World immunization week 2021 : विश्व टीकाकरण सप्ताह हर साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य सभी उम्र के लोगों के बीच टीकाकरण को बढ़ावा देना है। टीकाकरण हमें विभिन्न बीमारियों से बचाता है फिर भी आज दुनिया भर के लगभग 20 मिलियन बच्चों को टीकाकरण नहीं हो पा रहा है।
विश्व टीकाकरण सप्ताह, 2021 की थीम- ‘‘Vaccines bring us closer’’
(#VaccinesWork to bring us closer
With the theme ‘Vaccines bring us closer’, World Immunization Week 2021 (April 24th-30th) will show how vaccination connects us to the people, goals and moments that matter to us most, helping improve the health of everyone, everywhere throughout life.)
विश्व में सभी उम्र के लोगों के बीच स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए तथा टीकाकरण के महत्व को बताने के लिए हर वर्ष टीकाकरण सप्ताह मनाया जाता है।
इस बार विश्व टीकाकरण सप्ताह के दो मुख्य लक्ष्य हैं-
1. वैक्सीन के प्रयोग के लिए लोगों को जागरूक करना,
2. वैक्सीन को सभी तक पहुँचाने के लिए इसमें इंवेस्टमेंट बढ़ाना।
History- विश्व टीकाकरण सप्ताह की शुरूआत अमेरिका से WHO ने 2003 में की थी। इसके साथ ही इसे पूरी दुनिया के लगभग 180 देशों तथा प्रदेशों ने मनाया। इस दौरान टीकाकरण अभियान, प्रशिक्षण कार्यशालाएँ, सार्वजनिक सूचना अभियान, सम्मेलनआदि कार्यक्रम किए जाते हैं।
About World Health Organization (WHO)
स्थापना- 7 अप्रैल, 1948
मुख्यालय- जेनेवा, स्विट्जरलैंड
नोट- विश्व टीकाकरण दिवस 10 नवम्बर को मनाया जाता है।