IBPS PO 2020 Recruitment (Supplementary) Window Reopened till 11 November, Check IBPS New Rules to Apply
IBPS PO 2020 Recruitment (Supplementary) Window Reopened: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 24 अक्टूबर 2020 को आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) / IBPS Probationary Officer (PO) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो (registration Window) को फिर से खोलने के लिए 28 अक्टूबर से 11 नवंबर 2020 तक की घोषणा की है। IBPS (आईबीपीएस), अब आईबीपीएस पीओ के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा (Online Prelims exams for IBPS PO) का एक additional cycle आयोजित करेगा।
IBPS PO Apply Online 2020 Link Re-opened: 11 नवम्बर से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
IBPS इस fresh registration cycle के लिए PO Online Prelims Exam ( पीओ ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा ) को 5 और 6 जनवरी 2020 को आयोजित करेगा।
आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन पंजीकरण 28 अक्टूबर से फिर से खोला जाना (IBPS PO Online Registration to reopen from 28th October)
इस वर्ष कोरोना के चलते विभिन्न विश्वविद्यालयों ने रिजल्ट जारी करने में देरी की है, जिस वजह से बहुत से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे, पर अब बहुत से विश्वविद्यालयों ने रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में IBPS ने सभी उम्मीदवारों को एक नया अवसर दिया है, उम्मीदवार एक बार फिर से IBPS PO 2020 Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है, जो इस वर्ष ग्रेजुएट हो रहे हैं. यानी, जो अपने अंतिम डिग्री परिणाम (final degree result) में देरी के कारण आवेदन नहीं कर सकते थे, अब आवेदन कर सकते हैं। यदि वे शैक्षिक योग्यता के मामले में नई पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, तो आईबीपीएस पीओ 2020 भर्ती के लिए 28 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वे सभी जिन्होंने CRP- PO/MT-X के लिए registration window के दौरान 05.08.20 से 26.08.20 तक सफलतापूर्वक आवेदन किया था और उन्हें अक्टूबर 2020 मे ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया गया था, उन्हें अब फिर से आवेदन नहीं करना होगा। (All those who had applied successfully during the registration window for CRP- PO/MT-X from 05.08.20 to 26.08.20 and were called for the Online Preliminary Examination in October 2020 for a particular post should NOT apply for that post.)
Check here official notice-
Activity |
Date |
On-line registration including Edit/Modification of |
28.10.2020 to 11.11.2020 |
Call Letter download |
10 days before the exams |
Online Examination – Preliminary |
5th & 6th January 2021 |
New Eligibility Criteria for IBPS PO 2020
IBPS PO registration reopen के मामले में जारी किये गये इस नए नोटिस में, IBPS ने educational eligibility criteria (शैक्षणिक योग्यता मापदंड) में एक नया बदलाव किया है, जिसमें कहा गया है : “as on date” वे सभी जिन छात्रों ने लॉक डाउन के बाद अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है, वे IBPS PO के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहाँ देखें: Check what official notification says-
“The last date of eligibility, in terms of educational qualifications is changed to 01.11.2020. For other terms and conditions, candidates are requested to refer the Detailed Advertisement of CRP-PO/MT-X dated 04.08.2020. Revised Vacancies as received upto 26.10.2020 have been updated in the detailed advertisement on IBPS authorised website.
Before registering online, candidates are advised to read the detailed notification dated 04.08.2020 and follow the instructions mentioned therein.”
IBPS PO 2020 Vacancies Increased (IBPS PO 2020 में रिक्तियों में बढ़ोत्तरी)
IBPS ने वैकेंसियों में बढ़ोत्तरी के बारे में ज़िक्र करते हुए कहा है : – ‘Revised Vacancies as received upto 26.10.2020 have been updated in the detailed advertisement’. That means the updated vacancies will be published soon on official site.
Frequently Asked Questions
Q. Has IBPS is re-opening online application for PO As well? / क्या IBPS, पीओ पद के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर रहा है?
Ans. Yes, the registration window will reopen from 28 October 2020.
Q. When will IBPS re-open the online application process for IBPS PO? / IBPS कब से IBPS PO के ऑनलाइन आवेदन की आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा?
Ans. 28.10.2020
Q. What is the last date to apply for IBPS PO? / IBPS PO के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. 11.11.2020