General Awareness Questions
Topic – National Symbols of India (भारत के राष्ट्रीय प्रतीक)
Q1. भारत का राष्ट्रीय फूल __________ है।
(a) कमल
(b) रोज
(c) लिली
(d) ट्यूलिप
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष __________है।
(a) अशोका
(b) गुलमोहर
(c) बरगद
(d) नीम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. भारत का राष्ट्रीय फल __________ है।
(a) अंगूर
(b) आम
(c) अमरूद
(d) सेब
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. भारत का राष्ट्रीय पक्षी __________है।
(a) बुलबुल
(b) तोता
(c) चिड़िया
(d) मोर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. भारत का राष्ट्रीय पशु __________है।
(a) हाथी
(b) चीता
(c) गैंडा
(d) गाय
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. भारत का राष्ट्रीय गान __________है।
(a) वंदे मातरम
(b) इतनी शक्ति हमें देना दाता
(c) जन गण मन
(d) सारे जहां से अच्छा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. भारत की राष्ट्रीय नदी __________है।
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. भारत का राष्ट्रीय गीत __________है।
(a) सारे जहां से अच्छा
(b) हम होंगें कामयाब
(c) जन-गण-मन
(d) वंदे मातरम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज किसने बनाया?
(a) पिंगली वेंकय्या
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) बी.आर. अम्बेडकर
(d) रबींद्रनाथ टैगोर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक का आदर्श वाक्य __________है।
(a) जय हिंद
(b) वंदे मातरम
(c) सत्यमेव जयते
(d) सत्यम शिवम सुंदरम
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
S1.Ans(a)
Sol. Lotus (Nelumbo Nucifera Gaertn) is the National Flower of India.
S2.Ans(c)
Sol. The Banyan (Bargad) is the National tree of India – called the Indian fig tree (Ficus bengalensis) grows over a large area.
S3.Ans(b)
Sol. The Mango, scientific name – Mangifera indica, is the national fruit of India.
S4.Ans(d)
Sol. Indian peacock (Pavo cristatus) is designated as the national bird of India.
S5.Ans(b)
Sol. The Tiger (Panthera Tigris, Linnaeus) is the national animal of India.
S6.Ans(c)
Sol. Jana Gana Mana is the national anthem of India. It was originally composed as Bharoto Bhagyo Bidhata in Bengali by Rabindranath Tagore.
S7.Ans(a)
Sol. Ganga River or Ganges River was declared as the National River of India on November 4, 2008, by the Indian Prime Minister Manmohan Singh.
S8.Ans(d)
Sol. Vande Matram is the national song of India, which was composed by the Bankim Chandra Chatterjee.
S9.Ans(a)
Sol. Gandhi first proposed a flag to the Indian National Congress in 1921. The flag was designed by Pingali Venkayya.
S10.Ans(c)
Sol. The motto of Indian National Emblem is Satyameva Jayate or Truth Alone Triumphs.