Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains 2020 Preparation Strategy...

IBPS PO Mains 2020 Preparation Strategy To Score Maximum: ये हैं सेक्शन वाइज प्रिपरेशन की Detailed Strategy और Tips

IBPS PO Mains 2020 Preparation Strategy To Score Maximum: ये हैं सेक्शन वाइज प्रिपरेशन की Detailed Strategy और Tips | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO Mains Preparation Strategy To Score Maximum: Detailed Section Wise Tips and Strategy in hindi

IBPS PO Mains Preparation Strategy To Score Maximum : IBPS ने IBPS PO Prelims 2020 examination का आयोजन सफलता पूर्वक कर लिया है और वे सभी छात्र जो प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, उन्हें दूसरे चरण यानी  IBPS PO mains 2020 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. कई स्टूडेंट्स इस  बात को लेकर confused हैं कि IBPS RRB Main 2020 की तरह यह भी स्थगित हो सकता  है. तो हम आपको बता दें कि अभी तक IBPS ने IBPS PO 2020 mains के सम्बन्धी में कोई नोटिस नहीं जारी किया है, ऐसे में IBPS PO mains exam 2020 का आयोजन 28 नवम्बर 2020 को ही किया जायेगा. कुछ उम्मीदवार यह सोच रहे होंगे कि अभी तो IBPS PO prelims result 2020 जारी नहीं हुआ है तो मेंस की प्रिपरेशन कैसे शुरू कर दें. तो हम बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा के लिए IBPS PO result 2020 अक्टूबर के अंतिम सप्ताह है या नवम्बर के शुरू में जारी होगा, जिसके बाद आपके पास ज्यादा समय नहीं होगा ऐसे में आपको प्रीलिम्स परीक्षा में अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करना चाहिए और अगर आप सफल हो रहे हैं  तो आपको आगे की प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. हम उम्मीदवारों की मदद के लिए   IBPS PO Mains Preparation strategy और टिप्स ले कर आये हैं.


उम्मीदवार Exam में अपनी performance को check करने के लिए निम्न Articles की मदद ले सकते हैं – 



IBPS PO Mains Preparation Strategy To Score Maximum

Do not wait any longer!!

यदि आप परीक्षा के नोटिस के स्थगित होने का इंतजार कर रहे हैं, या IBPS PO mains की तैयारी के लिए  IBPS PO mains admit card 2020 और प्रीलिम्स रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए कि एडमिट कार्ड आने के बाद या रिजल्ट जारी होने के बाद ज्यादा समय नहीं होगा . जैसे कि आप सभी जानते हैं कि मेंस परीक्षा में सफल होना इतना आसान नहीं है, ऐसे में बढ़ते कम्पटीशन के बीच आपको अपनी प्रिपरेशन पूरी रखनी चाहिए. अगर आप सफल नही भी होते हैं तो वह प्रिपरेशन आगे के bank exam के लिए मददगार होगी. 

अपने प्रिपरेशन का विश्लेषण करने के लिए IBPS PO Main mock test से प्रैक्टिस करें.

यह कदम आपको यह समझने में मदद करेगा कि आपकी प्रिपरेशन का स्तर क्या है और कहाँ सुधार करने की आवश्यकता है और फिर आप उसी के अनुसार अपनी तैयारी की योजना बना सकते हैं.

रोज़ाना करें करंट अफेयर्स की तैयारी  

यह कहे बिना जाता है कि किसी भी बैंक भर्ती परीक्षा को क्रैक करने के लिए आपको पिछले 4 से 5 महीनों के वर्तमान मामलों यानी current affairs  का अध्ययन करने की आवश्यकता है. वास्तव में स्थैतिक(static ) और बैंकिंग जागरूकता(banking awareness) प्रश्न आमतौर पर इन्ही कुछ महीनों की खबरों से सम्बंधित होते हैं. 

Puzzles और Seating Arrangement व data interpretation का अभ्यास अधिक से अधिक करें –

रीजनिंग में अच्छा स्कोर करने के लिए आवश्यक है कि आप अधिक से अधिक पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के प्रश्नों का अभ्यास करें. क्योंकि मेंस परीक्षा में  5 से 6 सेट  पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के हो सकते हैं. ऐसे ही क्वांट सेक्शन में आपको सबसे अधिक data interpretation and analysis का अभ्यास करना चाहिए, यह निश्चित तौर में बेहतर स्कोर करने में मदद करेगा. 


दैनिक रूप से प्रैक्टिस करें –

अभ्यास सफलता की कुंजी है, आपको दैनिक रूप से प्रैक्टिस की आदत डालनी चाहिए और कोशिश करना चाहिए कि एक भी दिन miss न हो. आज कल के competitive exam को क्रैक करने के लिए सबसे जरुरी है अभ्यास तभी आप स्पीड और एक्यूरेसी के साथ अधिक से अधिक प्रश्नों का प्रयास कर पाएंगे. 

IBPS PO Mains  Previous Years’ Papers का अभ्यास करें  

पिछले वर्षों के पेपर आपको परीक्षा स्तर और परीक्षा  पैटर्न को समझने में मदद करेंगे. जिसकी जाँच आप bankersadda.com के प्रैक्टिस सेट सेक्शन में जा सकते हैं. इसके साथ ही आप हमारे साथ बने रहें हम आपको स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध करा कराएँगे. 

IBPS PO Previous Years Papers : गत वर्ष प्रश्न पत्र अभी डाउनलोड करें

Make your own study plan : अपनी खुद की अध्ययन योजना बनाएं

दूसरों की सुनी-सुनाई बातों के साथ न जाएं, हमेशा अपनी अध्ययन योजना के अनुसार अपनी तैयारी और अभ्यास पर भरोसा रखें. प्रत्येक व्यक्ति की अपनी क्षमता और पढ़ने का ढंग होता है. आप दूसरों की स्ट्रेटेजी और स्टडी प्लान से मार्गदर्शन ले सकते हैं पर आपको खुद अपनी प्रिपरेशन अपनी क्षमता और  अपनी तैयारी के अनुसार बनानी चाहिए, तभी आप सफल हो पाएंगे. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *