Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Mains Exam 2020-21:...

IBPS RRB Clerk Mains Exam 2020-21: ऐसे करें क्वांट सेक्शन की तैयारी (Quantitative Aptitude Section)

IBPS RRB Clerk Mains Exam 2020-21: ऐसे करें क्वांट सेक्शन की तैयारी (Quantitative Aptitude Section) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल ने IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2020-21 का प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया है, और अब वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा क्वालिफाई की हैं, अब मेन्स परीक्षा देने के लिए eligible है. IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. अब जब mains examination के लिए कुछ ही दिन बचें हैं, तो मेन्स परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को एक proper strategy तैयार करने की जरुरत है, जिसे उन्हें तैयारी करते समय फॉलो करना चाहिए.

इस आर्टिकल में, हम यहां उस स्ट्रेटेजी की बात करेंगे, जिसे उम्मीदवारों को क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन की तैयारी करते समय फॉलो करना चाहिए. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन की तैयारी करते समय उम्मीदवारों को इसका concepts समझना बहुत जरुरी है ताकि वे प्रश्नों का अच्छी तरह से प्रयास कर सकें, साथ ही, उम्मीदवारों की good calculation स्पीड भी होनी चाहिए. क्वांटिटेटिव सेक्शन की स्ट्रेटेजी पर जाने से पहले, आइए हम IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को देखतें है.

IBPS RRB Clerk 2020-21: Exam pattern:

Sr.
No.

Name
of Tests

Medium
of Exam

No.
of Questions

Maximum
Marks

Duration

1.

Reasoning

40

50

2
hours

2.

Computer
Knowledge

40

20

3.

General
Awareness

40

40

4.a.

English
Language

English

40

40

4.b.

Hindi
Language

Hindi

40

40

5

Quantitative
Aptitude

40

50

Total

200

200

Candidates
can opt either 4 a or 4 b.

IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा के क्वांट सेक्शन में कुल 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसलिए छात्रों को मेन्स परीक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों की प्रैक्टिस करनी चाहिए.

adda247

IBPS RRB Clerk mains examination preparation strategy: Quantitative Aptitude:

  1. क्वांट सेक्शन की तैयार करने के लिए, उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के विस्तृत सिलेबस को जानना होगा.
  2. जिसके बाद उन्हें उन विषयों को समझने की कोशिश करनी होगी जो अब तक स्पष्ट नहीं थे, क्योंकि यह मेन्स परीक्षा है, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा के सभी टॉपिक्स  क्लियर होने चाहिए.
  3. इसलिए पिछले सालों के प्रश्नों से प्रैक्टिस करने का प्रयास करें, जो विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार और प्रश्न के पैटर्न और कठिनाई स्तर को जानने में आपकी मदद करेगा.
  4. उन विषयों से अपनी तैयारी शुरू करें जिन पर आपकी अच्छी कमांड है, इसलिए उन टॉपिक्स के प्रश्नों का अभ्यास करें, और प्रश्नों के लेवल को आसान से कठिनाई तक ले जाएं.
  5. इसके बाद उन विषयों को चुनें जिनमें वीक हैं, उन टॉपिक्स का basic concepts क्लियर करें, और प्रश्नों के लेवल को आसान से कठिनाई की तरफ ले जाएं.
  6. DI के प्रश्नों का जितनी हो सके उतनी प्रैक्टिस करें, इससे आपको परीक्षा में प्रश्न हल करने में मदद मिलेगी.
  7. इसके बाद हमारे adda247 ऐप पर उपलब्ध sectional tests और free quizzes  देना शुरू करें, जो आपके concepts  में सुधार करेगा और साथ ही स्पीड को भी बढ़ाएगा.
  8. इसके अलावा, हमारे ऐप पर उपलब्ध full mocks देने का प्रयास करें. जिन्हें हमारे experts द्वारा विशेष रूप से परीक्षा पैटर्न के आधार पर तैयार किया गया हैं. यह आपकी accuracy के साथ-साथ स्पीड को भी बढ़ाने में भी मदद करेगा.
  9. यह सेक्शन काफी time-consuming यानि ज्यादा समय लेने वाला है इसलिए प्रश्न की शुरुआत से ही अपनी गति बनाए रखने की कोशिश करें, इसके अलावा अपनी calculation speed को भी बढ़ाएं क्योंकि इससे परीक्षाओं में आपको लाभ मिलेगा.

Also check: 


इस strategy को फॉलो करें और जितना हो सके नए पैटर्न के प्रश्नों से प्रैक्टिस करने का प्रयास करें. केवल प्रैक्टिस ही मेन्स परीक्षा में सफलता पाने की कुंजी है. आप हमारे adda247 ऐप पर उपलब्ध test series से प्रैक्टिस कर सकते हैं, जिन्हें हमारे expert faculty द्वारा IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को फोकस करके डिज़ाइन किया गया है।

Keep practicing with the Adda247 app!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *