Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Mains 2021: ऐसे करें...

IBPS Clerk Mains 2021: ऐसे करें IBPS क्लर्क मेन्स के लिए English Language की तैयारी

IBPS Clerk Mains 2021: ऐसे करें IBPS क्लर्क मेन्स के लिए English Language की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Institute of Banking Personnel (IBPS) ने IBPS क्लर्क प्रिलिम्स 2021 का रिजल्ट ज़ारी कर दिया है और इसकी मेन्स परीक्षा (mains exam) 28 फरवरी को आयोजित की जानी है. किसी भी एग्जाम के लिए उसमें आने वाले सभी सेक्शन महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे English सेक्शन, और एग्जाम से पहले इसकी तैयारी की strategy की.

IBPS clerk प्रिलिम्स की परीक्षाएं 5 से 13 दिसंबर बीच आयोजित की गई थी और IBPS ने इसका रिजल्ट 6 फ़रवरी को जारी कर दिया था. IBPS clerk mains में English के लिए छात्रों को कुल 35 मिनट का समय मिलेगा जिसमे उन्हें 40 अंको के लिए 40 प्रश्न हल करने होंगे चूँकि मेंस के एग्जाम में अब सिर्फ 19 दिन बचे हैं तो ऐसे में आपको उन विषयों पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जिनमे आप अच्छी स्कोरिंग कर सकते हैं. English ऐसे ही विषयों में से एक है जिसमें अगर आपकी व्याकरण (grammar) पर पकड़ अच्छी है तो आप आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

adda247

परीक्षा के लास्ट दिनों में इस strategy- से करें तैयारी 


1. हम सभी जानते हैं कि “Practice makes a man perfect”, इसलिए जितना हो सके प्रैक्टिस करें जिससे आप कम समय में ज्यादा प्रश्नों को हल कर सकें. इसलिए कोशिश करें कि आप सभी प्रश्नों को बराबर वक़्त दें और किसी प्रश्न का उत्तर न आने पर उसे छोड़कर आगे बढ़ें. किसी एक प्रश्न पर ज़्यादा समय न गवाएं.

2. सटीकता (Accuracy), एक ऐसा हथियार है जो आपको परीक्षा में अच्छा स्कोर दिला सकता है. प्रश्नों को हल करने में अगर आपकी accuracy अच्छी है तो आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

3. वैसे तो English में सभी टॉपिक्स महत्वपूर्ण हैं लेकिन उनमे से कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक हैं, जो इस प्रकार हैं-

  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
  • Spotting Errors
  • Sentence Correction
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
4. English सेक्शन के महत्वपूर्ण टॉपिक में vocabulary, यानी शब्दावली बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है. जिसके लिए आप हमारी app पर उपलब्ध क्विज़ एटेम्पट कर सकते हैं. डेली नए शब्दों (Words) के बारे में पढ़े और खुद अपडेट रखे, साथ ही इनके नोट्स भी बनाइए. इससे आपको सारे words एक जगह मिल जाएँगे और revise करने में आसानी होगी.
5. मॉक्स किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए बेहद ज़रूरी हैं और उससे भी ज़रूरी हैं मॉक देने के बाद मॉक का review करना जिससे आपको अपनी ग़लतियाँ का पता चल जाए, ताकि आप उनमें सुधार कर सकें.

6. आसान टॉपिक्स से प्रैक्टिस शुरू करें जैसे RC. Read Comprehension एक ऐसा टॉपिक है जिसमें आप ज़्यादा मार्क्स स्कोर कर सकते हैं। इसके लिए रोज लगभग 2-3 RC सॉल्व करिए और उसके बाद उसमें अपनी गलतियों को भी देखें. इससे आपकी reading habit develop होगी, साथ ही आप कम समय में अधिक पढ़ सकेंगे और इसे accuracy के साथ सॉल्व भी कर सकेंगे.

7. इसके बाद sentence rearrangement का अभ्यास करें. एग्जाम में इसका dificulty लेवल moderate (मध्यम) आता है इसलिए इसके बेसिक rules का भी रिवीजन करें ताकि इसके किसी भी प्रश्न देखते ही आप तुरंत समझ जाएँ कि किस sentence के बाद कौन-सा sentence आएगा.

8. Next टॉपिक है Cloze Test, इसे भी रोज सॉल्व करें. इसके लिए आपको बेसिक grammar rules और vocabulary पर ज़्यादा फोकस करना होगा।

Also check :

पिछले कुछ वर्षों से बैंकिंग सेक्टर के एग्जाम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है और इसे क्लियर करने के लिए आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी चाहिए जिससे आप अपनी strength और weaknesses के बारे में जान सकें. इसके अलावा आप इंग्लिश की तैयारी के लिए adda247 ऐप पर उपलब्ध Mock Test और Test Series के साथ भी कर सकते है

Keep practicing with Adda247!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *