


 इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में बच्चों की वैश्विक टीकाकरण रणनीति की घोषणा (Global Immunization Strategy By WHO)


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में एक वैश्विक टीकाकरण नीति को शुरू किया गया। इसकी मदद से उन 50 मिलियन से भी अधिक बच्चों तक पहुँचा जायेगा जिन्हें कोविड-19 की महामारी के बीच खसरा तथा अन्य संक्रामक बीमारियों के खिलाफ टीके नहीं लगाए जा सके।

WHO और UNICEF ने GAVI के साथ इस टीकाकरण के लिए हाथ मिलाया है तथा इसका लक्ष्य 2030 के अंत तक 50 मिलियन से भी अधिक बच्चों तक टीकाकरण पहुँचाकर उनकी जान बचाना है। WHO के प्रमुख Tedros Adhanom Ghebreyesus ने कहा कि खसरा, पीलिया तथा डिप्थीरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए हमें ये सुनिश्चित करना है कि दुनिया के हर बच्चे तक टीकाकरण की सुविधाएँ पहुँच सकें।

 



WHO के द्वारा करवाये गए एक सर्वे से पता चला है कि दुनिया के एक तिहाई से अधिक देशों के बच्चों को उनका बेसिक टीकाकरण भी नहीं हो पाता है। एक बयान के द्वारा यह कहा गया है कि अभी के समय में लगभग 50 देशों में 60 से अधिक टीकाकरण के अभियान स्थगित किए गए हैं जिनकी वजह से लगभग 228 मिलियन लोगों की जान को खतरा है जिनमें से अधिकतर बच्चे हैं। इन बीमारियों में खसरा, पोलियो जैसी जानलेवा बीमारियाँ शामिल हैं।

 


Organizations:


WHO: World Health Organization

स्थापना: 7 अप्रैल, 1948

मुख्यालय: जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड

डायरेक्टर जनरल:
Tedros Adhanom (Ethiopia)

 

GAVI: Global Alliance for Vaccines and Immunization

स्थापना: 2000

मुख्यालय: जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड

 

UNICEF: United Nations Children’s Fund

स्थापना: 11 दिसम्बर,
1946

मुख्यालय: न्यूयॉर्क, USA

प्रमुख: Henrietta H.Fore

 

Also Read, 

करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ : संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में बच्चों की वैश्विक टीकाकरण रणनीति की घोषणा (Global Immunization Strategy By WHO) | Latest Hindi Banking jobs_4.1