Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस 2021 के...

IBPS RRB PO मेंस 2021 के लिए कैसे करें जनरल अवेयरनेस की तैयारी ? | How to Prepare General Awareness For Bank Mains Exam 2021?

IBPS RRB PO मेंस 2021 के लिए कैसे करें जनरल अवेयरनेस की तैयारी ? | How to Prepare General Awareness For Bank Mains Exam 2021? | Latest Hindi Banking jobs_2.1


How to prepare for General Awareness for IBPS RRB PO Mains 2021?

IBPS RRB PO Mains 2020 परीक्षा का भी आयोजन  30 जनवरी 2021 को होगा. यानी आपके पास केवल 15 दिन बाकी हैं, आपको अपनी तैयारी को To the Point रखना होगा, मतलब कि आपको बहुत सारा न पढ़ते हुए केवल ज़रूरी Topics को ही कवर करना चाहिए. जो उम्मीदवार IBPS RRB 2020 में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है, पूरा फोकस इस समय स्टूडेंट्स को मेंस की प्रिपरेशन में रखना चाहिए. उम्मीदवारों को अपनी मेंस की प्रिपरेशन के लिए बहुत Focused रहना चाहिए. उम्मीदवारों की मदद के लिए हम यह आर्टिकल लिख रहे हैं, जिसमें आपको अपने  General Awareness Section को किस प्रकार तैयारी करनी है, कैसे करनी है , किन Topics को पढ़ना है; के बारे में बताया गया है.   


मेंस परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए IBPS RRB (PO) 2020-21 मेंस सिलेबस को समझना बहुत जरुरी है, इसके बाद ही आप तैयारी शुरू कर सकते हैं. जो उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में सेवा करने के इच्छुक हैं, उन्हें IBPS RRB परीक्षा में सफल होना  होगा, जिसके माध्यम से वे ग्रामीण भारत की वित्तीय संस्था में भर्ती हो सकते हैं. 

वहीं IBPS RRB (PO) की मेंस परीक्षा में 5 सेक्शन होते हैं जिनमें संख्यात्मक अभियोग्यता (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड), तार्किक क्षमता(रीजनिंग), सामान्य जागरूकता, इंग्लिश / हिंदी और कंप्यूटर ज्ञान शामिल हैं.


सामान्य जागरूकता (GA) आरआरबी की मेंस परीक्षा का एक important पार्ट है. सामान्य जागरूकता अनुभाग अच्छे अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि इन प्रश्नों के उत्तर देने में सबसे कम समय लगता है, अगर हम इस भाग को अच्छे से तैयार कर लेते हैं तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है. इस खंड को आमतौर पर उम्मीदवार द्वारा कम से कम महत्व दिया जाता है यही कारण है कि अधिकांश उम्मीदवार मेंस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में असफल होते हैं. GA न केवल मेंस में  अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए भी बहुत उपयोगी है. हम आपको आज एक धांसू प्लान बताएँगे जिससे आप सामान्य जागरूकता अनुभाग में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.



जनरल अवेयरनेस प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी 2020


क्या आप  IBPS RRB मेन्स परीक्षा में सामान्य जागरूकता अनुभाग प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं



किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, एक विशेष योजना की आवश्यकता होती है. इस लेख के माध्यम से, हम उम्मीदवारों की, सामान्य जागरूकता अनुभाग में मदद करने वाले हैं. यहाँ एक ऐसी रणनीति है जो वांछित लक्ष्य प्राप्त करने में मदद कर सकती है.



Last year’s papers and mock tests:पिछले साल के पेपर्स और मॉक टेस्ट

सामान्य जागरूकता में प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए आपको अधिक से अधिक अभ्यास करने का प्रयास करना चाहिए. पिछले वर्ष के पेपरों के माध्यम से न केवल आपको विषयों के प्रकार की जानकारी मिलेगी, बल्कि आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी। IBPS RRB के लिए मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का अभ्यास आपको सफलता के मार्ग में दो कदम और आगे बढ़ा देता है.

Reading newspapers :समाचार- पत्र पढ़ना 


जनरल अवेयरनेस के अंतर्गत स्टेटिक और करेंट अफेयर्स दोनों आते हैं. करेंट अफेयर्स से खुद को अपडेट रखने के लिए प्रतिदिन समाचार पत्र जरुर पढ़ें. समाचार पत्रों को पढ़ने से आपको, आपके आसपास होने वाली किसी घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है. मेंस परीक्षा के साथ यह आपको साक्षात्कार दौरे के लिए भी महत्वपूर्ण है. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स पर ज्यादा फोकस करें.



डेली क्विज़ेज :
गलती होने की संभावना को कम करने के लिए प्रतिदिन 5-10 क्विज़ करने की कोशिश करें. कभी-कभी क्विज़ कुछ अतिरिक्त जानकारी भी प्रदान कर देती है, कुछ ऐसे सामान्य जागरूकता जिनके बारे में हमने नहीं पढ़ा होता, वह भी क्विज के माध्यम से हम तक पहुँच जाती है. आप सामान्य जागरूकता के लिए हमारे हिंदी bankersadda quiz section से भी जुड़ सकते हैं. इसमें वन-लाइनर से लेकर करंट अफेयर क्विज तक की सभी क्विज जोड़ी गई हैं. 



स्टैटिक GK : 


अन्य स्टैटिक GK के लिए, हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई पत्रिकाएं या नोट्स पढ़ें जो आपको विषय के व्यापक रूप से समझने में मदद करते हैं. बैंकिंग संस्थानों और उनके कामकाज के बारे में सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें.




IBPS RRB MAINS 2020 के लिए सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण टॉपिक्स 

सामान्य जागरूकता एक ऐसा विषय है, जिसे किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता. इसलिए यह असंभव है कि आप सामान्य जागरूकता विषय पूरा पढ़ सकें और फिर उसमें आने वाले सभी टॉपिक भी महत्वपूर्ण नहीं है. सब कुछ का ज्ञान रखना अच्छा है, लेकिन जब आप एक परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे होते हैं तो जरुरी हो जाता है कि आप मुख्य टॉपिक पर अपना ध्यान केन्द्रित करें. जो विशेष परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं. IBPS RRB परीक्षा विशेष रूप से एक बैंकिंग परीक्षा है जो ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीदवारों की भर्ती करती है. इसका सामान्य जागरूकता खंड लगभग अनुमानित है.



परीक्षा के अनुसार इस पर ध्यान केन्द्रित करें : Important Topics for General Awareness


 स्टैटिक GK

  • राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य
  • देश और मुद्रा
  • भारतीय संस्कृति
  • महत्वपूर्ण हवाई अड्डा और स्टेडियम


करेंट अफेयर
  • सरकारी योजनाएं और नीतियां
  • बैंकिंग और अर्थव्यवस्था से संबंधित समाचार
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समाचार
  • प्रसिद्ध पुस्तक और उनके लेखक
  • महत्वपूर्ण तिथियां और घटनाएँ
  • महत्वपूर्ण रोजमर्रा की घटना

वित्तीय और बैंकिंग जागरूकता

  • RBI और इसके कार्य
  • विनिमय दरें
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
  • अन्य महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थानों जैसे NABARD, SEBI, आदि के कार्य
  • बैंकिंग के योग (Banking acronyms)


    अर्थव्यवस्था

    • संघ और राज्य का बजट
    • सकल घरेलू उत्पाद
    • RBI आदि के समाचार मानक




    सामान्य जागरूकता, घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद कर सकती है और आपके स्कोर को भी बढ़ाएगी. इन बातों पर ध्यान देते हुते, सामान्य जागरूकता परीक्षा की तैयारी शुरू करें तो अवश्य लाभ फायदेमंद होगा. IBPS RRB मेंस 2020 के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट HINDI bankersadda  पर हमारे साथ बने रहें.


    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *