GIC Assistant Manager 2021- 44 Vacancies-Notification Released
दुनिया भर में संचालन करने वाली ‘भारतीय राष्ट्रीय पुनर्बीमाकर्ता (National Reinsurer of India)- भारतीय साधारण बीमा निगम (General Insurance Corporation of India-GIC Re) कंपनी, भारत और विदेश में मौजूद अपने नेटवर्क के साथ दुनिया की 11 वीं सबसे बड़ी पुनर्बीमा कंपनी (largest Reinsurance Company) है, जिसने सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) (स्केल- I) के कैडर में 44 अधिकारियों के पदों पर ब्रिलिएंट अकादमिक रिकॉर्ड रखने वाले एनर्जेटिक ग्रेजुएट/ पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं, जिन्हें मुख्य रूप से मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय या GIC की आवश्यकता अनुसार भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता हैं।
GIC Re बहुत सारे विदेशी जोखिमों के साथ पुनर्बीमा और जोखिम प्रबंधन के क्षेत्र में जानकारी और अनुभव प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी से विकास और कैरियर ग्रोथ की सुविधा प्रदान करता है।
GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021: Check Eligibility
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए सभी सेमेस्टर में न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 55%).
GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021: आयु सीमा (Age)
(as on 01.02.2021) Minimum 21, Maximum 30, relaxation in age limit is as per Government guidelines.
GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021: वेतन (Salary)
The package applicable for Scale- I officer is with the basic pay of Rs. 32, 795/- per month in the scale of Rs. 32795- 1610(14)- 55335- 1745(4)- 62315 plus admissible allowances and other non-core benefits (full details are given in GIC Re’s website). The total gross salary will be approx. Rs. 65,000/- p.m.
GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021: चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उपरोक्त पदों के लिए सिलेक्शन लिखित परीक्षा (Written test) और ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) और साक्षात्कार राउंड (Interview Round) में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के लिए कुल अंक 200 होंगे।
GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021: कैसे करें आवेदन (How to Apply)
इन पदों के लिए जरुरी पात्रता मानदंड (Eligibility criteria) को पूरा करने वाले उम्मीदवारों (Eligible candidates) GIC Re की अधिकारिक वेबसाइट – http: //gicofindia.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के जरिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के लिए ऑनलाइन विंडो 11 मार्च, 2021 से शुरू होकर 29 मार्च, 2021 तक ओपन रहेगी।