Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा 2021:...

IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा 2021: परीक्षा के दौरान टाइम मैनेंजमेंट कैसे करें

 IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा 2021: परीक्षा के दौरान टाइम मैनेंजमेंट कैसे करें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB क्लर्क मेन्स 2021 की परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित की जानी है, यानि परीक्षा के लिए अब सिर्फ कुछ दिन ही बचें हैं. ऐसे समय में इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करने में लगे होंगे. इससे पहले IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है. अब वे सभी उम्मीदवारों जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है, वे सभी मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे. अब जब स्टूडेंट्स के पास सिर्फ 3 दिन का ही समय बचा है, ऐसे में उम्मीदवारों को आईडिया होना चाहिए कि परीक्षा के दौरान कैसे टाइम मैनेंजमेंट करना है, ताकि वे IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा 2021 में Maxium Marks स्कोर कर सकें और Goverment Sector Bank में जॉब पाने के अपने सपने को साकार कर सकें.

IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा 2021: परीक्षा के दौरान टाइम मैनेंजमेंट कैसे करें


आज हम इस आर्टिकल में IBPS RRB Clerk परीक्षा के दौरान टाइम मैनेंजमेंट करने से जुड़े Important Factor के बारे चर्चा करेंगे. आरआरबी परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को टाइम मैनेजमेंट, स्पीड और एक्यूरेसी जैसे तीनों महत्वपुर्ण एरियाज पर काम करना बहुत जरुरी है. साथ ही परीक्षा में सभी सेक्शन महत्वपूर्ण होते है और उनमे से किसे-कितना समय देना है, इसकी Knowledge होना बहुत जरुरी है. यह जानने के लिए सबसे पहले हम IBPS RRB क्लर्क परीक्षा के पैटर्न को देखतें हैं-

IBPS RRB Clerk Mains Exam Pattern 2020

IBPS RRB Office Assistant Mains Exam Pattern:

S. No. Section Question Marks
1 Reasoning Paper 40 50
2 General Awareness Paper 40 40
3 Numerical Ability Paper 40 50
4 English Language / Hindi Language 40 40
5 Computer Knowledge Paper 40 20
Total 200 200

उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार Mode of Exam यानि परीक्षा का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी चुन सकते हैं। हर गलत उत्तर के लिए आपके प्राप्त अंको में से 0.25 अंक घटा दिए जायेंगे। 



IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के विपरीत, मेंस परीक्षा में 5 सेक्शन होते हैं: तार्किक क्षमता, संख्यात्मक अभियोग्यता, अंग्रेजी  / हिंदी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर ज्ञान. इसमें परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय मिलेगा, जो कुल 200 अंक होगी. आपके मन सबसे पहले सवाल आता होगा कि परीक्षा के दौरान टाइम मैनेंजमेंट की आवश्यकता क्यों है? यह एक ऐसा सवाल है, जो सभी उम्मीदवारों को अक्सर परेशान करता है। किसी भी बैंकिंग परीक्षा के ऑनलाइन मोड में सुनिश्चित चयन के लिए समय प्रबंधन बहुत जरुरी होता है। किसी भी बैंकिंग परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए टाइम मैनेंजमेंट बहुत जरुरी है.



ऐसे करें सेक्शन-वाइज टाइम मैनेंजमेंट 


Reasoning Paper और Numerical Ability Paper: तार्किक और संख्यात्मक क्षमता अधिक समय लेने वाले टॉपिक हैं, जिनमें से प्रत्येक 50 अंक का होता हैं. इसका मतलब है कि रीज़निंग और न्यूमेरिकल सेक्शन पेपर के परीक्षा के 50 प्रतिशत मार्क्स को कवर करते हैं. इसलिए इन सेक्शन का जितना संभव हो उतना अभ्यास करके समय के अनुसार प्रयास करना चाहिए. ये सेक्शन आपको अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकता है जिससे आपका नाम मेरिट लिस्ट में शोर्टलिस्ट हो सकता हैं. इसलिए इसकी तैयारी में अपना बेस्ट दें और परीक्षा के according खुद को तैयार करें.

English Language / Hindi Language: यह सेक्शन आपकी Grammar यानि व्याकरण Knowledge पर निर्भर है। इस सेक्शन सेक्शन को 15-20 मिनट से अधिक नहीं देना चाहिए.


General Awareness Paper: इस सेक्शन को 20-25 मिनट देने चाहिए. IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा में इस अनुभाग से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमे से अधिकांश कर्रेंट अफेयर से पूछे जाते है, और उम्मीदवार प्रश्न को ध्यान से पढ़ें और उनके सही उत्तर दें, अनुमान के आधार पर उत्तर न दें।


Computer Knowledge Paper: कंप्यूटर ज्ञान को सबसे कम समय दिया जा सकता है क्योंकि इसमें केवल मूल विषय ही पूछे जाते हैं। तो इस खंड में ज्यादा समय बर्बाद न करें। इससे कुल 200 में से केवल 20 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।


बचा समय: यदि इन सभी सेक्शन को अच्छे से एटेम्पट करने के बाद भी आपके पास कुछ समय बचता है, तो अब इस समय को आप उन प्रश्नों के Answer को एक बार फिर से चेक करने में दे जिसमे आप Sure नहीं है.


परीक्षा के लिए अन्य टिप्स 


सिलेबस और पिछले वर्षों के पेपर : अगर आप IBPS RRB क्लर्क परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो आपको इसके सिलेबस और Previous Year Paper को भी जरुर देखना चाहिए, जिससे आपको परीक्षा के टॉपिक्स के बारे आईडिया मिलेगा. IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा 2021 के दौरान टाइम मैनेंजमेंट के लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें और मॉक टेस्ट दें.


स्पीड टेस्ट: स्पीड टेस्ट वह एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप अपने टाइम मैनेंजमेंट में सुधार कर सकते हैं और परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. यह आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्रदान करेगा.

मॉक टेस्ट: जितना हो सके मॉक टेस्ट एटेम्पट करें, जिससे आपकी speed, accuracy, weekness में सुधार होगा. हमारे ADDa247 ऐप पर आपको IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा 2021 के लिए हमारे Expert द्वारा तैयार किए गए मॉक टेस्ट मिल जाएँगे.


गलतीयों में सुधार करें: मॉक टेस्ट को हल करने के बाद, अपनी तैयारी का विश्लेषण करिए. गलतियों पर कम करें और भविष्य में उन्हें दोहराने से बचें. विभिन्न मॉक टेस्ट को हल करने का मुख्या कारण है कि आप गलतियाँ कम से कम करें, ये एक्यूरेसी परीक्षा में सफल होने के लिए बहुत जरुरी है.


एडमिट कार्ड: परीक्षा से एक दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

मन को शांत रखें: किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए शांत रहना बहुत आवश्यक है, क्योंकि इस समय स्ट्रेस में होने  से आप आते हुए प्रश्न भी गलत कर देंगे. धैर्य ही सफलता की कुंजी है. इसलिए धैर्य से काम लें.


Also Read:-