Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक...

IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक (11) 9 October , 2020 : Puzzle, Input-output और Blood Relation questions in Hindi

IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक (11) 9 October , 2020 : Puzzle, Input-output और Blood Relation questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS RRB Mains 2020 परीक्षा के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर atempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 


आज  9 October2020, की क्विज़ Puzzle, Input-output और Blood-Relation questions  पर आधारित है…

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 
आठ मित्र एक वर्गाकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर इस प्रकार बैठे हैं ताकि उनमें से चार व्यक्ति चार कोनों में बैठे हैं जबकि चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं। वे सभी अंदर की ओर उन्मुख हैं। उनमें से प्रत्येक की रूचि भिन्न-भिन्न है। सिंगिंग पसंद करने वाला व्यक्ति A के विपरीत बैठा है। ट्रेवलिंग पसंद करने वाला व्यक्ति चारों कोनों में से किसी भी कोने पर नहीं बैठा है। D और B के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। F, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, A, जो कुकिंग पसंद करता है। पेंटिंग और गार्डनिंग पसंद करने वाले मित्र एक-दूसरे के विकर्णतः विपरीत बैठे हैं। E, F का निकटतम पड़ोसी नहीं है, F, जो रीडिंग पसंद करता है। G किसी भी कोने पर नहीं बैठा है और D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। G, C का निकटतम पड़ोसी नहीं है। H, B के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। C पेंटिंग पसंद नहीं करता है। डांसिंग पसंद करने वाला व्यक्ति, A और H का निकटतम पड़ोसी नहीं है। F मेज़ की किसी एक भुजा के मध्य में बैठा है। कोई एक व्यक्ति राइटिंग पसंद करता है। H डांसिंग पसंद नहीं करता है। 
Q1. राइटिंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) B
(b) F
(c) सिंगिंग पसंद करने वाला व्यक्ति 
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्न में से कौन डांसिंग पसंद करता है? 
(a) E
(b) A
(c) B
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. निम्न में से H के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) F
(b) C के ठीक दाएं बैठा व्यक्ति 
(c) G
(d) रीडिंग पसंद करने वाला व्यक्ति 
(e) इनमें से कोई नहीं 
 Q4. निम्न में से G के विषय में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) C, G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है 
(b) G  राइटिंग पसंद करता है 
(c) D, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है 
(d) डांसिंग पसंद करने वाला व्यक्ति G का निकटतम पड़ोसी है 
(e) दोनों (b) और (d) 
Q5.  निम्न में से कौन गार्डनिंग पसंद करता है?
(a) F के ठीक दाएं बैठा व्यक्ति 
(b) A
(c) G
(d) B के विपरीत बैठा व्यक्ति 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (6-10): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट:  welcome 37 clever 24 19 rotate 61 student nearest 35 young 88
चरण I: 20 welcome 37 24 rotate 61 student nearest 35 young 88 clever
चरण II: 26 20 welcome 37 rotate 61 student 35 young 88 clever nearest
चरण III: 34 26 20 welcome 37 61 student young 88 clever nearest rotate
चरण IV: 38 34 26 20 welcome 61 young 88 clever nearest rotate student
चरण V: 62 38 34 26 20 young 88 clever nearest rotate student welcome
चरण VI: 90 62 38 34 26 20 clever nearest rotate student welcome young  
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 43 fighter 77 system 27 brave 32 operation 20 master 23 project
Q6. निम्न में से चरण IV में कौन सा तत्व दायें छोर से तीसरे तत्व के बाएं से चौथे स्थान पर है ? 
(a) 22
(b) master
(c) 77
(d) brave
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. निम्न में से चरण III में बाएं छोर से छठा तत्व कौन-सा है?
(a) 43
(b) Operation
(c) 32
(d) System
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. चरण V में बाएं छोर से चौथी संख्या और चरण II में बाएं छोर से तीसरी संख्या का योग कितना है?  
(a) 38
(b) 67
(c) 50
(d) 47
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. चरण III में बाएं छोर से पाँचवी संख्या के अंको (संख्या के भीतर) का गुणनफल कितना है?
(a) 64
(b) 50
(c) 49
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. निम्न में से चरण V में कौन सा तत्व दायें छोर से दसवें तत्व के दाएं से छठे स्थान पर है? 
(a) Fighter
(b) Brave
(c) 77
(d) 22
(e) इनमें से कोई नहीं 
Direction (11-13): दिए गए प्रश्नों में, प्रतीक चिह्न #, &, @, * , $, % और ©  नीचे दर्शाए गए अर्थ के आधार पर प्रयोग किए गए हैं। दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
A@B- A, B की संतान है।
A©B- A, B के अभिभावक है।
A%B- A, B के ससुर है।
A&B- A, B का ब्रदर-इन-लॉ है। 
A$B- A, B का भाई है।
A*B- A, B की पत्नी है। 
A#B- A, B की सिस्टर-इन-लॉ है। 
Q11. यदि व्यंजक  ‘P©Q$R@T#U, U@X©P’ सत्य है, तो Q, X से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) पुत्री
(c) दामाद
(d) ग्रैंडसन
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. यदि व्यंजक ‘A%D*E@F©K$H’ सत्य है, तो निम्न में से कौन H की सिस्टर-इन-लॉ है?
(a) E
(b) D
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q13. यदि व्यंजक ‘G&M*N@P©K*L’, ‘G$N’ सत्य है, तो निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(a) N, K की बहन है 
(b) G, P का पुत्र है 
(c) L, P की पुत्रवधू है 
(d) K, N का भाई है 
(e) कोई सत्य नहीं है 
Q14. शब्द ‘RESTRICTIONS’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म है, जिनमें से प्रत्येक के मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं, जितने कि उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं? 
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक 
Q15. शब्द ‘SMARTPHONE’  के पहले, पांचवें, छठे और आठवें वर्ण के केवल एक ही बार प्रयोग करने से कितने शब्द बनाएं जा सकते हैं? 
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन 
(e) तीन से अधिक 
SOLUTIONS:

IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक (11) 9 October , 2020 : Puzzle, Input-output और Blood Relation questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक (11) 9 October , 2020 : Puzzle, Input-output और Blood Relation questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

                               9 October, 2020 रीजनिंग क्विज के लिए PDF link 

FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE 

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:

    If you are preparing for IBPS RRB Prelims Exam, then you can also check out a video for Reasoning below:

     

    IBPS RRB Mains रीजनिंग मिनी मॉक (11) 9 October , 2020 : Puzzle, Input-output और Blood Relation questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *