Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO, Clerk and RRB Application...

IBPS PO, Clerk and RRB Application Window Re-opened : कौन कर सकता है आवेदन? Check here

IBPS PO, Clerk and RRB Application Window Re-opened : कौन कर सकता है आवेदन? Check here | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Reopening of Application form for IBPS PO, Clerk, and RRB exams- Check here Who all can Apply

IBPS Exams 2020 Application Window Re-opened:  हाल ही में Institute of Banking personnel Selection ने IBPS Clerk और IBPS RRB exams के लिए application window को फिर से ओपन किया गया था, जिसके बाद उम्मीदवार IBPS PO 2020 recruitment की application window के ओपन होने की उम्मीद कर रहे थे. जिसके बाद 24 अक्टूबर 2020 को IBPS ने  IBPS Probationary Officer (PO) की registration Window reopen से सम्बंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके अनुसार 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर 2020 तक  IBPS  PO online apply प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा. आज से  IBPS RRB 2020 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  फिर से शुरू कर दी गई है. 

आवेदन करने का यह अतिरिक्त अवसर ऐसे उम्मीदवारों की मदद के लिए जो पहले ग्रेजुएशन के रिजल्ट में देरी के चलते फॉर्म नहीं भर पाए थे. इस वर्ष कोरोना के चलते फाइनल इयर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट देर से जारी हुआ है. इसी लिए IBPS ने IBPS Clerk,  IBPS PO और IBPS RRB PO&Clerk online apply प्रक्रिया को फिर से शुरू किया है.

नीचे वे तिथियां हैं जिन पर आईबीपीएस ने online application process को फिर से खोलने का फैसला किया है:

Exam The date for Re-opening Of Application Window
IBPS Clerk Currently opened – till November 6
IBPS PO 28 October to 11 November 2020
IBPS RRB PO&Clerk 26th October 2020 till 9th November 2020


Also Check,

IBPS उन सभी उम्मीदवारों को एक नया अवसर दे रहा है जो फाइनल इयर ग्रेजुएशन रिजल्ट में देरी के चलते पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, अब आवेदन कर सकते हैं. अब अगर आपन नए मापदंडों के अनुसार शैक्षिक योग्यता मापदंड को पूरा करते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं और जो उम्मीदवार पहले ही सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिए था अब वो आवेदन नहीं भर सकते हैं. 

IBPS Increased Vacancies 

 IBPS PO:

IBPS में रिक्तियों में बढ़ोत्तरी की घोषणा भी की है – ‘Revised Vacancies as received up to 26.10.2020 have been updated in the detailed advertisement’. That means the updated vacancies will be published soon on the official site.


IBPS Clerk:

IBPS Clerk Vacancy Increased
Previously Released Number of Vacancy 1557
No. of Vacancies Increased 1000
New total no. of vacancies 2557
Banks that have not yet reported vacancies for IBPS Clerk 2020 Bank of Baroda, Indian Bank, Punjab National Bank

IBPS RRB Clerk&PO:

Updated No. of Vacancies for IBPS RRB PO Recruitment 5076
Vacancies Increased for IBPS RRB PO around 400
Updated No. of Vacancies for IBPS RRB Clerk Recruitment 4201
Vacancies Increased for IBPS RRB Clerk around 400


Also, Check,

IBPS PO 2020 Eligibility Criteria, Age limit, and Education Qualification IBPS Clerk 2020 Syllabus,  Eligibility  and Vacancy details IBPS RRB 2020:  Vacancy, Syllabus & Exam Pattern.

कई छात्र अभी भी इस मापदंड के बारे में उलझन में हैं कि reopening के बाद कौन फॉर्म भर सकता है और उनके दिमाग में कई सवाल हैं, आइए हम कुछ frequently asked questions के जवाब यहाँ दे रहे हैं. 

Q. मैंने परीक्षा के लिए registration form भरा था, लेकिन  शुल्क जमा नहीं कर पाया था, क्या मैं फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकता हूं?

Ans– हां, registration अलग मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से किया जा सकता है

Q. मैं covid 19 के कारण परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुँच सका, क्या मैं फिर से फॉर्म भर सकता हूँ?

Ans- No


Q. मेरा final graduation result pending है, क्या मैं फॉर्म भर सकता हूं?

Ans- फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक अगर आपका रिजल्ट आ जाता है तो आप आवेदन कर सकते हैं, नहीं तो आवेदन नहीं कर सकते हैं. 

Q. मेरी ग्रेजुएशन डिग्री पिछले वर्ष या उससे पहले पूरी हो गई थी पर मैंने अगस्त में आवेदन नहीं किया था क्या मैं अभी आवेदन कर सकता हूं?

Ans; यदि आपने परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है और आप पात्रता में फिट हैं, तो आप re-opened window की मदद से आवेदन कर सकते हैं.

Q. पिछली बार आवेदन करते समय फोटो अपलोड / हस्ताक्षर जैसी कुछ त्रुटि थी, तो क्या अब आवेदन कर सकते हैं ?

Ans: यदि कुछ error के कारण आप परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए, तो आप इस बार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं.

Q. मेरी लिखित परीक्षा अच्छी नहीं थी, क्या मैं आगामी आवेदन तिथि में फिर से प्रयास के लिए आवेदन कर सकता हूं?

Ans: यदि आप इस वर्ष परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं तो आप फिर से आवेदन नहीं कर सकते.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *