Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Mains quant preparation 2020...

RBI Assistant Mains quant preparation 2020 : क्वांट की प्रिपरेशन कैसे करें.

RBI Assistant Mains quant preparation 2020 : क्वांट की प्रिपरेशन कैसे करें. | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Most Important Topics of Quantitative Aptitude For RBI Assistant Mains 2020 in hindi – RBI Assistant Mains exam date 2020 जारी की जा चुकी हैं, जिसके अनुसार 22 नवम्बर 2020 को मेंस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इससे पहले मार्च में RBI Assistant Mains 2020 परीक्षा आयोजित की जानी थी, पर कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई थी. बैंकिंग परीक्षाओं में सक्सेस होने के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में अच्छा स्कोर करना बहुत जरुरी है. RBI Assistant Mains परीक्षा में क्वांट 200 में से 40 अंकों का पूछा जायेगा. ऐसे में आप इसे हलके में नहीं ले सकते. यह आपके लिए एक important स्कोरिंग विषय है. इस लेख में हम क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में उन सभी Important topics पर चर्चा करेंगे, जो परीक्षा की तैयारी के लिए जरुरी हैं. बहुत से उम्मीदवारों को यह सेक्शन मुश्किल लगता है पर अगर आप कैलकुलेशन करने में अच्छे है तो आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते हैं. इस सेक्शन में जटिल कैलकुलेशन की आवश्यकता होती है.

सबसे पहले परीक्षा की तैयारी के लिए  परीक्षा पैटर्न को समझना जरुरी है तो हम यहाँ RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का लिंक यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं.

Important Topics of Numerical Aptitude for RBI Assistant Mains 2020

डेटा इंटरप्रिटेशन(Data interpretation) – 
डेटा इंटरप्रिटेशन RBI असिस्टेंट मेन्स के क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन का एक प्रमुख हिस्सा है. इसलिए इसे हलके में लेना एक बड़ी गलती हो सकती है. DI के प्रश्न हमेशा अंकगणित के विषयों पर आधारित होते हैं जैसे: अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, औसत और लाभ और हानि, समय और कार्य और अंकगणित के कुछ और विषय. तो अगर आप इस सेक्शन में कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो आपको DI में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. DI को हल करने के लिए कैलकुलेशन की आवश्यकता होती है अगर आपकी पकड़ कैलकुलेशन में अच्छी है तो आप आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते हैं.  परीक्षा में पूछे जा सकने वाले DI के प्रकार हैं- बार ग्राफ, केसलेट, पाई चार्ट, और टेबुलर DI, रडार DI, फ़न DI आदि. 


डाटा पर्याप्तता (Data sufficiency)
यह टॉपिक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है. इस प्रकार के प्रश्नों में, मूल रूप से दो कथन दिए जाएंगे और आपको यह पता लगाना होगा कि क्या उत्तर केवल एक कथन से या दोनों कथनों को सम्मिलित करके निकाला जा सकता है. यह विषय आपके arithmetic भाग का परीक्षण करता है इस लिए इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए arithmetic भाग के साथ बहुत अच्छा होना चाहिए.
 


विविध विषय (Miscellaneous topics)
इसके अंतर्गत कोई नया टॉपिक आपसे पूछा जा सकता है. बैंकिंग परीक्षा नए type और प्रश्नों के पैटर्न के साथ स्टूडेंट्स को हमेशा surprise करते है. इसलिए आपको कुछ नए तरह के प्रश्नों से भी अभ्यास जरुर करना चाहिए.


असमानता (Inequality) –
लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं. ये प्रश्न थोड़ा ट्रिकी होते हैं. पर अगर एक बार आप अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो आसानी से आप इसमें अच्छा कर सकते हैं.



संभावना(Probability)
यह टॉपिक भी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत अधिक पूछा जाता है. वैसे तो यह विषय बहुत से उम्मीदवारों को परेशान करता है पर यदि आप एक बार अपने बेसिक concepts क्लियर कर लेते हैं तो आसानी से इसके प्रश्न हल कर सकते हैं.



बैंकर्सअड्डा हमेशा प्रयास करता है बेस्ट स्टडी मटेरियल के साथ बेस्ट प्रक्टिस मटेरियल बैंकिंग उम्मीदवारों तक पहुंचा सके. हम बैंक परीक्षाओं में आपको सक्सेस दिलाने के लिए जो संभव है वह करने का प्रयास करते हैं. अगर आप RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा या  किसी अन्य बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ बने रहें. हम आपको सफल बनाने में अपना 100% योगदान देंगे.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *