Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO exam pattern 2021: प्रीलिम्स...

IBPS SO exam pattern 2021: प्रीलिम्स और मेंस के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न

IBPS SO exam pattern 2021: प्रीलिम्स और मेंस के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS SO exam pattern 2021: उम्मीद है आप सभी योग्य उम्मीदवार IBPS SO भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर चुके होंगे, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया 23 नवम्बर 2021 को पूरी हो चुकी है. अब, आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. और इसलिए, हम जानते हैं कि किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करने का सबसे पहला स्टेप है- उसके एग्जाम पैटर्न (IBPS SO 2021 Exam Pattern) को समझना. 
  
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 02 नवम्बर 2021 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में Specialist Officer (SO) की भर्ती के लिए IBPS SO recruitment notification 2021 जारी कर दिया है. यह बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ा अवसर है, क्योंकि इस बार IBPS ने 1800+ भर्तियाँ जारी की हैं.  


अगर आप सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक में Specialist Officer के रूप में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको IBPS Specialist Officer recruitment 2021 के लिए जरुर आवेदन करना चाहिए. इस भर्ती के तहत 6 विभिन्न क्षेत्रों में 1828 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती की जाएगी. किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने से पहले, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसका पूरा पैटर्न समझें. तो यहां IBPS SO exam pattern 2021 लेकर आये हैं. यहाँ IBPS SO prelims exam pattern 2021 और IBPS SO mains exam pattern 2021 आपके साथ शेयर कर रहे हैं. 

IBPS ने नीचे सूचीबद्ध विभिन्न पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है:

  • I.T. ऑफिसर (स्केल -I)
  • कृषि क्षेत्रीय अधिकारी (स्केल I)
  • राजभाषा अधिकारी  (स्केल I)
  • लॉ ऑफिसर (स्केल I)
  • HR/पर्सनल ऑफिसर (स्केल I)
  • मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I)

IBPS SO Syllabus- Exam Summary

Particular

Details

Exam
Conducting Authority

Institute of
Banking & Personnel Selection, IBPS

Exam Name

IBPS SO 2021

Examination
Mode

Online

Duration

Prelims- 120
minutes

Selection
Process

Mains- 45
minutes/60 minutes

Negative
Marking

Prelims-Mains-Interview

Official
Website

¼th marks

सूचना : इस साल, परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. परीक्षा पैटर्न IBPS SO पिछले वर्ष के परीक्षा पैटर्न के समान है. नीचे IBPS 2021 में विशेषज्ञ अधिकारी ( (IBPS SO Recruitment 2021) के रूप में भर्ती होने के लिए विभिन्न पद के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न दिया गया है.


adda247

IBPS SO 2021 exam pattern- IBPS SO 2021 परीक्षा पैटर्न


प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 

लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी पद के लिए:


No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1 English Language 50 25 English 40 minutes
2 Reasoning 50 50 English and Hindi 40 minutes
3 General Awareness with Special Reference to Banking Industry 50 50 English and Hindi 40 minutes
Total 150 125 120 minutes


 



आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी के पद के लिए:



Sr. No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1 English Language 50 25 English 40 minutes
2 Reasoning 50 50 English and Hindi 40 minutes
3 Quantitative Aptitude 50 50 English and Hindi 40 minutes
Total 150 125 120 minutes

सूचना – उम्मीदवारों को आईबीपीएस द्वारा निर्धारित न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करके, तीनों अनुभागों में से प्रत्येक में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है। आवश्यकताओं के आधार पर आईबीपीएस द्वारा तय की गई प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या, ऑनलाइन मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट की जाएगी। यहाँ प्रत्येक खंड के लिए अनुभागीय समय सीमा 40 मिनट निर्धारित की गई है

मेंस परीक्षा पैटर्न

लॉ अधिकारी, आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / पर्सनल अधिकारी और विपणन अधिकारी(मार्केटिंग ऑफिसर) के पद के लिए:

Sr. No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1 Professional Knowledge 60 60 English and Hindi 45 minutes


राजभाषा अधिकारी पद के लिए :

Sr. No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1 Professional Knowledge (Objective) 45 60 English and Hindi 30 minutes
2 Professional Knowledge (Descriptive) 2 English and Hindi 30 minutes
प्रीलिम्स परीक्षा के लिए पैटर्न अन्य बैंक परीक्षाओं के समान है, आपके लिए IBPS SO प्रीलिम्स 2021 की तैयारी उसी पैटर्न के आधार पर तैयार करना आसान होगा। लॉ अधिकारी, आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / पर्सनल अधिकारी और विपणन अधिकारी(मार्केटिंग ऑफिसर) , राजभाषा अधिकारी {I.T. Officer (Scale-I), Agricultural Field Officer (Scale I), Rajbhasha Adhikari (Scale I), Law Officer (Scale I), HR/Personnel Officer (Scale I), Marketing Officer (Scale I)} आदि विभिन्न पदों के लिए विषय के व्यावसायिक ज्ञान के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत करने की आवश्यकता है।
तो IBPS SO आधिकारिक अधिसूचना जारी हो गई इसलिए आप भी अपनी तैयारी शुरू कर दें क्योंकि कोई भी  प्रतियोगिता आसान नहीं होने वाली है। आपको अन्य उम्मीदवारों से आगे रहने के लिए अभी से पूरा ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।

 IBPS SO Syllabus 2021

Q. What is the syllabus for IBPS SO 2021?
Ans. The detailed IBPS SO Syllabus for Prelims & Mains Exam has been discussed in the article.
Q. Is there any negative marking for IBPS SO Prelims & Mains Exam?
Ans. Yes, there is a negative marking of 0.25 marks for each incorrect answer.
Q. IBPS SO Exam में कितने चरण होते हैं.
Ans. IBPS SO Exam में कुल तीन चरण होते है Prelims, Mains और Interview.
Q. IBPS SO का किन भाषाओ में लिया जाता है.
Ans. IBPS SO Exam Hindi और English भाषा में लिया जाता है.

IBPS SO exam pattern 2021: प्रीलिम्स और मेंस के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1