Latest Hindi Banking jobs   »   How To Clear Reasoning Ability section...

How To Clear Reasoning Ability section in RBI Assistant Mains : रीजनिंग सेक्शन की ऐसे करें तैयारी.

How To Clear Reasoning Ability section in RBI Assistant Mains : रीजनिंग सेक्शन की ऐसे करें तैयारी. | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 How To Clear Reasoning Ability in RBI Assistant Mains exam 2020? 

Reasoning Ability for RBI Assistant Mains 2020 – Reserve Bank of India Assistant mains 2020 परीक्षा की new exam date जारी हो चुकी हैं. RBI Assistant mains new exam date के अनुसार 22 नवम्बर को मेंस परीक्षा का  आयोजन होगा. इस परीक्षा में कुल पांच sections हैं – English Language, Reasoning Ability, Quantitative Aptitude, General Awareness और Computer. अगर आप इस परीक्षा में सक्सेस पाना चाहते हैं, तो आपको सभी सेक्शन में अच्छा Perform करना होगा. हम आज यहाँ रीजनिंग की तैयारी में आपकी मदद के लिए यह आर्टिकल लिख रहे हैं. ध्यान से पढ़ें और जाने कैसे आप Success पा सकते हैं.


सबसे पहले परीक्षा की तैयारी के लिए  परीक्षा पैटर्न को समझना जरुरी है तो हम यहाँ RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का लिंक यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं.


RBI Assistant Mains Syllabus 2020 : आरबीआई असिस्टेंट मेन्स विस्तृत सिलेबस


बैंकिंग परीक्षाओं में रीजनिंग सेक्शन बहुत important होता है, इस परीक्षा में कुल 200 अंकों में से 40 अंकों का रीजनिंग सेक्शन है. यदि आप RBI असिस्टेंट मेंस में सक्सेस होना चाहते है तो आपको इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करना होगा. हम इस लेख के माध्यम से आपको यह बताएँगे कि आप कैसे इस सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकते हैं. किसी भी परीक्षा में सक्सेस होने के लिए उसमें पूछे जाने वाले सभी important टॉपिक्स की नॉलेज होनी चाहिए. हम यहाँ बताएँगे कि आपको रीजनिंग सेक्शन में किन टॉपिक्स में फोकस करना चाहिए.


Important Reasoning Topics for RBI Assistant Mains 2020


पज़ल्स और बैठक व्यवस्था(puzzles and seating arrangement)

बैंकिंग परीक्षाओं में रीजनिंग सेक्शन का पज़ल्स और बैठक व्यवस्था महत्वपूर्ण टॉपिक्स है. बैठक व्यवस्था कई प्रकार की होती है जैसे: रैखिक(linear), गोलाकार(circular), त्रिकोणीय(triangular), आयताकार(rectangular) और कभी-कभी हेक्सागोनल भी, फ्लोर, टेबुलर रूप, रक्त संबंध, आदि और कई variables परीक्षा के कठिनाई स्तर को बढ़ाने के लिए शामिल किये जाते हैं.


न्याय-वाक्य (Syllogism)

लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं के रीजनिंग सेक्शन में इस टॉपिक से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनके माध्यम से आपकी तार्किक शक्ति का टेस्ट किया जाता है. RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा में भी इससे प्रश्न पूछे जायेंगे, इस लिए इसे अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए क्योंकि इन प्रश्नों के उत्तर में इतनी समस्या  नहीं होती है. 

डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)

RBI असिस्टेंट मेन्स के लिए डेटा पर्याप्तता भी एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. ये प्रश्न थोड़ा घुमावदार होते होते है पर उत्तर आपके सामने ही होता है अगर आप right approach के साथ आगे बढ़ें तो आसानी से उत्तर दे सकते हैं. 

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)

कोडिंग- डिकोडिंग से  लगभग 5 प्रश्न पूछे जा सकते हैं. जो इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने में आपकी मदद कर सकते हैं. कोडिंग-डिकोडिंग अगर आप अच्छे से प्रैक्टिस करते हैं तो आसानी से ये 5 नंबर आप प्राप्त कर सकते हैं और इस सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.


रक्त -सम्बन्ध (Blood Relation)

इस  परीक्षा में रक्त संबंध से 1-3 प्रश्न पूछे जा सकते हैं. यह एक आसान टॉपिक है अगर आपने अपने concepts क्लियर कर लिए है तो इस टॉपिक के सभी प्रश्नों के उत्तर बहुत ही कम समय में दे सकते हैं. रक्त सम्बन्ध से सम्बंधित कभी-कभी पजल या बैठने की व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं.

लॉजिकल रीजनिंग

कई स्टूडेंट्स को यह सबसे जटिल टॉपिक लगता है, क्योंकि यह तर्क और अंग्रेजी भाषा का मिश्रण है. इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रकार Cause-Effect, Action-Reaction, course of action, assumptions, and conclusions, strength of arguments, inference आदि हैं.

असमानता(Inequalities)

यह टॉपिक अधिक से अधिक आपके प्रैक्टिस की मांग करता है. RBI असिस्टेंट  मेंस परीक्षा के लिए यह टॉपिक   भी imporatant है.इसके प्रश्न कई प्रकार से पूछे जा सकते है पर अगर आपने अच्छे से तैयारी की है तो आप आसानी से उत्तर दे सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *