Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims results 2020: कब...

IBPS PO Prelims results 2020: कब आयेगा IBPS PO प्रीलिम्स 2020 का रिजल्ट ? ( When will IBPS Declare the IBPS PO Prelims 2020 Exam’s Results?)

 IBPS PO Prelims results 2020: कब आयेगा IBPS PO प्रीलिम्स 2020 का रिजल्ट ? ( When will IBPS Declare the IBPS PO Prelims 2020 Exam's Results?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि आप सभी को पता है कि बैंकिंग कार्मिक और चयन संस्थान (Institute Of Banking Personnel)  ने  ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने के बाद  IBPS PO, RRB, और क्लर्क रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (online application process ) को फिर से शुरू कर दिया है. ऐसा करने का कारण है कि  इस वर्ष कोरोना और लॉकडाउन   के चलते ग्रेजुएशन फाइनल रिजल्ट में देरी हुई थी, जिस वजह से इस वर्ष ग्रेजुएट होने वाले उम्मीदवार IBPS  2020 के तहत पहले ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे. पर अब उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन का एक और मौका दिया जा रहा है.  

Important Links : 


IBPS ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की तारीखें (IBPS PO Preliminary exam  dates) जारी कर दी हैं, जो इस बार फिर से  re-opened window में  
register करेंगे, लेकिन प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट  या  मेंस परीक्षा के आयोजन के लिए date  नहीं जारी की है।

वे सभी छात्र जो प्रीलिम्स में पहले ही शामिल हो चुके हैं, वे अपने results का इंतज़ार कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि IBPS IBPS PO प्रारंभिक 2020 के परिणाम कब घोषित करेंगे? ( when will IBPS declare the IBPS PO Prelims 2020 results?) 

IBPS PO Prelims Result 2020 Expected Date | kab ayega IBPS PO Prelims Result 2020 Expected Date

IBPS ने प्रीलिम्स एग्जाम के दूसरे राउंड में खुद को रजिस्टर करने वाले उम्मीदवारों के लिए जो  exam dates दी हैं,वे  5 और 6 जनवरी 2021 हैं. तो ऐसा माना जा सकता है कि सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट एक साथ आयेगा और वो भी इस प्रीलिम्स परीक्षा के 15 से 20 दिन बाद ही आयेगा. (It is expected that the results for all the candidates will be released in 15-20 days after the exam.)

 हम उन सभी स्टूडेंट्स को सलाह देना चाहेंगे कि जो भी पहले ही, IBPS PO Prelims 2020 में शामिल हो चुके हैं वे मेंस परीक्षा (main exam) के लिए तैयारी करते रहें, क्योंकि आपके पास एक plus point है कि आपको अब preparation के लिए उन स्टूडेंट्स से ज्यादा समय मिला है, जो  प्रीलिम्स परीक्षा को जनवरी में देने जा रहे हैं.   

IBPS ने हालांकि अभी कोई डेट जारी नहीं कि है लेकिन आप आने वाली सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें, जैसे ही कोई सूचना हम तक पहुंचेगी हम आप तक तुरंत पहुंचाएंगे...शुभकामनाएं !   

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *