Latest Hindi Banking jobs   »   J&K Bank PO Prelims admit card...

J&K Bank PO Prelims admit card 2020 : प्रोबेशनरी ऑफिसर कॉल लेटर डाउनलोड करें

 J&K Bank PO Prelims admit card 2020 : प्रोबेशनरी ऑफिसर कॉल लेटर डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 J&K Bank Probationary Officers admit card 2020 

J&K Bank PO Prelims Admit Card 2020 – जम्मू-कश्मीर बैंक ने अपनी वेबसाइट @jkbank.com परJ&K Bank PO Prelims 2020 ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर पहले ही जारी कर दिए हैं. J&K Bank PO Prelims Exam का आयोजन  25, 27, 28 और 29 नवंबर और 01 दिसंबर 2020 को होने वाला है, अगर आपने अभी तक J&K Bank PO Prelims call letter 2020  डाउनलोड नहीं किया है, तो जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें. इसके साथ ही INFORMATION HANDOUT भी जरी किया है. हम यहाँ आपकी मदद के  लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक साझा कर रहे हैं.
 

J&K Bank PO  Admit Card 2020

J&K Bank PO Prelims 2020 Exam – INFORMATION HANDOUT


J&K Bank PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 : कैसे डाउनलोड करें?

  • J&K Bank PO  admit card डाउनलोड करने के लिए, ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ या ऊपर दिए गए लिंक पर  क्लिक करें. 
  • अपना “पंजीकरण नंबर” और “जन्म तिथि”भरें  
  • “कैप्चा कोड” भरें  
  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करें
  • आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

J&K Bank PO Prelims 2020 Important Dates : महत्वपूर्ण तिथि

Important Events Dates
Commencement of on-line registration of application 02/07/2020
Closure of registration of application 24/07/2020
Closure for editing application details 24/07/2020
Last date for printing your application 08/08/2020
Online Fee Payment 02/07/2020 to 24/07/2020


    अगर आप अपना कॉल लेटर डाउनलोड करने में असमर्थ हैं:

    • आप गलत प्रमाणिकता दर्ज कर रहे हैं। कृपया अपनी जानकारी की फिर से जांच करें।

    • आप भर्ती के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं (आपके ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विवरण के अनुसार)

    • इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन भरते समय आपसे कुछ गलती हो गई होगी.

    • कुछ तकनीकी गड़बड़ हो सकती है, आप पृष्ठ को फिर से लोड कर सकते हैं या बाद में पुनः प्रयास कर सकते हैं.

    Team Bankersadda wishes you all the best for J&K Bank PO Exam!!